Explore

Search

July 20, 2025 8:47 pm

जिला पुलिस KCG साप्ताहिक कार्यवाही विवरण (दिनांक 16 जून से 22 जून 2025)

जिले में पुलिस द्वारा 16 से 22 जून तक की गई साप्ताहिक कार्रवाई में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रभावी कदम उठाए गए।

आबकारी एक्ट के तहत 36(च) के 22, 36(C) के 13, 34(1)(ब) के 6 व 34(2) के 3 प्रकरणों में कुल 32 लीटर अवैध शराब जब्त की गई और 44 आरोपियों पर कार्रवाई की गई।

NDPS एक्ट के तहत थाना खैरागढ़ में 1 प्रकरण दर्ज कर 11.996 किलो गांजा, एक मोटरसाइकिल समेत कुल 2.60 लाख रुपये का मशरूका जब्त किया गया और 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में BNSS की धारा 170/126 व 135(3) के तहत 18 प्रकरणों में 27 लोगों तथा धारा 126 व 135(3) के 22 प्रकरणों में 37 लोगों पर कार्रवाई की गई।

ऑपरेशन तलाश अभियान के तहत 1 से 22 जून के बीच कुल 46 गुम इंसानों को दस्तयाब किया गया।

यातायात नियम उल्लंघन पर MV एक्ट के तहत कुल 200 प्रकरण दर्ज किए गए, जिनमें 5 शराब पीकर वाहन चलाने और 2 मालवाहनों में यात्री परिवहन के थे। कुल ₹68,000 समन शुल्क वसूला गया।

थाना दिवस का आयोजन 19 जून, गुरुवार को जिले के सभी थानों और चौकियों में किया गया, जिसमें आमजन से संवाद कर उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया गया।

@kcgnews
Author: @kcgnews

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
मतदान सर्वेक्षण
3
Default choosing

Did you like our plugin?