Explore

Search

April 30, 2025 2:14 am

होली पर अपने घरेलू जीवों को सुरक्षित रखी – कोरबा

कोरबा में होली के दौरान बेजुबान जानवरों की सुरक्षा के लिए अभियान शुरू

होली के त्योहार में लोगों के उत्साह और रंगों के बीच, कोरबा में एक अनोखा अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान का उद्देश्य होली के दौरान बेजुबान जानवरों की सुरक्षा करना है। प्रेम सोनी नामक एक सामाजिक कार्यकर्ता ने इस अभियान की शुरुआत की है, जिसमें उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे होली के दौरान जानवरों पर रंग न लगाएं।

इस अभियान के तहत, प्रेम सोनी और उनकी टीम ने कोरबा में पोस्टर लगाए हैं, जिसमें लोगों को जानवरों की सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया है। प्रेम सोनी ने बताया कि होली के दौरान लोग अक्सर जानवरों पर रंग लगा देते हैं, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है। इसके अलावा, कुछ रंगों में कैमिकल होते हैं, जो जानवरों की त्वचा पर रिएक्शन कर सकते हैं।

प्रेम सोनी ने बताया कि यह अभियान सिर्फ होली के दौरान ही नहीं, बल्कि पूरे साल चलेगा। उनकी टीम जानवरों की सुरक्षा और उनके अधिकारों के लिए काम करेगी। प्रेम सोनी की टीम में शांतनु मिश्रा, कृष्णकांत यादव, मनीष श्रीवास, धीरज श्रीवास, हिमांशु पाटकर, जय मिश्रा, राहुल महंत, सनी यादव, साहिल साहू, लक्ष्मण देवांगन, पलक निर्मलकर और रिया राठौर शामिल हैं।

इस अभियान के माध्यम से, प्रेम सोनी और उनकी टीम लोगों को जानवरों के प्रति सहानुभूति और करुणा की भावना को बढ़ावा देना चाहते हैं। वे लोगों से अपील करते हैं कि वे होली के दौरान जानवरों की सुरक्षा का ध्यान रखें और उन्हें रंग से बचाएं

हेल्पलाइन नंबर ~ 9343542511

@kcgnews
Author: @kcgnews

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
मतदान सर्वेक्षण
2
Default choosing

Did you like our plugin?