Explore

Search

April 30, 2025 2:21 am

खैरागढ़ :राज्यपाल श्री रमेन डेका ने मनोहर गौशाला में की पूजा अर्चना

  • खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में आज गौ सेवा रत्न अलंकरण महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें प्रदेश के राज्यपाल श्री रमेन डेका ने विशेष रूप से उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। राज्यपाल ने मनोहर गौशाला में पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की और गौ माता की आराधना में भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत मनोहर गौशाला के संस्थापक पदम डाकलिया द्वारा गौशाला की विस्तृत जानकारी साझा करने से हुई, जिसमें गौशाला की स्थापना, उद्देश्य और वहां की गतिविधियों के बारे में बताया गया। इसके पश्चात राज्यपाल श्री रमेन डेका ने मंदिर में गौ आरती में हिस्सा लिया और गौ माता की पूजा की। उन्होंने इस अवसर पर गौ सेवा के महत्व पर भी अपने विचार रखे और गौ रक्षा और संवर्धन की दिशा में निरंतर प्रयास करने का आह्वान किया।

पूजा-अर्चना और आरती के पश्चात, राज्यपाल ने गौशाला परिसर का भ्रमण किया और गौवंश की देखरेख और सेवा के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि गौ सेवा न केवल हमारी संस्कृति का हिस्सा है, बल्कि यह पर्यावरण और ग्रामीण जीवन के संतुलन को बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

इस अवसर पर गौशाला प्रबंधन, स्थानीय गणमान्य व्यक्ति और ग्रामीणजन भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। सभी ने राज्यपाल के साथ गौ सेवा की महत्ता पर चर्चा की और इस पवित्र अवसर को सफल बनाने के लिए मिलकर प्रयास किए। इस दौरान कलेक्टर श्री चन्द्रकांत वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे |

@kcgnews
Author: @kcgnews

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
मतदान सर्वेक्षण
2
Default choosing

Did you like our plugin?