Explore

Search

April 30, 2025 1:37 am

नगर पंचायत धमधा में अध्यक्ष पद की दावेदारी में आम जनता की पसंद बनकर उभर रही नगर की ही बेटी और बहू उन्नति आरुणी दानी

नगर पंचायत धमधा का अध्यक्ष पद सामान्य महिला होते ही जहां १ और अनेकों दावेदारों ने अपने अपने आपको अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार घोषित कर लिया है वही धमधा नगर में एक ऐसा युवा चेहरा का नाम उभर कर जनता ले रही है जिसे आम जानता अपने अध्यक्ष के रूप में देख रही है वर्तमान में भाजपा की सक्रिय सदस्य है व इनके पति पूर्व में पार्षद रहे श्री आरुणी दानी रहे है जो २० साल के लगातार अध्यक्ष पद पर आसीन परिवार को मात देकर वार्ड क्र ३ से पार्षद निर्वाचित हुए थे व भाजपा युवा मोर्चा में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व राजनंदगांव जिला के सहप्रभारी है पूर्व में धमधा भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष रहे है इन्हें १५ साल के कार्यो का अनुभव समस्त शेत्रवासियों को मिलेगा पूरे नगर में इनके पक्ष में माहौल बना हुआ है हर की ज़ुबान पर उन्नति आरुणी दानी के लिए पार्टी के प्रति लगन निष्ठा व सेवा भावना की चर्चा सुनने को मिल रही है वही इनका ससुराल व इनका मायका धमधा नगर में ही है इनके पिता श्री पप्पू संजीव अग्रवाल नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी है व इनके चाचा डॉक्टर संदीप अग्रवाल सिप्पू लगातार ३० वर्षों से नगर की जानता का इलाज सेवा भाव से करने में जुटे है उन्नति आरुणी दानी के उल्लेखनीय कार्यो के चलते आज पूरे नगर में तेजी से लोकप्रिय चेहरा बनी हुई है इन्होंने भाजपा में अध्यक्ष पद की दावेदारी करते कहा की भाजपा की निष्ठावान कार्यकर्ता हूँ और पार्टी अगर सेवा का अवसर प्रदान करती है तो धमधा नगर की जनता का सेवक बनकर भाजपा के मूलमंत्र सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास को अन्त्योदय तक लेजाने की हर संभव प्रयास करेंगे

@kcgnews
Author: @kcgnews

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
मतदान सर्वेक्षण
2
Default choosing

Did you like our plugin?