खैरागढ़। स्मार्ट मीटर और बदले नियमों की आड़ में भाजपा सरकार ने जनता पर बिजली बिल के नाम पर 440 वोल्ट का झटका दे डाला है। प्रदेशभर में उपभोक्ता दो से चार गुना तक बढ़े हुए बिलों से हलकान हैं। लोगों का कहना है कि बिल आधा करने का वादा अब दोगुना बोझ बनकर सिर पर टूट पड़ा है।
विधायक प्रतिनिधि एवं केसीजी जिला कांग्रेस कमेटी में अध्यक्ष पद की प्रबल दावेदार मनराखन देवांगन ने तीखे शब्दों में सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में बिजली बिलों की भारी वृद्धि से आम जनता के होश उड़ गए हैं। पिछले दो महीनों से उपभोक्ताओं को हजारों रुपए तक के बिल थमाए जा रहे हैं, जिससे जनता में भारी आक्रोश और असंतोष है।
देवांगन ने कहा कि कांग्रेस सरकार की ‘बिजली बिल हाफ योजना’ के तहत 400 यूनिट तक आधा बिल देना होता था, जिससे लाखों परिवारों को राहत मिली थी। लेकिन भाजपा सरकार ने उस राहत को ‘कटौती’ में बदल दिया है — अब केवल 100 यूनिट तक की छूट दी जा रही है, वह भी दिखावे के लिए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा भाजपा सरकार ने जनता की जेब में आग लगा दी है। 101 यूनिट खपत होते ही पूरा बिल वसूल लिया जा रहा है। यह राहत नहीं, जनता के साथ सीधा धोखा है। देवांगन ने कहा कि पिछले दो माह से बिजली बिलों की मार से प्रदेश की जनता परेशान है, लेकिन सरकार न सुन रही है, न देख रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने कांग्रेस की राहत देने वाली योजना खत्म कर दी और अब लोगों को कर्ज और चिंता के अंधेरे में धकेल दिया है।
उन्होंने कहा कि यह सरकार जनता की नहीं कंपनियों की सुन रही है। बिजली के नाम पर जो हो रहा है वह लूट का नया मॉडल है। जनता अब सब समझ चुकी है और आने वाले दिनों में इस करंट वाली सरकार को जवाब जरूर देगी।
टीम के सदस्य



लेटेस्ट न्यूज़
भारी भरकम बिजली बिल से जनता त्रस्त, भाजपा सरकार ने दिया 440 वोल्ट का झटका!
October 17, 2025
9:23 pm
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष का धमधा नगर प्रथम आगमन पर एतिहासिक स्वागत
October 9, 2025
7:52 pm
तितुरडीह बस्ती में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन
October 1, 2025
12:19 pm
जन सेवा सेंटर में अवैध वसूली का आरोप, संचालक ने दी शिकायत
September 30, 2025
9:11 pm

सोना चांदी की कीमत

भारी भरकम बिजली बिल से जनता त्रस्त, भाजपा सरकार ने दिया 440 वोल्ट का झटका!
