Explore

Search

November 10, 2025 12:09 pm

रानी रश्मि देवी शासकीय महाविद्यालय Khairagarh में ड्रेस कोड लागू करने ज्ञापन दिए

Khairagarh

रानी रश्मि देवी शासकीय महाविद्यालय Khairagarh में लगभग 2 से 3000 छात्र छात्रा अध्यनरत है और इस महाविद्यालय में लगभग 3 से 4000 छात्र छात्राएं नियमित महाविद्यालय शिक्षा अध्ययन करने हेतु गांव शहर से आते हैं किंतु कुछ छात्र-छात्राएं अपने घर से निकलकर महाविद्यालय अवश्य आते हैं.

रानी रश्मि देवी शासकीय महाविद्यालय Khairagarh

किंतु महाविद्यालय ना जाकर कहीं अन्य स्थान में घूमते-फिरते पाए जाते हैं आम लोगों द्वारा ऐसे कई छात्र छात्राओं को अन्य जगहों पर घूमते देखा करते हैं और कई जगह सुनसान इलाकों में बैठकर बात किया करते रहते हैं जिसके कारण महाविद्यालय का नाम खराब होता है और अभी हाल ही में कुछ ही दूर लॉज में पुलिस प्रशासन के द्वारा छापा मारे गए हैं जिसमें 5 से 6 जोड़े लाज में संदिग्ध अवस्था में पकड़े गए हैं और Khairagarh जिले के कई ऐसे कॉलेज है जहां ड्रेस कोड लागू है हम इसी कारण यहां के प्रिंसिपल को ज्ञापन दिए हैं.

Khairagarh में जल्द से जल्द ड्रेस को लागू किया जाए

छुईखदान महाविद्यालय, डोंगरगढ़ महाविद्यालय एवं घुमका महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए ड्रेस कोड लागू है ड्रेस कोड लागू होने से कॉलेज का नाम खराब होने से बच जाएंगे क्योंकि जैसे अगर ड्रेस कोड लागू होते हैं तो आसपास के छात्र-छात्रा है कहीं भी शांत इलाका में सुनसान इलाका में जाने से बचेंगे और ऐसे जगह पर मिलने से 10 बार सोचेंगे जिस कारण कॉलेज के नाम खराब होने से बच जाएगा.

Khairagarh

हम यह भी कर सकते हैं कि हमारी संगीत का नगरी और कॉलेज का कॉलेज का नाम का मान सम्मान पूरे अन्य जिले में है लेकिन यहां कॉलेज के थोड़े जून में आसपास में कई ऐसी नमी लॉज है जहां प्रेमी मजनू प्रेमी जोड़े जो कॉलेज के नाम से अपने घरों से पढ़ने के लिए निकलते हैं कि हम कॉलेज जा रहे हैं और इस समय में निकलते हैं जिस समय कॉलेज का टाइमिंग रहता है और कॉलेज ना पहुंच कर वह बड़ी आसानी से लाज में पहुंच जाते हैं.

बच्चे तो कॉलेज में पढ़ने के लिए जा रहे हैं लेकिन

माता-पिता के गुमराह करते हैं माता-पिता तो यही सोचते हैं कि मेरे बच्चे तो कॉलेज में पढ़ने के लिए जा रहे हैं लेकिन बच्चे कॉलेज नहीं जाते हैं या सुनसान इलाका और ऐसे लाज ढूंढते हैं जहां वहां अपना जहां वह इस लड़ा सके आपको बता दे की खेड़ा के जो चार से पांच जो लॉज है आप मतलब जो छात्र-छात्राओं के माता-पिता है हम उनसे विनती करते हैं कि आप भी अपने बच्चों का बच्चों पर थोड़ा ध्यान जरूर दें और उसके आने-जाने पर थोड़ा ध्यान जरूर रखेंयहां के जो चुनिंदा जो चार से पांच जो लॉज है Khairagarh में Khairagarh जिले में वहां आप देख सकते हैं आंखों देखा हाल की जो कॉलेज ही स्टूडेंट जो रहते हैं.

जो कॉलेज पढ़ने के लिए जो निकालते हैं वह वहां सुबह से लेकर रात तक शाम तक कॉलेज टाइमिंग तक वह लाइन लगाए रहते हैं होटल में यहां तक तो ऐसा है कि यहां चार से पांच कॉलेज होने के कारण पास पास के जो गांव के लोग जो होटल में पहुंचते हैं कई बार तो ऐसा देखा जाता है कि होटल का लास्ट पूरा बुक हो जाता है और प्रेमी जोड़े बाहर अपने जाने का रूम में जाने का वेट करते रहते हैं जिस कारण कॉलेज का नाम प्रदुमिल हो रहा है और यह प्रेमी जोड़े एस्कॉर्ट पहनकर अपने कॉलेज में एक लटकाए हुए होटल के बाहर खड़े रहते हैं जिसे लोग उनके हवाओं से पहचान लेते हैं.

कॉलेज के बच्चे जो पढ़ने के लिए आते हैं वह पढ़ने के लिए नहीं आते

और उसके बाद सीधे तौर पर रहते हैं कि इस कॉलेज के बच्चे जो पढ़ने के लिए आते हैं वह पढ़ने के लिए नहीं आते वह तो टाइम पास कॉलेज का नाम खराब कर रहे हैं और कॉलेज कीकी जो मान सम्मान है उसको दो मिल कर रहे हैं इस कारण हम सभी कॉलेज का मान सम्मान को बनाए रखने के लिए ड्रेस कोड का लागू करने की बात कर रहे हैं.

ताकि जो आने वाली पीढ़ी है जो कॉलेज में एडमिशन लेंगे उन पर बुरा असर न पड़े और ऐसे जो ड्रेस कोड पहनने के बाद भी अगर कहीं जाते-जाते हैं तो उन्हें चुनौती किया जाएगा और उन्हें कॉलेज से कॉलेज से सस्पेंड करने के लिए हम अपने छात्र संगठन की ओर से उन पर कुछ कार्रवाई करने के लिए बात कर सकेंगे जिससे लोग ऐसे सुनसा नहीं रखा जाने में बचेंगे.

जिसके कारण अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई Khairagarh की ओर से रानी रश्मि देवी शासकीय महाविद्यालय Khairagarh में सभी नियमित अध्ययन छात्राओं के लिए ड्रेस कोड लागू किए जाने हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किए गए हैं.

@kcgnews
Author: @kcgnews

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
मतदान सर्वेक्षण
3
Default choosing

Did you like our plugin?