Explore

Search

April 30, 2025 2:57 am

अस्मिता जूडो सिटी लीग में टीम हियाल मार्शल आर्ट्स क्लब के खिलाड़ियों ने जीते 10 पदक

छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के तत्वाधान में जिला जूड़ो संघ एवं आंध्रा एसोसिएशन द्वारा एक दिवसीय अस्मिता जूडो सिटी लीग प्रतियोगिता का आयोजन 29 मार्च को देवेन्द्र नगर स्थित बालाजी विद्या मंदिर में आयोजित किया गया।

इस प्रतियोगिता में टीम हियाल मार्शल आर्ट्स क्लब की 12 बालिका खिलाड़ियों ने अलग अलग भार वर्ग आयु वर्ग में भाग लेकर अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर 1 स्वर्ण, 3 रजत व 6 कांस्य पदक सहित 10 पदक प्राप्त किए।
स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी विद्या दीप, रजत पदक खिलाड़ी
अर्चना दीप ,संजना कनोजिया,दीप्ति साहू, काँस्य पदक चंचल यादव, भावना नाग, हर्षा सेन, आकांक्षा ध्रुव, ध्रुवीचौबे ,अन्नू देवी कंवर, वही दामिनी ध्रुव, एशिनि वर्मा।

अस्मिता जूडो सिटी लीग के आयोजन सचिव जूडो ब्लेक बेल्ट एवँ राष्ट्रीय खिलाड़ी सूरज कुमार वर्मा थे जिनके कुशल निर्देशन और बालाजी विद्या मन्दिर के सहयोग से प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। समापन एवँ पुरुस्कार वितरण समारोह रायपुर उत्तर के विधायक पुरन्दर मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता आंध्रा एसोसिएशन के अध्यक्ष जी स्वामी ने की। विशेष अतिथि के रूप में सेजस माना की प्राचार्य सरोज यादव, आंध्रा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष टी श्रीनिवास रेड्डी, कार्यकारिणी सदस्य एल रूबेश राव, अमित नायडू, एम श्रीनिवासन, प्रदेश जूडो संघ के संयुक्त सचिव अनीस मेमन, अंतरराष्ट्रीय रेफ़री पी किशोर, जूडो NIS कोच जगदीश चौधरी, समस्त खिलाड़ी पालक आदि उपस्थित थे।

इस किस उपलब्धि के लिए काली माता वार्ड की पार्षद साधना प्रमोद साहू जी पूर्व महात्मा गांधी वार्ड पार्षद प्रमोद साहू जी ने खिलाड़ियों को बधाई दी आदिशक्ति नारी उन्नयन फाउंडेशन की संस्थापिका अंजना वर्मा जी प्रदेश कार्य समिति सदस्य भा.ज.यु मो. अनु देवी कंवर जी,टीम हियाल मार्शल आर्ट्स क्लब विशाल हियाल सीनियर खिलाड़ी रोशन नेताम , यश राय , उधम बघेल क्लब के समस्त खेल प्रेमियों ने बधाई शुभकामनाएं दी।

@kcgnews
Author: @kcgnews

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
मतदान सर्वेक्षण
2
Default choosing

Did you like our plugin?