खैरागढ़ – रविवार सुबह कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन के अगुवाई में कांग्रेस के प्रतिनिधि मण्डल व विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन की अगुवाई मे लगातार वार्ड वासियों की शिकायत पर शहर के वीआईपी वार्ड राज फैमिली के मुक्तिधाम का निरीक्षण किया गया था तथा मुक्तिधाम में पसरे गंदगी कचरा वह कटीले झाड़ियां सहित प्रतीक्षालय में व्याप्त गंदगी को देखकर मौके पर फोन लगाकर नगर पालिका के स्वच्छता निरीक्षक टोडर सिंह को बुलाकर सच्चाई दिखाया गया तथा विधायक प्रतिनिधि देवांगन ने जमकर फटकार लगाया था तथा जल्द सरकारी व्यवस्था मुहैया कराकर साफ सफाई करने का निर्देश दिया गया था.
सोमवार सुबह प्रभारी नगर पालिका अधिकारी कमल नारायण जंघेल ने स्वयं मुक्तिधाम पहुंचकर मौका निरीक्षण किया और तत्काल सफाई व्यवस्था के लिए नगर पालिका के मजदूरों को काम में लगाया मुक्तिधाम की बदहाल स्थिति को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की है। सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए। नगर पालिका के मजदूरों को तुरंत काम पर लगाया गया.
मंगलवार सुबह कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल की मुक्तिधाम में पहुंचकर मौके पर हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया. विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने कहा मुक्तिधाम में सफाई का काम शुरू हो गया है। लंबे समय से यहां सफाई न होने के कारण मुक्तिधाम की स्थिति काफी खराब हो गई थी। शिकायत के बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सफाई कर्मचारियों को मौके पर भेजा। जेसीबी मशीनों की मदद से कटीले झाड़ियों को हटाया जा रहा है।मुक्तिधाम में नगर पालिका द्वारा तत्परता से सफाई करवाने पर जिला प्रशासन व नगरपालिका प्रशासन का आभार व्यक्त किया.
इस अवसर पर मनराखन देवांगन, नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, अरुण भारद्वाज, रविंदर सिंह गहरवार, महेश यादव, भारत चंद्राकर, सूर्यकांत यादव, पूरन सारथी सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद थे.