अस्मिता जूडो सिटी लीग में टीम हियाल मार्शल आर्ट्स क्लब के खिलाड़ियों ने जीते 10 पदक

छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के तत्वाधान में जिला जूड़ो संघ एवं आंध्रा एसोसिएशन द्वारा एक दिवसीय अस्मिता जूडो सिटी लीग प्रतियोगिता का आयोजन 29 मार्च को देवेन्द्र नगर स्थित बालाजी विद्या मंदिर में आयोजित किया गया।

इस प्रतियोगिता में टीम हियाल मार्शल आर्ट्स क्लब की 12 बालिका खिलाड़ियों ने अलग अलग भार वर्ग आयु वर्ग में भाग लेकर अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर 1 स्वर्ण, 3 रजत व 6 कांस्य पदक सहित 10 पदक प्राप्त किए।
स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी विद्या दीप, रजत पदक खिलाड़ी
अर्चना दीप ,संजना कनोजिया,दीप्ति साहू, काँस्य पदक चंचल यादव, भावना नाग, हर्षा सेन, आकांक्षा ध्रुव, ध्रुवीचौबे ,अन्नू देवी कंवर, वही दामिनी ध्रुव, एशिनि वर्मा।

अस्मिता जूडो सिटी लीग के आयोजन सचिव जूडो ब्लेक बेल्ट एवँ राष्ट्रीय खिलाड़ी सूरज कुमार वर्मा थे जिनके कुशल निर्देशन और बालाजी विद्या मन्दिर के सहयोग से प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। समापन एवँ पुरुस्कार वितरण समारोह रायपुर उत्तर के विधायक पुरन्दर मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता आंध्रा एसोसिएशन के अध्यक्ष जी स्वामी ने की। विशेष अतिथि के रूप में सेजस माना की प्राचार्य सरोज यादव, आंध्रा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष टी श्रीनिवास रेड्डी, कार्यकारिणी सदस्य एल रूबेश राव, अमित नायडू, एम श्रीनिवासन, प्रदेश जूडो संघ के संयुक्त सचिव अनीस मेमन, अंतरराष्ट्रीय रेफ़री पी किशोर, जूडो NIS कोच जगदीश चौधरी, समस्त खिलाड़ी पालक आदि उपस्थित थे।

इस किस उपलब्धि के लिए काली माता वार्ड की पार्षद साधना प्रमोद साहू जी पूर्व महात्मा गांधी वार्ड पार्षद प्रमोद साहू जी ने खिलाड़ियों को बधाई दी आदिशक्ति नारी उन्नयन फाउंडेशन की संस्थापिका अंजना वर्मा जी प्रदेश कार्य समिति सदस्य भा.ज.यु मो. अनु देवी कंवर जी,टीम हियाल मार्शल आर्ट्स क्लब विशाल हियाल सीनियर खिलाड़ी रोशन नेताम , यश राय , उधम बघेल क्लब के समस्त खेल प्रेमियों ने बधाई शुभकामनाएं दी।

राज्यपाल श्री रमेन डेका ने खैरागढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना की हितग्राही से की भेंट

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री रमेन डेका ने अपने दो दिवसीय खैरागढ़ दौरे के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभान्वित श्रीमती पूसई निषाद और उनकी बहू जानकी निषाद से मुलाकात की। उन्होंने उनके आवास का निरीक्षण किया और इस योजना के तहत उन्हें प्रदान किए गए घर की गुणवत्ता और सुविधाओं की जानकारी ली। श्रीमती पूसई निषाद ने राज्यपाल और प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस योजना ने उनके जीवन को बेहतर बनाया है और वे इसके लिए आभारी हैं।

माननीय राज्यपाल महोदय ने योजना के क्रियान्वयन की सराहना की और कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे सरकारी कार्यक्रम आम नागरिकों के जीवन में सुधार लाने के लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि ऐसे कार्यक्रमों का लाभ सही समय पर सभी पात्र लोगों को मिले।

तदोपरान्त राज्यपाल श्री रमेन डेका ने श्रद्धा साईं महिला स्वालंबन केंद्र समिति की सदस्यों से मुलाकात की। इस समिति की अध्यक्ष श्रीमती त्रिवेणी पटेल ने राज्यपाल को केंद्र की गतिविधियों और महिलाओं के स्वालंबन में इसकी भूमिका के बारे में जानकारी दी। राज्यपाल ने महिला स्व सहायता समूह के कार्यों की सराहना की और उन्हें आत्मनिर्भरता की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए प्रोत्साहित किया।

इस मुलाकात के उपरांत राज्यपाल ने समिति की सभी महिलाओं से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की और उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना। कार्यक्रम के अंत में राज्यपाल ने समिति की सदस्यों के साथ एक ग्रुप फोटो भी खिंचवाई, जिससे उनकी उपस्थिति की स्मृति सुरक्षित हो सके। राज्यपाल ने महिलाओं के स्वालंबन को बढ़ावा देने और प्रधानमंत्री आवास योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रशासन और संबंधित अधिकारियों की प्रशंसा की। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव डॉ. सीआर प्रसन्ना, दुर्ग संभाग आयुक्त श्री सत्यनारायण राठौर, राजनांदगांव रेंज आईजी श्री दीपक झा, कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा और पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

खैरागढ़ :राज्यपाल श्री रमेन डेका ने मनोहर गौशाला में की पूजा अर्चना

  • खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में आज गौ सेवा रत्न अलंकरण महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें प्रदेश के राज्यपाल श्री रमेन डेका ने विशेष रूप से उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। राज्यपाल ने मनोहर गौशाला में पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की और गौ माता की आराधना में भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत मनोहर गौशाला के संस्थापक पदम डाकलिया द्वारा गौशाला की विस्तृत जानकारी साझा करने से हुई, जिसमें गौशाला की स्थापना, उद्देश्य और वहां की गतिविधियों के बारे में बताया गया। इसके पश्चात राज्यपाल श्री रमेन डेका ने मंदिर में गौ आरती में हिस्सा लिया और गौ माता की पूजा की। उन्होंने इस अवसर पर गौ सेवा के महत्व पर भी अपने विचार रखे और गौ रक्षा और संवर्धन की दिशा में निरंतर प्रयास करने का आह्वान किया।

पूजा-अर्चना और आरती के पश्चात, राज्यपाल ने गौशाला परिसर का भ्रमण किया और गौवंश की देखरेख और सेवा के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि गौ सेवा न केवल हमारी संस्कृति का हिस्सा है, बल्कि यह पर्यावरण और ग्रामीण जीवन के संतुलन को बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

इस अवसर पर गौशाला प्रबंधन, स्थानीय गणमान्य व्यक्ति और ग्रामीणजन भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। सभी ने राज्यपाल के साथ गौ सेवा की महत्ता पर चर्चा की और इस पवित्र अवसर को सफल बनाने के लिए मिलकर प्रयास किए। इस दौरान कलेक्टर श्री चन्द्रकांत वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे |

समाज सेवा और जागरूकता की मिसाल: सात दिवसीय विशेष शिविर का प्रेरणादायक समापन

राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई, शासकीय पॉलीटेक्निक खैरागढ़ द्वारा ग्राम सण्डी में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन बड़े उत्साह और सफलता के साथ संपन्न हुआ। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य “डिजिटल साक्षरता के लिए युवा” और “मेरा युवा भारत के लिए युवा” था, जिसे विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों के माध्यम से सफलतापूर्वक पूरा किया गया। शिविर के प्रत्येक दिन की शुरुआत प्रभात फेरी रैली के साथ हुई, जिसमें नशा मुक्ति, स्वच्छता, मतदान जागरूकता, स्वास्थ्य, देशभक्ति, साइबर क्राइम और सामाजिक कुरीतियों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गाँववासियों को जागरूक किया गया। रैली के बाद स्वयंसेवकों ने नियमित रूप से व्यायाम कर दिन की सकारात्मक शुरुआत की और फिर विभिन्न सामाजिक कार्यों में जुट गए। इन कार्यों में स्कूल परिसर, मंदिर और तालाब की सफाई, दीवारों की पोताई, पेंटिंग, स्कूल की बॉर्डर पर ईंटों की कैरी, पौधारोपण और स्कूल के पीछे की सफाई जैसे कार्य शामिल थे। इन गतिविधियों ने न केवल शिविर स्थल को स्वच्छ और सुंदर बनाया, बल्कि स्वयंसेवकों में टीम वर्क और सामूहिक प्रयास की भावना भी विकसित की।
शिविर के दौरान ‘C’ प्रमाण पत्र के लिए योग्य स्वयंसेवकों ने स्कूल शिक्षा मित्र योजना के तहत प्राथमिक और माध्यमिक शाला के बच्चों को उनके पाठ्यक्रम के अनुसार शिक्षित किया। प्रत्येक दिन दोपहर के सत्र में बौद्धिक परिचर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के सम्माननीय अतिथियों ने कृषि, स्वास्थ्य, यातायात नियम, साइबर क्राइम, कानून विशेषज्ञ, मतदान और सामाजिक कुरीतियों जैसे विषयों पर प्रेरणादायक उद्बोधन दिया। इन उद्बोधनों ने स्वयंसेवकों और ग्रामवासियों को समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की शक्ति का एहसास कराया।
बौद्धिक सत्र के बाद प्रत्येक दिन रोचक प्रतियोगिताओं जैसे लोटा दौड़, आलू दौड़, क्विक रेस्पॉन्स, चित्रकला, रंगोली आदि का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके अलावा, सामाजिक जागरूकता के तहत ‘रक्तदान सर्वेक्षण’ और ‘थ्री ट्री’ अभियान के माध्यम से ग्रामवासियों को रक्तदान और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। सांस्कृतिक संध्या के दौरान स्वयंसेवकों ने देशभक्ति, नशा मुक्ति और सामाजिक कुरीतियों पर केंद्रित नाटक, गीत और नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिसने ग्रामवासियों को न केवल मनोरंजन दिया, बल्कि शिक्षाप्रद संदेश भी दिया।
समापन समारोह के दौरान स्वयंसेवकों ने अपने अनुभव साझा किए और उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। ग्रामवासियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों और स्वयंसेवकों का श्रीफल देकर सम्मान किया और होली पर्व की शुभकामनाओं के साथ रंग-गुलाल लगाकर खुशी मनाई। सात दिवसीय इस विशेष शिविर ने ‘स्वयं सेवा से समाज निर्माण’ के उद्देश्य को सार्थक रूप से पूरा किया और स्वयंसेवकों तथा ग्रामवासियों के बीच सेवा, सामूहिक कार्य और सामाजिक जागरूकता की भावना को मजबूत किया।

सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन प्राचार्य श्री एस. बी. वराठे के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंशु प्रीति कुजूर एवं बलवंत सिंह कोर्राम तथा सहयोगी प्रकाश चंद खरे और रामनारायण गोंड के द्वारा किया गया।
बौद्धिक परिचर्चा के दौरान माननीय अतिथि, श्री चन्द्र कुमार कश्यप (जिला न्यायधीश खैरागढ़), श्री श्यामकुमार साहू (मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट), श्री गुरुप्रसाद देवांगन (जूडिशल मजिस्ट्रेट 1st क्लास), श्री गोलूदास साहू (पैरालीगल स्वयंसेवक), श्री चन्द्र प्रकाश नायक (वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी), श्री रवीन्द्र कुमार मेहरा (वरिष्ठ उद्यानिकी विस्तार अधिकारी), श्री टंकेश्वर साहू जी (अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़), श्री शक्ति सिंह (टी. आई. यातायात विभाग खैरागढ़), श्री भागवत शरण सिंह जी (सांसद प्रतिनिधि) ,श्री चुन्नू राम वर्मा (ग्राम वरिष्ठ), श्री दिलीप सिंह बैस (सेवानिवृत्त शिक्षक), श्रीमती उर्मिला राजकुमार वर्मा (ग्राम सरपंच, सण्डी), श्रीमती फिरोज खान (प्रधान पाठिका, माध्यमिक विद्यालय, सण्डी), श्रीमती पदमा साहू (प्रधान पाठिका, प्राथमिक विद्यालय, सण्डी), श्रीमती अंबिका वर्मा (महिला समूह अध्यक्ष), डाॅ. डी. एस. रघुवंशी (कार्यक्रम समन्वयक, NSS CSVTU भिलाई), श्रीमती आम्रपाली धमगया (व्याख्याता, शासकीय पॉलिटेक्निक भाटापारा), , श्री महेश कुमार देवांगन (प्राचार्य प्रतिनिधि, शासकीय पॉलीटेक्निक खैरागढ़) सभी माननीय अतिथि उपस्थित रहे

होली पर अपने घरेलू जीवों को सुरक्षित रखी – कोरबा

कोरबा में होली के दौरान बेजुबान जानवरों की सुरक्षा के लिए अभियान शुरू

होली के त्योहार में लोगों के उत्साह और रंगों के बीच, कोरबा में एक अनोखा अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान का उद्देश्य होली के दौरान बेजुबान जानवरों की सुरक्षा करना है। प्रेम सोनी नामक एक सामाजिक कार्यकर्ता ने इस अभियान की शुरुआत की है, जिसमें उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे होली के दौरान जानवरों पर रंग न लगाएं।

इस अभियान के तहत, प्रेम सोनी और उनकी टीम ने कोरबा में पोस्टर लगाए हैं, जिसमें लोगों को जानवरों की सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया है। प्रेम सोनी ने बताया कि होली के दौरान लोग अक्सर जानवरों पर रंग लगा देते हैं, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है। इसके अलावा, कुछ रंगों में कैमिकल होते हैं, जो जानवरों की त्वचा पर रिएक्शन कर सकते हैं।

प्रेम सोनी ने बताया कि यह अभियान सिर्फ होली के दौरान ही नहीं, बल्कि पूरे साल चलेगा। उनकी टीम जानवरों की सुरक्षा और उनके अधिकारों के लिए काम करेगी। प्रेम सोनी की टीम में शांतनु मिश्रा, कृष्णकांत यादव, मनीष श्रीवास, धीरज श्रीवास, हिमांशु पाटकर, जय मिश्रा, राहुल महंत, सनी यादव, साहिल साहू, लक्ष्मण देवांगन, पलक निर्मलकर और रिया राठौर शामिल हैं।

इस अभियान के माध्यम से, प्रेम सोनी और उनकी टीम लोगों को जानवरों के प्रति सहानुभूति और करुणा की भावना को बढ़ावा देना चाहते हैं। वे लोगों से अपील करते हैं कि वे होली के दौरान जानवरों की सुरक्षा का ध्यान रखें और उन्हें रंग से बचाएं

हेल्पलाइन नंबर ~ 9343542511

कल्याण कॉलेज के 24 स्टूडेंट्स ने मारी बाजी, यूनिवर्सिटी के टॉप 10 में पाया स्थान

एजुकेशन हब भिलाई के सेक्टर-7 स्थित कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने एक बार फिर कमाल कर दिया। कॉलेज के दो दर्जन छात्र और छात्राओं ने यूनिवर्सिटी की प्रवीण्य सूची में स्थान बनाया। कॉलेज के कई विभाग और संकाय के छात्र और छात्राओं ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाया। ऐसे होनहार बच्चों को मैनेजमेंट ने कॉलेज बुलाकर सम्मानित किया गया। आगामी शैक्षिक गतिविधियों और पेशेवर कैरियर के लिए उचित मार्गदर्शन किया गया।
भिलाई के सबसे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में से एक कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के 24 स्टूडेंट्स ने विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में स्थान बनाया। शासकीय हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के कई पाठयक्रम के परीक्षा परिणामों को घोषित किया गया। इसमें कई नामचीन महाविद्यालयों को पछाड़ते हुए कल्याण कॉलेज के 24 स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की टॉप-टेन लिस्ट में शामिल हुए।

-कॉलेज के कहा हमारी उपलब्धि हैं आप
यूनिवर्सिटी की मेरिट लिस्ट में शामिल हुए सभी 24 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। बाकायदा कॉलेज प्रबंधन द्वारा एक सम्मान कार्यक्रम आयोजित कर भविष्य के नेतृत्वकर्ताओं को सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप हरेक टॉपर को बुके भेंट किया गया। मुंह मीठा कराया गया। साथ ही कहा गया कि आप लोगों का कल्याण कॉलेज में होना महाविद्यालय के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। सभी टॉपर्स विद्यार्थियों को कॉलेज में प्रेरित किया गया। बाकायदा प्राचार्य, उप प्राचार्य, सभी संकाय प्रभारी और अनेक विभागों के मुखिया, अध्यक्षों, सहायक प्राध्यापकों ने स्नातक के होनहारों को स्नातकोत्तर के लिए प्रेरित किया। स्नातकोत्तर में शीर्ष स्थान पर रहे प्रवीण्य विद्यार्थियों को आगे अकादमिक क्षेत्र में बढ़ने पीएचडी, नेट, सेट, जे.आर.एफ, पी.एस.सी यू.पी.एस.सी जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं के लिए उचित मार्गदर्शन किया गया।
इस दौरान प्राचार्य डॉ.विनय शर्मा, उप प्राचार्य डॉ.लखन चौधरी, समाजशास्त्र के अध्यक्ष डॉ.के.एन.दिनेश, हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ.सुधीर शर्मा, वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डॉ.सलीम अकील, केमेस्ट्री के हेड डॉ.नरेश देशमुख, बॉयोटेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट की हेड डॉ.सौम्या खरे, एजुकेशन डिपार्टमेंट की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कविता वर्मा, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के सहायक प्राध्यापक अंशुल तिवारी सहित अन्य प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक मौजूद रहे।

-टॉपर स्टूडेंट्स की लिस्ट यहां…

अलग-अलग डिपार्टमेंट के बजाए सामूहिक रूप से कल्याण कॉलेज में मनाया बसंत पंचमी

भिलाई के सेक्टर-7 स्थित कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बसंत पंचमी पर्व मनाया गया। इस दौरान विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा और अर्चना की गई। कॉलेज में हर वर्ष बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की आराधना करने और पर्व आयोजित करने की परंपरा रही है। लेकिन इस बार निर्णय लेकर अलग-अलग विभाग वार के बजाए सामूहिक रूप से मां सरस्वती का वंदन और पूजन कर प्रसाद वितरण किया गया।


सबसे पहले महाविद्यालय के कर्मचारी पंडित कृष्णा शर्मा ने मंत्रोच्चार कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद राजनीति विज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ.मणिमेखला शुक्ला ने अपने चिर-परिचित अंदाज में सरस्वती जी का वंदन किया। डॉ.शुक्ला के सुमधुर आवाज ने मौजूद सभी लोगों को भाव-विभोर कर दिया। इसके बाद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.विनय शर्मा ने माइक संभाला। उन्होंने बसंत पंचमी की सनातन परंपरा और प्राकृतिक बदलाव और इनके अंतर्संबंधों को सारगर्भित ढंग से रेखांकित किया।
इसके बाद नारियल, फल और मिष्ठान का भोग लगाकर सभी को वितरित किया गया।
इस दौरान कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.विनय शर्मा, उप प्राचार्य डॉ.लखन चौधरी, महाविद्यालयीन सामूहिक सरस्वती पूजन कार्यक्रम की सूत्रधार डॉ.मणिमेखला शुक्ला, समाजशास्त्र विभाग के प्रभारी डॉ.के.एन.दिनेश, विज्ञान संकाय के प्रभारी डॉ.गुणवंत चंद्रौल, वाणिज्य विभाग के प्रभारी डॉ.सलीम अकील, हिंदी विभाग से डॉ.फिरोजा जाफर अली, पूजा विश्वकर्मा, शिक्षा संकाय की प्रभारी डॉ.बनीता सिन्हा, डॉ.एन.पापा राव, डॉ.कविता वर्मा, डॉ.अनिर्बन चौधरी, गणित विभाग के अध्यक्ष डॉ.मयूर पूरी गोस्वामी, बायोटेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट की हेड डॉ.सौम्या खरे, अविनाश तिवारी, अंग्रेजी विभाग की डॉ.अरुणा चौबे व अन्य प्राध्यापक, महाविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी, शोधार्थी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

नगर पंचायत धमधा में अध्यक्ष पद की दावेदारी में आम जनता की पसंद बनकर उभर रही नगर की ही बेटी और बहू उन्नति आरुणी दानी

नगर पंचायत धमधा का अध्यक्ष पद सामान्य महिला होते ही जहां १ और अनेकों दावेदारों ने अपने अपने आपको अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार घोषित कर लिया है वही धमधा नगर में एक ऐसा युवा चेहरा का नाम उभर कर जनता ले रही है जिसे आम जानता अपने अध्यक्ष के रूप में देख रही है वर्तमान में भाजपा की सक्रिय सदस्य है व इनके पति पूर्व में पार्षद रहे श्री आरुणी दानी रहे है जो २० साल के लगातार अध्यक्ष पद पर आसीन परिवार को मात देकर वार्ड क्र ३ से पार्षद निर्वाचित हुए थे व भाजपा युवा मोर्चा में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व राजनंदगांव जिला के सहप्रभारी है पूर्व में धमधा भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष रहे है इन्हें १५ साल के कार्यो का अनुभव समस्त शेत्रवासियों को मिलेगा पूरे नगर में इनके पक्ष में माहौल बना हुआ है हर की ज़ुबान पर उन्नति आरुणी दानी के लिए पार्टी के प्रति लगन निष्ठा व सेवा भावना की चर्चा सुनने को मिल रही है वही इनका ससुराल व इनका मायका धमधा नगर में ही है इनके पिता श्री पप्पू संजीव अग्रवाल नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी है व इनके चाचा डॉक्टर संदीप अग्रवाल सिप्पू लगातार ३० वर्षों से नगर की जानता का इलाज सेवा भाव से करने में जुटे है उन्नति आरुणी दानी के उल्लेखनीय कार्यो के चलते आज पूरे नगर में तेजी से लोकप्रिय चेहरा बनी हुई है इन्होंने भाजपा में अध्यक्ष पद की दावेदारी करते कहा की भाजपा की निष्ठावान कार्यकर्ता हूँ और पार्टी अगर सेवा का अवसर प्रदान करती है तो धमधा नगर की जनता का सेवक बनकर भाजपा के मूलमंत्र सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास को अन्त्योदय तक लेजाने की हर संभव प्रयास करेंगे

खैरागढ़ : कलेक्टर ने धान उठाव कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

कलेक्टर श्री चन्द्रकांत वर्मा ने कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने शासन की मंशाअनुसार सुशासन दिवस मनाने के संबंध में अधिकारियों आवश्यक निर्देश दिए।

सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेयी की जन्म दिवस पर सुशासन सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है, जिसमें 19 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। साथ ही कलेक्टर ने विभिन्न विभागीय योजनाओं के उपलब्धियों की विस्तार से समीक्षा की। साथ ही उन्होंने आगामी 28 दिसम्बर को होने वाली त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रवर्गवार एवं महिलाओं के प्रवर्गवार स्थानों के लिए आबंटन-आरक्षण की प्रक्रिया में निष्पक्ष रूप से कार्य करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री वर्मा ने धान खरीदी की विस्तृत समीक्षा करते हुए अब तक की जा चुकी खरीदी की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि धान उठाव कार्य में तेजी लाने की जरुरत है, ताकि खरीदी में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। वहीं छोटे उपार्जन केंद्रों पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करने के निर्देश दिए। साथ ही मौसम को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था कर लें। ड्रेनेज़, स्टेकिंग सहित अन्य व्यवस्था दुरुस्त रखे, ताकि मौसम ख़राब होने पर धान को किसी भी प्रकार का नुकसान न हो।

उन्होंने फसल बीमा योजना की जानकारी लेते हुए विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों पर संतुष्टि जाहिर की। इसके अलावा बैठक में कलेक्टर श्री वर्मा ने जनसमस्याओं, जनशिकायतों एवं मांगों से संबंधित आवेदनों के निराकरण की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पात्रता रखने वाले सभी हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। जनसामान्य से जुड़ी समस्याओं को गंभीरता से लें और तत्काल निराकृत करें।

खैरागढ़ :पुलिस प्रशासन व आबकारी विभाग के नियमों का धज्जिया उड़ाते बीजेपी के पूर्व पार्षद व चखना सेंटर, कोई डर नहीं

पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग के नियम कार्य का धज्जियां उड़ाते हुए बीजेपी के पूर्व पार्षद खुले आम डेली नीड्स के आड़ में शराब का व्यापार कर रहा है और इसके साथ-साथ दर्जनों से ज्यादा आसपास के एरिया में खुलेआम चखना सेंटर खोलकर लोगों को दुकान में बैठाकर शराब पिला रहे हैं।

खैरागढ़ को जिला बनने के बाद कोई भी ऐसा विकास देखने को तो नहीं मिल रहा है लेकिन खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए दिखा जा सकता है पुलिस प्रशासन भी बीच-बीच में चखना सेंटर को कुछ दिन के लिए बंद करवाकर कार्यवाही के नाम खानापूर्ति करते नजर आते हैं और इसके साथ-साथ आबकारी विभाग तो बड़े मस्त अंदाज से अपना ड्यूटी निभा रहे हैं।

खैरागढ़ में यह देखने को मिल रहा है कि यहां पुलिस प्रशासन का कोई खौफ नहीं है यहां वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के विधायक हैं और लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी से संतोष पांडे जी चुने गए हैं फिर भी विकास खैरागढ़ में पिछड़ा हुआ है लेकिन कानूनी रूप से देखा जाए तो खैरागढ़ में चाकू बाजी सट्टा बाजी अवैध शराब चोरी की घटना आमतौर पर देखा जा रहा है, आखिरकार प्रशासन की खौफ कमजोर साबित होते दिख रहा है भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री, गृहमंत्री ने सीधे तौर उच्च अधिकारी को निर्देश दिए हैं की कानून व्यवस्था को बनाए रखें और कोई भी कानून व्यवस्था को तोड़ता है तो उसे पर कार्रवाई किया जाना चाहिए लेकिन यहां ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है धरमपुरा के आसपास कई गांव आते हैं जो डैली रोजमर्रा के लिए आते हैं और धरमपुरा के पास आउटर में शराब भट्टी खुला है जिसके कारण आसपास के गांव में कई किलोमीटर तक चखना सेंटर खुला हुआ है और इसी के आड़ में आसपास से गांव वाले शराब के नशे में झूमते रहते हैं।

यही हाल मुड़ीपार शराब भट्टी के पास का हैं जहां के रह वासी डर के कारण गांव से बाहर निकले के लिए काफी डरे हुए हैं शाम होने के बाद हमेशा तनाव का माहौल देखा जाता हैं और यहां तक मारपीट भी करते रहते हैं और कुछ दिन पहले शराब भट्टी में एक अज्ञात युवक को किसी ने चाकू मार कर बुरी तरीके से घायल कर दिया था जिसके कारण आसपास से गांव वाले उस एरिया से गुजरने के लिए काफी डरते रहते हैं क्योंकि आसपास चखना सेंटर होने का कारण वहां हमेशा हजारों की संख्या में लोग आसपास पीते रहते हैं और शोर शराबा करते रहते हैं

जिसके कारण आम जनों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है लेकिन पुलिस प्रशासन अपने कामों से दूर नजर आते हैं आखिर जनता करे तो करें क्या क्योंकि सरकार भी इसमें कुछ ध्यान नहीं दे रही है और आबकारी विभाग के अधिकारी से जब मीडिया कर्मी ने बात किया तो वह साथ तौर पर मीडिया से बातचीत करने के लिए मना कर दिया कि हमें यह मीडिया में कुछ कहने का अधिकार नहीं है और हम तो कार्रवाई करते रहते हैं हमारे पास स्टाफ की बहुत कमी है तो हम कहां-कहां बंद करने के लिए जाए कार्रवाई करते हैं फिर वह शुरू कर देता है तो इसका मतलब हम क्या समझे कि यह कार्रवाई के नाम पर आबकारी विभाग और पुलिस विभाग खानापूर्ति करता है जब मीडिया ने आसपास के चखना सेंटर से बातचीत किए की क्या चखना सेंटर के आड़ में शराब पिलाना जरूरी है तो चखना सेंटर वाले सीधे तौर पर कह रहा है कि जब भारतीय जनता पार्टी के पूर्व पार्षद और जिसकी धर्मपत्नी खैरागढ़ सोनेसरार से पार्षद है और उसके पति भारतीय जनता पार्टी के पूर्व पार्षद होकर जब खुलेआम शराब पिला सकते हैं तो हम लोग क्यों नहीं पिला सकते नियम तो सभी के लिए बना है अगर वह बंद करते हैं तो हम सभी बंद कर देंगे और पुलिस प्रशासन आबकारी विभाग छोटे-मोटे ठेले वाले चखना सेंटर पर ही कार्रवाई करते हैं लेकिन पुलिस विभाग और आबकारी विभाग के आला कमान अधिकारी जो बड़े पार्टी में पद में है

उन पर कोई कार्रवाई नहीं करते हैं और हमें फोन के माध्यम से यह भी जानकारी हुआ कि जो भारतीय जनता पार्टी के पूर्व पार्षद है वह अपने भाई के नाम से आहता सेंटर लिया है और उनका नाम दर्ज है उसके बावजूद वह सरकारी आहता के बाजू में डेली नीड्स का दुकान खोला है और वहां खुलेआम लोगों को बैठाकर चबूतरा बनाकर शराब पिलाया जा रहा है आप फुटेज में देख सकते हैं और जब पूर्व पार्षद से मीडिया कर्मी बातचीत किया कि आप यहां शराब क्यों पिला रहे हैं तो उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि मैं शासन को पेमेंट कर रहा हूं इस कारण मैं यहां शराब पिला रहा हूं मीडिया कर्मी ने उन्हें यह बताया कि आप जो पेमेंट कर रहे हैं वह गवर्नमेंट के नियम के अकॉर्डिंग फीस जमा कर रहे हैं जो आप आहता लिए हैं लेकिन आप डेली नीड्स के आड़ में खुलेआम शराब क्यों पिला रहे हैं तो वह भी पल्ला झाड़ते हुए यह कहा कि मैं बस नहीं पिला रहा हूं यहां दर्जन दुकान है जो खुलेआम शराब पिला रहे हैं इसका मतलब आप सोच सकते हैं कि पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग का कहीं डर कोई भय नहीं है जिसके कारण यह चखना सेंटर के आड़ में खुलेआम शराब पिला रहे हैं हम यह भी बोल सकते हैं कि पुलिस प्रशासन आबकारी विभाग को ठेंगा दिखाते हुए नियम का धज्जियां उड़ा रहे हैं और पुलिस प्रशासन भी खुले तौर पर मौन नजर आ रहा हैं जैसे हम यह कह सकते हैं कि पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग पूरी तरीके से मोतियाबिंद के शिकार है इसी कारण किसी के मन में का नाम नहीं है।

यह भी देखा जा रहा है कि खैरागढ़ में अवैध शराब जैसे कि अमलीपारा विधायक निवास के घर के पास खुलेआम सुबह से लेकर रात तक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा शराब बेचा जाता है धनेली में शराब बेचा जाता है अमलीपारा में नकली शराब बनाया जाता है और उसी प्रकार आसपास के एरिया में खुले आम कोचिया लोग सुबह से अवैध शराब बेचते नजर आते हैं यहां तक यह भी जानकारी मिल रही है की जय स्तंभ चौक के आसपास कोचिया लोग सुबह 5:00 बजे से अवैध शराब बेचते नजर आते हैं और प्रशासन का कोई भय नहीं है और यही बात अगर बोला जाए तो खुलेआम नाला के नीचे लोग अवैध गांजा लाकर बेचते रहते हैं जैसे कि फोकटपारा बस स्टेशन के पास कुछ ही दूरी पर है।

जहां खुले आम गांजा बेचा जा रहा है और सट्टा के बारे में तो अपन बोल सकते हैं कि हर गली मोहल्ले में लोग सट्टा का व्यापार कर रहे हैं लेकिन डर अगर बोलना चाहे तो हासिल लाए जीरो है किसी को पुलिस प्रशासन का कोई भय नहीं है अब आगे यह देखते हैं कि पुलिस प्रशासन क्या कार्रवाई करती है और क्या कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करते नजर आएंगे अगर ऐसा रहा तो आगे चलकर आईजी ऑफिस और मुख्यमंत्री गृह मंत्री को ज्ञापन सौंपकर उन्हें नींद से जागने का प्रयास खबर छत्तीसगढ़ KCG न्यूज जरूर कोशिश करेगा।