राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई, शासकीय पॉलीटेक्निक खैरागढ़ द्वारा ग्राम सण्डी में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन बड़े उत्साह और सफलता के साथ संपन्न हुआ। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य “डिजिटल साक्षरता के लिए युवा” और “मेरा युवा भारत के लिए युवा” था, जिसे विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों के माध्यम से सफलतापूर्वक पूरा किया गया। शिविर के प्रत्येक दिन की शुरुआत प्रभात फेरी रैली के साथ हुई, जिसमें नशा मुक्ति, स्वच्छता, मतदान जागरूकता, स्वास्थ्य, देशभक्ति, साइबर क्राइम और सामाजिक कुरीतियों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गाँववासियों को जागरूक किया गया। रैली के बाद स्वयंसेवकों ने नियमित रूप से व्यायाम कर दिन की सकारात्मक शुरुआत की और फिर विभिन्न सामाजिक कार्यों में जुट गए। इन कार्यों में स्कूल परिसर, मंदिर और तालाब की सफाई, दीवारों की पोताई, पेंटिंग, स्कूल की बॉर्डर पर ईंटों की कैरी, पौधारोपण और स्कूल के पीछे की सफाई जैसे कार्य शामिल थे। इन गतिविधियों ने न केवल शिविर स्थल को स्वच्छ और सुंदर बनाया, बल्कि स्वयंसेवकों में टीम वर्क और सामूहिक प्रयास की भावना भी विकसित की।
शिविर के दौरान ‘C’ प्रमाण पत्र के लिए योग्य स्वयंसेवकों ने स्कूल शिक्षा मित्र योजना के तहत प्राथमिक और माध्यमिक शाला के बच्चों को उनके पाठ्यक्रम के अनुसार शिक्षित किया। प्रत्येक दिन दोपहर के सत्र में बौद्धिक परिचर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के सम्माननीय अतिथियों ने कृषि, स्वास्थ्य, यातायात नियम, साइबर क्राइम, कानून विशेषज्ञ, मतदान और सामाजिक कुरीतियों जैसे विषयों पर प्रेरणादायक उद्बोधन दिया। इन उद्बोधनों ने स्वयंसेवकों और ग्रामवासियों को समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की शक्ति का एहसास कराया।
बौद्धिक सत्र के बाद प्रत्येक दिन रोचक प्रतियोगिताओं जैसे लोटा दौड़, आलू दौड़, क्विक रेस्पॉन्स, चित्रकला, रंगोली आदि का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके अलावा, सामाजिक जागरूकता के तहत ‘रक्तदान सर्वेक्षण’ और ‘थ्री ट्री’ अभियान के माध्यम से ग्रामवासियों को रक्तदान और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। सांस्कृतिक संध्या के दौरान स्वयंसेवकों ने देशभक्ति, नशा मुक्ति और सामाजिक कुरीतियों पर केंद्रित नाटक, गीत और नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिसने ग्रामवासियों को न केवल मनोरंजन दिया, बल्कि शिक्षाप्रद संदेश भी दिया।
समापन समारोह के दौरान स्वयंसेवकों ने अपने अनुभव साझा किए और उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। ग्रामवासियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों और स्वयंसेवकों का श्रीफल देकर सम्मान किया और होली पर्व की शुभकामनाओं के साथ रंग-गुलाल लगाकर खुशी मनाई। सात दिवसीय इस विशेष शिविर ने ‘स्वयं सेवा से समाज निर्माण’ के उद्देश्य को सार्थक रूप से पूरा किया और स्वयंसेवकों तथा ग्रामवासियों के बीच सेवा, सामूहिक कार्य और सामाजिक जागरूकता की भावना को मजबूत किया।
सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन प्राचार्य श्री एस. बी. वराठे के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंशु प्रीति कुजूर एवं बलवंत सिंह कोर्राम तथा सहयोगी प्रकाश चंद खरे और रामनारायण गोंड के द्वारा किया गया।
बौद्धिक परिचर्चा के दौरान माननीय अतिथि, श्री चन्द्र कुमार कश्यप (जिला न्यायधीश खैरागढ़), श्री श्यामकुमार साहू (मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट), श्री गुरुप्रसाद देवांगन (जूडिशल मजिस्ट्रेट 1st क्लास), श्री गोलूदास साहू (पैरालीगल स्वयंसेवक), श्री चन्द्र प्रकाश नायक (वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी), श्री रवीन्द्र कुमार मेहरा (वरिष्ठ उद्यानिकी विस्तार अधिकारी), श्री टंकेश्वर साहू जी (अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़), श्री शक्ति सिंह (टी. आई. यातायात विभाग खैरागढ़), श्री भागवत शरण सिंह जी (सांसद प्रतिनिधि) ,श्री चुन्नू राम वर्मा (ग्राम वरिष्ठ), श्री दिलीप सिंह बैस (सेवानिवृत्त शिक्षक), श्रीमती उर्मिला राजकुमार वर्मा (ग्राम सरपंच, सण्डी), श्रीमती फिरोज खान (प्रधान पाठिका, माध्यमिक विद्यालय, सण्डी), श्रीमती पदमा साहू (प्रधान पाठिका, प्राथमिक विद्यालय, सण्डी), श्रीमती अंबिका वर्मा (महिला समूह अध्यक्ष), डाॅ. डी. एस. रघुवंशी (कार्यक्रम समन्वयक, NSS CSVTU भिलाई), श्रीमती आम्रपाली धमगया (व्याख्याता, शासकीय पॉलिटेक्निक भाटापारा), , श्री महेश कुमार देवांगन (प्राचार्य प्रतिनिधि, शासकीय पॉलीटेक्निक खैरागढ़) सभी माननीय अतिथि उपस्थित रहे