B Ed. Teacher
Chhattisgarh के Sarguja और बस्तर संभाग के सुदूर अंचलों में सेवा दे रहे करीब 3000 नवनियुक्त सहायक Teacher इस समय गंभीर चिंता में हैं.
डर सताने लगा हैं कि आने वाले टाईम भविष्य में उनके साथ क्याँ होगा राज्य के विभिन्न Government school में पदस्थ ये Teacher अपनी नौकरी को लेकर असमंजस में हैं, क्योंकि उनकी नियुक्ति को Chhattisgarh high court ने अमान्य घोषित कर दिया है.
Chhattisgarh
ये सभी Teacher B Ed. प्रशिक्षित हैं और 2023 में व्यापम की तरफ से आयोजित परीक्षा पास कर मेरिट के आधार पर Government सेवा में आए थे. इनकी नियुक्ति राज्यपाल द्वारा अनुमोदित Chhattisgarh राज्य भर्ती नियम 2019 के तहत हुई थी. लेकिन Court के फैसले के बाद इनकी नौकरी पर संकट खड़ा हो गया है.
MLA KIRAN SINGH DEO
मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में Teacher जगदलपुर पहुंचे और अपनी नौकरी बचाने Chhattisgarh Government के MLA जगदलपुर Kiran Singh Deo को ज्ञापन सौंपा और सहायक Teacher ने बताया कि नौकरी जाने के खतरे के कारण मानसिक रूप से बहुत परेशान है तथा Chhattisgarh के CM विष्णु देव साय से गुहार लगाते हुए कहा कि उनकी नौकरी किसी भी तरह बचा लिया जाए.
अगर ऐसा रहाँ तो हमारे और हमारे परिवार का क्याँ होगा , हज़ारो की संख्या में Teacher ने अपनी बात रखें
अब देखना यह हैं कि आगे क्याँ होता हैं क्योंकि High Court ने अपना रास्ता सीधे तौर पर साफ़ तोर अपनी बात रख दिए हैं.