Hospital : इसके साथ-साथ दोस्तों के साथ मिलकर हॉस्पिटल में मचाया कोहराम अस्पताल स्टाफ डर के कारण कमरे में अपने आप को बंद कर लिए जो अपने आप को बचाने की लगाने लगे गुहार.
नशेड़ी बीजेपी पार्टी के नेता के बेटे मिलकर की Hospital में तोड़फोड़
आपको बता दे की सुपेला अस्पताल दुर्ग के पास में नशेड़ी बीजेपी पार्टी के नेता के बेटे मिलकर की तोड़फोड़ और मारपीट वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से हो रहा है वायरल यह घटना दुर्ग के सुपेला भिलाई की है जहां भिलाई चरोदा के भाजपा नेता राजू चौबे के बेटे अभय और उसके साथियों ने नशे के हालात में अस्पताल के अंदर घुसकर पुलिसकर्मी और वार्ड बॉय को एक के बाद एक जमकर हमले करने में कोई कमी नहीं कर रहे थे.
सभी ने मिलकर प्राण घातक हमला करने लग गए स्टाफ वालों ने जैसे तैसे अपने आप को रूम में बंद कर अपना जान बचाए हॉस्पिटल में स्टाफ दहशत में काम बंद कर विरोध करने लगे तो आनंद फानन में किया गया गिरफ्तारी आपको बता दे की अभी कोलकाता में हुए डॉक्टर पर हमला ,रेप को लेकर पूरे भारत देश में कोहराम मचा हुआ था.
अभी भी हड़ताल पर बैठे हुए हैं
इधर भारतीय जनता पार्टी के नेता के बेटे ने और उनके दोस्तों ने अस्पताल में घुसकर पुलिसकर्मी को भी नहीं बक्शा उनके साथ-साथ वह वार्ड बॉय को भी मारपीट किया अस्पताल में टेबल कुर्सी को तोड़फोड़ दिए ऐसा मंजर था कि ड्यूटी में तैनात महिला डॉक्टर और स्टाफ नर्स लोग डर के कारण अपने आप को रूम में बंद कर लिए सीधे तौर पर कह रहे हैं कि हमारा सेफ्टी कौन करेगा डर कैसा माहौल बंद कर लिए रूम को अंदर से डॉक्टर स्टाफ ने और नर्स स्टाफ ने सभी मिलकर काम को बंद कर दिया है.
घटना के बाद लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल के बाहर मीडिया कर्मी और अन्य स्टाफ कर्मी का भीड़ लगा हुआ था तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें टूटे-फूटे कांच और पूरे अस्पताल के चेयर दिख रहे हैं किस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी के नेता के बेटे नशेड़ी युवाओं ने अस्पताल में तोड़फोड़ किया है.
डॉक्टर और वहां के स्टाफ ने खुले तौर पर बताया कि
आपको बता दे की सुपेला Hospital के यह घटना सुबह 6:00 बजे का है जिसमें कुछ लड़के अस्पताल आए जिसमें एक लड़के को चोट लगा था उन्होंने ड्यूटी पर तैनात वार्ड बॉय अशोक चौहान से अपने साथी का इलाज करने को बात कहा और आशु ने उन्हें कहा कि 23 नंबर काउंटर से पर्ची लेकर आ जाए इसके बाद भाजपा के जो नेता के लड़के थे उनको पर्ची काटने को कह रहे थे.
जिस पर डॉक्टर ने बताया की इतना सुनते ही जो अभय और उसके साथी जो थे वह भड़क गए और इसके बाद जोर-जोर से गंदी-गंदी गालियां देना शुरू कर दिए वह सभी नशे की हालत में थे इसके बाद भी आरोपियों ने खुले तौर पर कहा कि आप लोग जानते नहीं हम लोग कौन हैं और हम जिसके साथ आए हैं वह भाजपा नेता के बेटे है उसे आप पर्ची काटने के लिए बोल रहे हो इस पर वार्ड बॉय ने तैनात ड्यूटी डॉक्टर और पुलिसकर्मी को बुला लिया.
भाजपा नेता के बेटे और उनके कुछ साथियों को कई बार समझाने का प्रयास किए
उसके बाद जो भाजपा नेता के बेटे और उनके कुछ साथियों को कई बार समझाने का प्रयास किए की गाली ना दो यहां पर सभी डॉक्टर फीमेल डॉक्टर नर्स स्टाफ लड़कियां मौजूद है फिर भी वह मानने को तैयार नहीं थे और मां बहन की गंदी-गंदी भद्दी गलियां कंटिन्यू दे रहे थे इस पर जो तैनात जवान थे उन्होंने समझने का प्रयास किया और लड़के अपने कच्छ में फोन लेने के लिए जाने लगे जैसे ही थाना स्टाफ को जानकारी दी गई तो सुपेला थाना के प्रभारी को सूचना दिया गया.
सुनकर आरोपी उसके पीछे-पीछे चलते हुए उनके कच्छ में घुस गए और इसके बाद कॉलर पड़कर उन्हें बैठा दिया वार्ड बॉय को और पुलिसकर्मी को डायरेक्ट पीटने लग गए Hospital ड्यूटी डॉक्टर के कच्छ में पहुंचते ही आरोपियों ने एक के बाद एक आसपास के कुर्सी कांस्टेबल को पीटना चालू कर दिए.
तक पुलिस कर्मियों को भी नशे की हालत में पीटने लगे
यहां तक पुलिस कर्मियों को भी नशे की हालत में पीटने लगे जैसे ही बात आसपास के रूम Hospital को पता चला तो लोग चिल्लाने लगे और सभी छिप कर वीडियो बनाने लगे लेकिन लड़कों में डर का कोई नाम नहीं था वह गाली दे देकर सब कांच कुर्सी को तोड़ रहे थे उसके बाद किसी ने सुपेला थाना में फोन किया जिसके बाद पुलिस के जवान के पहुंचते ही आरोपी वहां से भागने लगे जिस पर सुपेला थाना पुलिस ने भाजपा नेता के बेटे अभय जो चौबे था उसको और उनके दो-तीन साथी गौतम नाम का लड़का और मुन्ना को तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया उसके साथ-साथ उनके साथी जो थे सागर और चालक गिरीश साहू व साथी फरार है यह Hospital में बिना नंबर के प्लेट गाड़ी से पहुंचे थे.
जैसे ही देखें कि लोग वीडियो बना रहे हैं तो वह भागने का प्लान करने लगे और इससे भागने से पहले ही पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लिया गाड़ी के सामने ही बीजेपी उपाध्यक्ष चरोदा मंडल का बोर्ड लगा था और पीछे की तरफ चौबे जी लिखा हुआ है आपको बता दे कि जितने लोग इस गाड़ी में आए थे सभी नशे में टल्ली थे अस्पताल में महिला डॉक्टर महिला स्टाफ नर्स सभी लोग थे उन लोगों के सामने यह भद्दी मां बहन की गालियां दे रहे थे जैसे मानो की कोई कद्र नहीं.
भाजपा नेता के बेटे अभय चौबे है
किसी महिला का जो भाजपा नेता के बेटे अभय चौबे है उनका उम्र 24 वर्ष है और वह भारतीय स्टेट बैंक के सामने ही भिलाई तीन का निवासी भाजपा जो नेता है राजीव चौबे उसका बेटा है जो राजीव चौबे है वह पूर्व विधायक सावला राम डहरिया के विधायक प्रतिनिधि रह चुके हैं और हम बता दे की 24 सितंबर को जो अपराधी अभय उसका जन्मदिन था वह रात से ही दोस्तों के साथ बर्थडे मनाने में व्यवस्थ था और नशे में उनका किसी के साथ झगड़ा हो गया.
जिसमें उनके दोस्त सागर को चोट आया था जिसे ड्रेसिंग करवाने के लिए ही वह भिलाई Hospital पहुंचा था जैसे ही यह मारपीट की घटना हुआ उसके बाद सभी डॉक्टर स्टाफ Hospital स्टाफ नर्स वार्ड बॉय सभी ने काम बंद कर धरनात के लिए बैठ गए थे उसके बाद जैसे ही यह बात पता चला पूरा हड़कंप मच गया और केवल आपातकालीन को ही डॉक्टर स्टाफ चालू रखे थे डॉक्टर पीएम सिंह का कहना था कि यह जो घटना हुआ है वह किसी को बढ़ावा देना नहीं बल्कि अपराधियों को अक्ल सिखाने के लिए कार्रवाई करना बहुत जरूरी है.
डॉक्टर-स्टाफ का क्या होगा
Hospital स्टाफ का क्या होगा ऐसे लोग अपने आप को नेता बता कर लोगों को डराते हैं और मारपीट कर रहे हैं डॉक्टर तो लोगों की सेवा के लिए है सरकार का सर्वेंट है लोगों का इलाज करने के लिए है यह क्या कोई भी नेता बनकर Hospital पहुंच जाते हैं और परिचितों को हर किसी को पर्ची कटवाने के लिए सरकार के द्वारा कहा जाता है.
ऐसा थोड़ी है कि कोई विधायक या कोई नेता या कोई महापौर या कोई पार्षद के घर से कोई आ जाए तो उनके बिना परिचय के इलाज कर दिया जाए नियम कायदे तो सभी के लिए है लेकिन यहां तो आए दिन चंद कुछ नेता बन जाते हैं और अपने आप को विधायक महापौर समझने लग जाते हैं अगर ऐसा रहा तो हम सभी स्टाफ धरना पर बैठ जाएंगे जब तक अगर किसी आरोपियों को गिरफ्तारी नहीं हो जाता है तो वह काम को बंद रखेंगे.
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष महेश वर्मा से बात किया गया
तो उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि भाजपा किसी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को खुले तौर पर ऐसी गुंडागर्दी करने की छूट नहीं देते हैं यह पूरी तरह से गलत है और साथ में यह निंदनीय घटना है ऐसे कैसे किसी को गंदी गंदी गालियां देने के लिए कह सकते हैं.
अस्पताल स्टाफ लोगों की सेवा के लिए है वहां किसी का दादागिरी करने के लिए नहीं है अरे बिना पर्ची कटाए कैसे किसी का इलाज किया जा सकता है यह सीधे तौर पर गुंडागर्दी है अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई किया जाएगा और ऐसे जो अपराधी जो पार्टी का नाम खराब कर रहे हैं उसे पार्टी से निष्कासित किया जाएगा हम किसी पार्टी के ऐसे किसी सख्त को अस्पताल में गुंडागर्दी के लिए और किसी की नगर शहर के साथ-साथ क्या हम किसी को ऐसे बढ़ावा नहीं दे सकते यह पुरी तरह से गलत हैं