Chhattisgarh के Durg जिले से बड़ी खबर सामने आ रहा है जहां गणेश पंडाल में तेज आवाज में साउंड बॉक्स बजाने को लेकर देर रात को विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष Thana तक पहुंच गए Police Station में समझाइश देकर दोनों पक्षों को घर भेज दिया गया। लेकिन विवाद से आहत होकर करीब 55 Age धननु लाल साहू ने अपने जीवन लीला समाप्त कर ली।
Chhattisgarh गणेश पंडाल Durg
Chhattisgarh आपको बता दें कि पूरा मामला Durg ज़िले के भिलाई स्थित हथखोज का है। जहां एक समिति द्वारा गणेश पंडाल में भगवान गणेश जी बैठाए गए है, तो वही समिति के लोगों से निवेदन किया था, कि वह कम आवाज में साउंड बॉक्स बजाया करे, लेकिन समिति के सदस्य नहीं माने,तो वही कल देर रात जब तेज आवाज में साउंड बॉक्स बजाने लगा, तो धननु लाल साहू ने फिर एक बार निवेदन किया और समिति के लोगों को यह भी बताया कि वह हार्ट का पेशेंट है।
इसलिए कम आवाज में साउंड बॉक्स बजाया जाए लेकिन समिति के लोगों ने साउंड बजाने की परमिशन और गणेश बैठने की परमिशन के कागजात मृतक धन्नू साहू के मुंह पर दे मारा, जिसके बाद मृतक धननु लाल साहू पूरी तरह आहत हो गया और घर में ही स्टोर रूम में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
परिजनों ने फांसी के फंदे पर अपने परिवार के मुखिया को देखा तो वह भी भोछक्के रह गए।धनु लाल साहू के पास से एक सुसाइडल लेटर भी बरामद हुआ है। जिसके बाद इसकी Police को सूचना दी सूचना मिलने के बाद धनु लाल साहू को Hospital ले जाया गया। जहां Doctor ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल इस पूरे मामले पर Police की विवेचना जारी है।