Explore

Search

December 22, 2024 11:05 pm

टीम के सदस्य
लेटेस्ट न्यूज़
सोना चांदी की कीमत

जिस लड़के को बेटे के समान समझते थे उसी ने किया घर के बेटी Video बना कर करता गलत काम

जिसे अपना सहारा समझते थे अपने घर का हिस्सा मानते थे अचानक ऐसा क्या नियत बिगड़ते ही बना लिए हवस का शिकार और चोरी छिपे Video क्लिप बनाकर करता रहा दैहिक शोषण इसके साथ-साथ अपने दोस्तों को भी बुलाकर लूटता रहा लड़की का इज्ज़त आखिरकार लड़की लोक लाज और डर अपने साथ ऐसे निर्दय शोषण को देखते कई सालों से आ रही थी और इसी डर का फायदा उठाकर लड़की के करीबी और उनके दोस्त इस लड़की का इज्जत लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ते थे अपने दोस्तों को भी Video क्लिप दिखा कर लड़की का दैहिक शोषण करवाते थे.

लड़की अपने बदनामी लोक लॉज के चक्कर में

वह कभी भी रहम की भीख नहीं मांग पाई इसी कारण उसे लड़के ने अपने दोस्तों के साथ इस लड़की को जब चाहे तब बुलाकर बंधक बनाकर महिने महिने तक करते रहे उनका रेप थकहार कर लड़की को जब अपने साथ हुए निर्दई को लेकर जब उसके मन में देवी का रूप धारण करने को जब समझी तब जाकर उस लड़की ने गांव वालों के सामने अपनी बात रखें और जाकर थाने में कार्रवाई एफआईआर आपको बता दे कि यह घटना मध्य प्रदेश के ग्वालियर के पास की की है जहां मां-बाप अपने घर के पास के एक लड़के को घर में बुलाकर जो भी अपना काम रहता उसे करवाते थे.

अपने बेटे सामान उसे लड़के को रखते थे उसके साथ-साथ घर का जो भी काम वाम होता तो उसे बेटे के द्वारा किया जाता था और वह एक प्रकार का घर का एक हिस्सा ही था लड़कियां उसे समय बहुत छोटी-छोटी थी उसे समय नादान थे उन्हें कुछ पता नहीं रहता था कि सामने वाला तो भैया है जो भी बुलाकर चाचा भैया बुलाकर बात किया करते थे उन लोगों के साथ स्कूल जाया करते थे और वह जो भैया था वह उन्हें स्कूल के बाद घर भी लेकर आया करते थे और घर के जो भी काम रहता था तो उसे वह भैया किया करते थे लेकिन जैसे-जैसे लड़कियां घर के बच्चे जब बड़े हो गए तो धीरे-धीरे वह जो घर का सहारा मानते थे.

उनकी नियत डोलने लगा

मौका देखकर वह घर के बच्चों के साथ गलत हरकत किया करता था लेकिन बच्चे यह चीज को समझ नहीं पाए और मौका देखकर वह पड़ोसी युवक ने घर में लड़कियों को बुलाकर उनके साथ रेप किया और उनकी अश्लील फोटो Video को चोरी छुपे मोबाइल में बनाकर विडियो क्लिप को बना लिया

और जब लड़की ने इसका विरोध किया तो वह उसे Video और क्लिप को सोशल मीडिया में डालकर तुम्हारे मम्मी पापा को बदनाम उनके साथ-साथ तुमको भी बदनाम का डर दिखा कर यह सभी कई महीनो तक घर की लड़की को डरा कर उनके साथ अश्लील हरकत दैहिक शोषण किया करता था और इसके साथ-साथ अपने दोस्तों को भी बुलाकर लड़की का रेप करते थे.

उस Video क्लिप का डर दिखाकर उनके साथ रेप किया करते थे आपको बता दें कि यह पूरा मामला जो है वह मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के मुरार थाना क्षेत्र के पास का एक गांव खुरेरी है जहां की रहने वाले इस युवती ने पुलिस से खुले तौर पर अपनी बात रखते हुए शिकायत किया था की 2023 में 30 अगस्त को वह अपने घर पर अकेली थी और अकेली रहने के कारण वह घर में अपने जो भी काम रहता था उन्हें किया करते थे और इसी बीच हमारे घर का हिस्सा समझते थे वह भैया घर में आया करते थे.

तभी जो पड़ोसी जो युवक था गजरेश नाम का वह किसी काम के बहाने घर में आया

सभी खेत में काम करने के लिए गए हुए हैं तो वह घर के अंदर आया और गेट को अंदर से बंद कर दिया उससे पहले वह घर के गेट को बाहर का जो गेट था उसे बंद कर दिया था और वह घर में बात करते-करते अंदर आया और मेरे से बात करते बैठ गया और उसके बाद वह मेरे मुंह को दबाकर और मेरे गले पर अपना हाथ रखकर बोला कि अगर तुम आवाज करेगी तो मैं तुम्हें खत्म कर दूंगा इस दौरान में काफी डर गई और वह मेरे साथ रेप किया और वह मोबाइल को पास में रखकर Video बना रहा था और मेरे साथ अश्लील हरकत कर रहा था.

वह Video भी बना लिया मैंने विनती किया लेकिन मैं बहुत डरी हुई थी जिसके कारण में कुछ नहीं बोल पाई और जो युवक था गजेश नाम का वह सीधे तौर पर कहां की अगर थोड़ा भी मुंह से आवाज निकाली तो मैं तुम्हारा गला दबाकर तुम्हारी हत्या कर दूंगा घर में कोई नहीं है किसी को पता तक नहीं चलेगा जिसके कारण मैं बहुत डरी हुई थी और उसके बाद वह जैसे ही मेरा रेप किया उसके कुछ देर बाद वह मुझे उस अवस्था में छोड़ दिया और उसके वह Video बना लिया था.

उस Video को मुझे दिखाए जिस कारण में अपने मां-बाप की बदनामी ना हो

इससे कारण डरी हुई थी जिसके कारण जो युवक था वह जब भी खेत में काम करने के लिए जाता तो वह लड़की को बुलाकर और उनके साथ दुष्कर्म करता इसके दौरान जो गजरेश नाम का युवक था वह कई बार अपने बाइक में बैठाकर किसी काम से या स्कूल छोड़ने के बहाने ले जाया करता था और मैं घर के किसी को कुछ ना बोल पाती थी लेकिन वह अपने काम में हमेशा कामयाब हो जाता था और मुझे आसपास कहीं भी ले जाकर मेरे साथ पारी पारी से दुष्कर्म करता था इसके साथ-साथ वह अपने दोस्तों को भी बुलाता था.

मुझे छोड़कर चला जाता था फिर वह ग्वालियर लेकर मुझे जाता था ऐसा ही सिलसिला कहीं महीना तक चलते रहा उसके बाद जो उनका फ्रेंड था अमन उसके पास लेकर जाता था कभी दिल्ली मुझे लेकर जाता था मैं चाह कर भी घर में यह बात को नहीं बोल पाती थी कि मेरे साथ क्या हो रहा है अगर थोड़ा भी Video वायरल हो गया तो मेरे मम्मी पापा के इज्जत का क्या होगा जिस कारण मैं बहुत डर में रहती थीं सो भी नहीं पाती कई दिनों तक खाना भी नहीं खा पाती थी जो गजेश और उनका दोस्त अमन मुझे किसी न किसी बहाने ले जाकर कई बार शादी का झांसा देने की बात कहा करता था शादी करूंगा.

यह बात बोलता था वह मुझे काम के सिलसिले में ले जाकर बंधक बनाकर कई दिनों तक रेप करता था

बंधक बना लिए तो वह घर जब नहीं आए तब उसके बाद घर वालों ने जब खोज बिन शुरू किया तो मोबाइल के आधार में लोकेशन में पता चला उसके बाद उनके परिजन थे वह पुलिस वालों के साथ बच्चे को ढूंढते हुए दिल्ली पहुंचे और फिर अपने लड़की को लेकर ग्वालियर लेकर आए उसके बाद वह अपने आप बीती अपने घर वालों को पुलिस वालों को बताएं इसके बाद घर वाले सभी सदमे में आ गए और शिकायत के बाद पुलिस वालों ने उसे गजेश नाम का युवक और जो उनके साथी था अमन गोयल उसके खिलाफ दुष्कर्म , धमकी ,ब्लैकमेल और यहां तक बंधक बनाने के केस दर्ज़ किए.

कई महीनो तक लड़की का रेप किया सब मामला को उजगार किया गया और कई ऐसे धारा अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर इन सभी का खोज बिन तलाश शुरू कर दिए आपको बता दें की लड़की इतनी डरी हुई थी कि वह अपनी इज्जत को बचाने के लिए भी विनती नहीं कर पा रही थी

जिसके कारण जो उनके करीबी युवक थे और उनके जो दोस्त थे उन लोगों का हौसला बढ़ गया था और इसी का फायदा उठाकर वह उनके साथ पारी पारी से रेप करते आ रहे थे और मामला जैसे ही दर्ज़ हुआ सभी गांव वालों में काफी विरोध किया और तत्काल अपराधियों को गिरफ्तार करने के बात रखें.

गांव की जो बच्चे रहते हैं वह ऐसी हरकत से डर जाते हैं और बदनामी के चलते वह कुछ नहीं कर पाते

लेकिन क्या करें बदनामी तो होना ही था लेकिन ऐसे नरभक्षी भेड़िया को जेल के सलाखों में हमेशा के लिए छोड़ देना चाहिए गांव में पंचायत बैठाई गई और कहां गया कि कोई भी ऐसे जल्लाद का वकालत नहीं करेंगे और ऐसे लोगों को समाज में रहने का कोई जरूरत भी नहीं है हम विनती करेंगे कि इन लोगों पर कठोर से कठोर कार्रवाई किया जाए और जिसे भी इन लोगों के बारे में जानकारी मिले

तुरंत ही पुलिस को सूचना दें जैसे ही घर वाले को पता चला तो अपने लड़की की खोज में निकले जब पहुंचे तो इन लड़कों को उनके बारे में जानकारी हो गया था और पुलिस वालों के पहुंचते ही यह दोनों युवक फरार हो गए हैं और आश्वासन दिए हैं कि जल्द से जल्द इन पर कार्रवाई किया जाएगा और बहुत जल्द आप लोगों के सामने लाया पेश किया जाएगा और जेल की सलाखों में भेजा जाएगा.

@kcgnews
Author: @kcgnews

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
मतदान सर्वेक्षण
2
Default choosing

Did you like our plugin?