Explore

Search

December 23, 2024 4:14 am

टीम के सदस्य
लेटेस्ट न्यूज़
सोना चांदी की कीमत

मंत्री के सामने खुले तौर पर पार्टी की गुटबाज़ी दिखा Congress से Bjp जॉइन किए उसे मान सम्मान को लेकर नोकझोंक

Bjp Party Chhattisgarh

Congress Vs Bjp

महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े के सामने जिला पदाधिकारीयों की मनमानी को लेकर भाजपा में दिखी खुलकर कर गुटबाजी जनपद सदस्य मंडल अध्यक्ष संघ के बुजुर्ग ने लगाया अनदेखी का आरोप जिले की प्रभारी एवं महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े जिले में बीजेपी सदस्यता अभियान पहुंची थी जहां Bjpमें खुल के दिखी गुटबाजी.

Bjp के कई कार्यकर्ताओं ने

श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े को अपनी नाराजगी व्यक्त की जनपद सदस्य मंडल अध्यक्ष एवं संघ के कार्यकर्ता ने लगाएं आरोप खुले तौर नाराज़गी व्यक्त किए Bjp party पर गंभीर आरोप किसान मोर्चा Bjp महामंत्री गोकुल Sahu मंडल अध्यक्ष ने कहा के पुराने कार्यकर्ताओं को नजर अंदाज कर रही है वही Congress से आए लोगों को बज बीजेपी में अनेकों पद दे रही है मालिकराम sahu जनपद सदस्य सभापति सहकारिता ने कहा जमीनी स्तर से में बीजेपी party से जुड़ा हैं परंतु जो कल आए हैं उन्हें मंच पद दिया जा रहा है.

ये क्याँ हों रहाँ हैं हमारा कोई मान सम्मान नहीं हों रहाँ हैं party को जिताने के लिए ऐढ़ी चोटी लगा दिए थे और अब बदले में हमारे साथ ऐसा बर्ताव किया जा रहाँ हैं

और हम जैसे कार्यकर्ताओं को अनदेखी की जा रही है वहीं संघ के बुजुर्ग श्री जायसवाल ने कहा मेरी पूरी उम्र संघ में रहते हुए बीजेपी का कार्य करते गुजर गया परंतु अबकी बार Bjp हम जैसे बुजुर्गों का अपमान कर रही है मुझे बैठने तक के लिए जगह नहीं दिया गया
ये अपमान नहीं तो क्या हैं

@kcgnews
Author: @kcgnews

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
मतदान सर्वेक्षण
2
Default choosing

Did you like our plugin?