उनके साथी भी कर चुके हैं लड़की के साथ दुष्कर्म आपको बता दे कि यह घटना छत्तीसगढ़ के महेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के रेंजर जो की इसी गांव में पदस्थ थे और 4 साल पहले वह नाबालिग लड़की को उसकी गरीबी का फायदा उठाकर Job दिलाने के बहाने होटल में ले जाकर किया दुष्कर्म.
यहां तक लड़की का बनाया अश्लील वीडियो Job दिलाने के बहाने
इस वीडियो का फायदा उठाकर उसे बदनाम और डर का खौब दिखाकर रेंजर के साथी मिलकर पारी पारी से करते रहे दुष्कर्म नाबालिग लड़की के शिकायत पर तुरंत ही पुलिस ने रिटायर रेंजर और उनके साथी को किया गिरफ्तार.
इस मामले में जैसे ही लड़की ने शिकायत किया पूरे विभाग में खलबली मच गया उसके बाद आनन-फानन में रिटायर रेंजर उनके साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया और उसके साथ-साथ उसमें एक आरोपी जो लड़की के करीबी है जिसके कारण उन्हें उनके गरीबों का फायदा उठाकर Job के बहाने होटल में ले जाकर रेप किया और लड़की अपने करीबी होने की कारण समझ नहीं पाई और उनके बातो में आ गए.
नाबालिग लड़की ने कुछ दिन पहले ही मौखिक तौर पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी
यह घटना 2019 में उसे करीबी रिश्तेदार प्रदीप चक्रधारी और उसके साथी मुस्ताक कुरैशी ने लड़की का गरीबी का हवाला दिखाकर रेंजर से जान पहचान होने की बात कहे और फॉरेस्ट में Job दिलाने का वादा दिलाकर उन्हें मिलने के लिए महेंद्रगढ़ बुलाया और जो वहां पर रेंजर हीरालाल सेन उसके साथ उनकी मीटिंग करवाई और मीटिंग करने के बाद उन्हें आश्वासन दिया की रेंजर साहब आपको नौकरी लगवा देंगे टेंशन मत लो और किसी को यह बात बताना नहीं.
यह भरोसा दिलाया उसके बाद लड़की को विश्वास में इन्होंने ले लिया फिर उसके बाद लड़की को होटल में रेंजर साहब से मिलने के लिए मीटिंग करने की बात कह कर उसे होटल ले गए जहां नाबालिग लड़की को उनके करीबी प्रदीप चक्रधारी और उनके साथी मुस्ताक कुरेशी अपने साथ लेकर बैकुंठपुर के ही एक होटल में लेकर पहुंचे जहां उन्होंने एक कमरा बुक करवाया और वहां रेंजर हीरालाल सेन पहले से मौजूद था जो उनके साथ रेप किया.
रेंजर और उनके दोस्तों ने नाबालिग लड़की को बहुत डराया धमकाया
रेंजर हिलाल सेन और उनके साथी ने आरोपी को उनके साथ रेंजर और उनके दोस्तों ने नाबालिग लड़की को बहुत डराया धमकाया कि तुम्हारा यह वीडियो बन गया है और अगर किसी को बताती है तो तुम्हारा क्या हाल होगा समाज में लोग और पूरे महेंद्रगढ़ में लोग क्या कहेंगे इसलिए चुप रहना और हमारे रेंजर और हम लोगों को खुश करते रहना इसके बाद रेंजर भी उनके बात में आ गए.
उन्हें हमेशा वीडियो के बहाने बुलाकर होटल में उनके साथ रेप करने लगा नाबालिक लड़की ने बताया कि उसके करीबी प्रदीप मुस्ताक उसे कई बार होटल में छोड़ देते थे जहां पहले से मौजूद रेंजर उन्हें अपने साथ रहने और होटल में आने की बात की करता है उसके बाद उनका दैहिक शोषण करते थे.
नाबालिक लड़की ने बताई कि मुझे नौकरी नहीं मिला
जो मेरे साथ दुष्कर्म किया रेंजर हीरालाल सेन वह भी रिटायर हो गया उसके बाद पौड़ी थाना प्रभारी ओमप्रकाश दुबे ने बताया कि पुलिस ने तुरंत ही मामले में कार्रवाई करते हुए रिटायर रेंजर हीरालाल सेन के साथ-साथ उनके साथ ही मुस्ताक कुरैशी को गिरफ्तार किया है और उनके साथ जो प्रदीप चक्रधारी जो करीबी थे वह फरार है थाना प्रभारी ने कहा है कि वर्ष 2019 में जो लड़की थी वह नाबालिग थी इसी कारण पुलिस ने आरोपियों पर पास्को एक्ट का मामला दर्ज किया है.
तो यहाँ सब घटनाओ से बचे और आपने घर परिवार का ध्यान रखे ताकि ये सब घटना न हो सके.