Explore

Search

December 22, 2024 11:07 pm

टीम के सदस्य
लेटेस्ट न्यूज़
सोना चांदी की कीमत

प्रेमिका और Husband ने मिलकर अपनी पत्नी की कर दी दे दना दन पिटाई

Girlfriend and husband together beat their wife badly

Husband Vs Wife :किसी ने इनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया उसके बाद वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल और पत्नी ने जाकर थाने में लिखित तौर पर शिकायत दर्ज़ करवाया आपको बता दें कि यह घटना मध्य प्रदेश का है जहां जबलपुर में Husband और उनकी प्रेमिका ने मिलकर अपने प्रेमी के पत्नी को बीच रास्ते पर पिट दिए और उसके प्रेमिका और पति ने उनके बाल को खींचकर जमीन पर गिराकर घसीटते दिखाई दे रहे हैं

दोनों इस कदर उस महिला को पीट रहे हैं की

इसके साथ-साथ दोनों इस कदर उस महिला को पीट रहे हैं की कोई महिला अपराध की हो पत्नी के साथ आए उनके बच्चे भी छुड़ाने के लिए जोर-जोर से चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं पिटाई के कारण काफी चोट आई हुई है वह थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई है और अपने Husband पर आरोप भी लगाई है उसके साथ-साथ जो उनके पति के प्रेमिका है उनके ऊपर उनके मंगलसूत्र को छीनने का आरोप भी लगाई है

यह घटना जो है वह मध्य प्रदेश के पास तिलवाड़ा थाना का है

जहां पर पत्नी के साथ ऐसे खुले तौर पर बीच मार्केट में मारपीट करने का वीडियो तेजी से वायरल हुआ है और जो पीड़ित महिला है अनीता पटेल वह घटना के बाद नजदीकी थाना में जाकर पुलिस के सामने अपनी शिकायत दर्ज कराया कि शास्त्री नगर निवासी कृष्ण कुमार पटेल जो कि उनके Husband है और उनके साथ शादी हुई है और उनके दो बच्चे भी है यहां तक महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति कृष्ण कुमार का वहीं पास में रहने वाली नेहा राजपूत नाम की महिला के साथ कई सालों से उनका प्रेम संबंध चल रहा है

जिसके बीच अवैध रिश्ते भी है कई बार इन दोनों के रिलेशन को लेकर घर में विवाद का स्थिति बन गया था और विवाद बनते आ रहे हैं जिसके कारण मेरे Husband के साथ कई बार मारपीट भी हुआ है वह अपने पति को उसके प्रेमिका के साथ रंगे हाथ पकड़ने के लिए कई बार घर से चोरी छिपे निकलती है लेकिन उनके पति को कहीं से जानकारी मिल जाता है

एक बार वह चोरी छुपे अपने Husband को रंगे हाथ पकड़ने के लिए कुछ ऐसे इंतजाम की है जिस कारण वह अपने पति को रंगे हाथ पकड़ लिए और उसकी प्रेमिका ने मेरे घर की स्थिति को नरक जैसे बना कर रखी है किसी चीज में मन नहीं लगता हम बच्चे ठीक से जी तक नहीं पा रहे है घर का वातावरण खराब करके रखी है

जिसके कारण आए दिन विवाद का कारण बने रहते हैं

बच्चों के भविष्य को देखते हुए कुछ फैसला नहीं ले पा रही हूं उसके कारण बच्चों के भविष्य की चिंता हमेशा बना हुआ रहता है और यह जो मेरा पति है वह हमेशा ऐसी गुमराह करते हुए हमेशा निकल जाता था और चोरी चुपके अन्य महीला के साथ घूमा करता था

उस महिला के साथ घूमा करता था उन्हें लोग लाज का कोई भाई नहीं था की आस पड़ोस के अन्य लोग क्या कहेंगे दो बच्चे होने के बावजूद भी मेरे पति अक्सर इस महीला के साथ होटल रेस्टोरेंट यहां तक की के आसपास के कहीं भी रेस्टोरेंट में जाकर किसी के शादी में भी में जाकर वह उस महिला के साथ जाया करते थे और जिसके कारण आसपास के परिचित लोग मुझे फोन के माध्यम से बताते थे

मैं थक हार गई हूं इस महिला के कारण इस कारण मैं इस महिला को रंगे हाथ पकड़ने की कोशिश करती थी लेकिन मेरा Husband को कहीं ना कहीं से पता चल जाता था और वह घर में कैमरा भी लगा कर रखा हुआ था जिसके कारण मैं घर से निकल नहीं पाती थी वह निकलने की बात करती थी तो वह घर को बाहर लॉक करके चला जाता है कैसे भी करके मैं इस महिला को रंगे हाथ पकड़ना चाहती थी बच्चों के साथ महिला रिपोर्ट लिखाने के लिए थाना में पहुंची

इस प्रकार बता दें की महिला ने अपने बच्चों के साथ खुद Husband का पीछा किया

उन्हें किसी के माध्यम से जानकारी मिला की जो उनके पति है वह अपनी प्रेमिका के साथ लॉन्ग ड्राइव पर निकला है और आनंद उठा रहा है और इसके बाद अनीता ने अपने Husband और प्रेमिका को एक साथ देख लिया और उनका पीछा करते रहे और पीछा करते-करते

वह उनके पति उनके प्रेमिका के घर जा रहे थे और घर जाने के बाद जब अपने प्रेमिका के घर गए और दरवाजा बंद किया उसका इंतजार कर रहे थे और चोरी छिपे उसका वीडियो बना रहे थे जैसे ही दरवाजा बंद हुआ तब वह महिला उसके घर में पहुंची और अपने Husband का नाम लेकर दरवाजा को खटकने लगी उसके बाद उनके पति और उनकी प्रेमिका घर के बाहर आई और बाहर आकर जोर-जोर से चिल्लाने लगे और मुझे धमकाने लगे विवाद काफी बढ़ गया

उसके बाद कृष्ण कुमार मेरे पति और उनकी प्रेमिका जो नेहा राजपूत थी वह बाहर निकल कर मेरे साथ मारपीट की और मेरे कपड़े सलवार भी फाड़ दिए यहां तक तो वह मेरे गले में पहने हुए मंगलसूत्र को भी छीन लिया और फेंक दिया महिला के अनुसार पता चला कि जो नेहा राजपूत नाम की जो महिला है वह विधवा है और उसके Husband का अपने प्रेम जाल में फंसा कर ब्लैकमेल कर अपने कब्जे मे कर रखी है यहां तक तो घर का किराना सामान भी मेरे पति ही वहां का भरते हैं और यहां के किराना सामान लाने के लिए आए दिन विवाद करते रहते हैं और जैसे ही जब भी उनको मौका मिलता है

वह अपने नौकरी में ड्यूटी में ना जाकर इस पराई महिला के घर में रहा करता है

यहां तक अनीता ने यह भी आरोप लगाया है कि उसका पति अपने बच्चों और मुझे छोड़कर अन्य महिला के साथ रहा करता है उसे तो बच्चे और मेरे बारे में कोई चिंता भी नहीं है यहां तक यह महिला विधवा है उसके बावजूद उसे प्रेम जाल में फंसा कर रखा हुआ है यहां तक आरोप भी लगाया है कि उसके जो पति है वह उसकी प्रेमिका उसका मंगलसूत्र और

उसके चैन को भी छीन लिए हैं और पूरे मारपीट करते हुए अपने आसपास के लोग देखे हैं उनके पति सीधे तौर पर कह रहा हैं की मैंने कोई मारपीट नहीं किया है लेकिन जो वीडियो में मारपीट कर रहे हैं आखिर वह कौन है मैं बता दूं कि जो मारपीट कर रहे हैं वह मेरा Husband और उसकी प्रेमिका है किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया

यह वीडियो तेजी से वायरल कर हो रहा है

आपको बता दें की अनीता पटेल ने तिलवारा थाना में अपने पति पर उसकी प्रेमिका नेहा राजपूत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस ने भी शिकायत के आधार पर मामला को दर्ज कर लिया है और बहुत जल्द इस मामले में जांच शुरू करने की आश्वासन दिए हैं जांच के लिए उस वीडियो और गवाह को देखते हुवे पुलिस कहना है कि जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई किया जाएगा और जो भी इसमें अपराधी होगा उसे जेल के सलाखों में भेजा जाएगा

इस प्रकार आप देख सकते हैं कि जो पीड़ित महिला है वह किस कदर परेशान हो गई है और उनके Husband को भी अपने बच्चों और अपनी खुद की पत्नी का कोई चिंता नहीं है उसके बावजूद पराई महिला के साथ उनके घर में रहा रहा है आप देख सकते हैं कि समाज किस और जा रहा हैं एक भरा परिवार किस और जा रहा हैं बच्चे के भविष्य में क्या असर पड़ेगा इसके बारे में भी नहीं सोंच रहे हैं

@kcgnews
Author: @kcgnews

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
मतदान सर्वेक्षण
2
Default choosing

Did you like our plugin?