Explore

Search

December 22, 2024 11:03 pm

टीम के सदस्य
लेटेस्ट न्यूज़
सोना चांदी की कीमत

हिंदू बताकर Ram Lilla में पहुंचे थे मंचन में भाग लेने मंदिर में घुसते ही किया गिरफ्तार इसके बाद मची प्रशासन में हड़कंप

Ram Lilla :जैसे ही यह सोशल मीडिया में वायरल हुआ उसके बाद लोग कमेंट अपना विचार रखना लोग शुरू कर दिए आपको बता दें कि यह घटना उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का है जहां तीन लोगों ने अपना धर्म , अपना असली नाम छुपा कर वह Ram Lilla में न जानें क्या करने के लिए पहुंचे थे और जैसी अपना आधार कार्ड दिखाएं उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया

यह लोग मंदिर परिसर में घुसने से पहले अपना पहचान छुपा कर अंदर जाने की कोशिश की

इसी दौरान पहले से पुलिस जवानों को शक हुआ और इन लोगों से बातचीत किया गया अब बातचीत के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया यह लोग ऐसे हिंदू सनातन के कार्यक्रम में अपना भेष बदलकर अपने आप को हिंदू बताकर काम में भाग लिया करते थे और अपना किरदार निभाया करते थे
लेकिन इनका पर्दाफाश हो ही गया और इन्हें गिरफ्तार कर लिए गए हैं

इन लोगों के पास से हिंदू नाम के आधार कार्ड जप्त किए गए हैं जब इन लोगों गिरफ्तार किया तो वह अपना असली पहचान छुपा कर गाजियाबाद के डसना के देवी मंदिर में अंदर घुस रहे थे और यहां मंदिर में महंत नरसिंहानंद के द्वारा धर्म विशेष के लोगों को मंदिर में घुसने के लिए रोक लगाई गई थी और उनके जान की सुरक्षा को लेकर भी कई बार वह शिकायत भी दर्ज कराए थे और उसके बाद पुलिस के कई टुकड़ी उनकी सुरक्षा को लेकर तैनात रहती है जिसके कारण यह आरोपी को गिफ्तार कर लिया गया और उनके भेष हुलिए को देखकर पुलिस ने पहले से ही शंका जाहिर कर लिए थे

जब आधार कार्ड चेक किया गया तो उस पर्दा साफ हो ही गया

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के पास थाना क्षेत्र के डसना जो इलाका है वहां पर Ram Lilla का आयोजन किया जाता है मंदिर परिसर में और हर साल Ram Lilla का बड़े तौर पर आयोजन किया जाता है जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल होते हैं और बीते कई सालों से यह आयोजन किया जा रहा है और कई Ram Lilla कमेटी को बुलाया जाता है और इस साल भी Ram Lilla का आयोजन के लिए कई कमेटी उत्तर प्रदेश राजस्थान और कई जिले से लोग पहुंचे थे

मथुरा से कई कमेटी को बुलाया गया था जिसमें जो आए हुए लोग थे उनका रहने, खाने का इंतजाम मंदिर परिसर में ही किया गया था और मंदिर परिसर में विशेष समुदाय के अंदर प्रवेश को लेकर शिकायत दर्ज कराया था जहां मंदिर के महंत नरसिंह गिरी पर कुछ विशेष समुदाय द्वारा धमकी दिया गया था जिसके कारण चौक चम्बन्ध पुलिस की सुरक्षा रहती थी और ऐसे लोगों का जांच पड़ताल करने के लिए पुलिस आधार कार्ड उनके पहचान पत्र चेक किया करते थे तभी यह लोग मंदिर परिसर में घुसने के दौरान पहचान छुपा कर फर्जी आधार कार्ड को पुलिस के द्वारा चेक करने के बाद दिया गया

शक होने के बाद अपने आला कमान अधिकारियों को सूचित किया गया


उसके बाद डसना देवी जो मंदिर था वह काफी संवेदनशील मंदिर माना जाता है जहां सुरक्षा को लेकर पुलिस के जवान की एक टुकड़ी हमेशा सुरक्षा में तैनात रहता है और जब पुलिस के आला कमान अधिकारियो को जानकारी मिली तो मानों हड़कंप मच गया सुरक्षा पर सवाल उठ गया हालांकि तीन लड़कों को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी अन्य लोगो के बारे मे भी जानकारी लिया गया हैं जन पुलीस के जवान सवाल जवाब किए तो सीधे तौर पर कहा कि वह Ram Lilla में काफी समय से काम करते हैं और पूरे परिवार उनके पुस्तेनी से काम करते आ रहे है वह जो Ram Lilla में आयोजन होता है

उसमें केकई मंथरा वानर सेनापति का रोल निभाते हैं और यहां तक ढोलक बजाना ढोल ताशा बजाकर अपना जीवन यापन करते हैं कुछ आरोपी का नाम है राहुल वजीर खान और नानक है और भी इनके साथियों के बारे में पूछताछ किए जा रहे हैं की कब से तुम्हारे परिवार इस Ram Lilla में काम करते आ रहे हैं और यह हिंदू नाम रहकर क्यों ऐसे लोगों को गुमराह कर रहे हो यह जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पुश्तैनी से यह काम करते आ रहे हैं इस कारण परिवार वालों ने हिंदू जैसे नाम रखे हैं जिसके कारण उन्हें आसानी से कम मिल जाता है और अपने घर की रोजी रोटी मेहनत से कर अपने घर चलते हैं और पूरे परिवार के लोग भी ऐसी Ram Lilla में शामिल होते हैं

और काम करते हैं मामले में खोजबीन की जा रही है और उनके जितने भी परिवार के लोग इसमें शामिल हुए हैं उनके बारे में जानकारी जुटा जा रही है और कितने लोग ऐसे आसपास घूम रहे हैं उसकी जांच की जा रही है और बहुत जल्द इन पर कार्रवाई की जाएगी आपको बता दें कि जैसे ही आधार कार्ड चेक किया गया तो यह तीनों अपना नाम ढंग से बता नहीं पा रहे थे और एक दूसरे को देख रहे थे जिसके कारण पुलिस वालों को शक हुआ और जब शक हुआ तब इनका आधार कार्ड चेक किया गया

चेक करने के बाद आधार कार्ड में हिंदू नाम अंकित किया गया था उनके बाद इनके चाल चलन से पुलिस वालों को समझ में आ गया और जैसे ही उनकी जानकारी आला कमान अधिकारीयो को दिया गया तो सभी थानों में सूचित किया गया और आसपास जांच पड़ताल करने की हिदायत दी गई क्योंकि अगर जांच पड़ताल नहीं किया जाता तो बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई थी हो सकता है कि जो पकड़ा है अपने आप को बचाने के लिए ऐसा खेल अपना रहे हैं की पकड़ में जो आ गए हैं

अब आगे की कार्रवाई जो जांच रिपोर्ट सामने आती है उसके बाद किया जाएगा और पुलिस के अलावा अधिकारियों ने कहा है कि जो भी और इसमें शामिल होंगे उन्हें उनका पहचान किया जा रहा है और बहुत जल्द इन लोगों को सामने लाया जाएगा और जो अपने ऐसे नाम छुपा कर रह रहे हैं उन पर कार्रवाई किया जाएगा

@kcgnews
Author: @kcgnews

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
मतदान सर्वेक्षण
2
Default choosing

Did you like our plugin?