Husband ने अपने पत्नी को पराए मर्द के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया फिर क्या था पत्नी और उनके प्रेमी ने ऐसा काम किया की हमेशा हमेशा के लिए अपने ही पति को जिंदगी भर के लिए सुला दिया और बेरहमी से अपने ही पति का हत्या कर दिए बड़ी खबर सामने आया है की पति के काम में चले जाने कारण अकसर पति के बाहर रहने के कारण पत्नी पति के ही दोस्त के साथ कई सालों से दिल दे जो बैठी थी.
अपने Husband का घर से जाने का इंतजार किया करती थी यह बात पति को गांव वालों के द्वारा जानकारी दिया गया था कि तुम्हारी पत्नी जब तुम घर से बाहर चले जाते हो तो किसी अन्य व्यक्ति को बुलाती है और वह व्यक्ति कई घंटे शाम रात तक घर में रहता है जिसकी जानकारी देने के बाद पति को ऐसा जानकारी हुआ उसके बाद वह प्लान बनाकर घर से काम के बहाने निकाला और मौके के इंतजार में था रंगे हाथ पकड़ने का उसके बाद यह प्लान बनाकर उसका पति घर से निकाला और थोड़े घंटे दो घंटे बाद वह अपना घर आ गया और वह घर में दरवाजा के पीछे बाड़ी से घुसकर घर की ओर प्रवेश किया.
जब Husband प्रवेश किया तो देखा कि
जो गांव वालों ने बताया था वह सही पाया देखा कि उसकी पत्नी किसी अन्य व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक हालत में थी तो देखने के बाद जो अन्य व्यक्ति था और अपने पत्नी को चमकाते हुए बोला कि मुझे तो पहले से ही शक था और गांव वालों ने ही मुझे बताया था लेकिन मैं तो सीधा बोला था कि मैं जब खुद देखूंगा तो मुझे विश्वास होगा तो गांव वालों ने भी कहा था कि ठीक है तुम देख लेना
अगर हमारी बात बुरा लगे यह हमारी बात में विश्वास ना हो और आज मैंने सही में देख लिया कि तुम मुझे इस प्रकार धोखा दे रही हो मैं तुम ही लोगों के लिए तो काम करने के लिए बाहर जाता हूं और तुम मेरे साथ विश्वास घात कर रहे हो यह बात बोलकर वह अपनी पत्नी और जो अन्य व्यक्ति था उनके साथ मारपीट किया इसके बाद जो पत्नी थी वह अपने पति से छुटकारा पाने के लिए अपने Husband के दोस्त और खुद मिलकर अपने पति पर ताबरतोड पास में रखें डंडे से उनके शरीर उनके सिर पर हमला किया.
और उनके ऊपर उनके शरीर पर बैठकर दीवाल पर दे मारा जिसके कारण उनके पति की मौके पर ही मौत हो गया यह जानकारी इस प्रकार है कि पत्नी और उनके प्रेमी का कई सालों से अवैध संबंध था अब जब उनके पति देख लिया तो अपने कारनामे को छुपाने के लिए अपने ही पति की हत्या कर दिए मित्र का जो पत्नी था और उनके जो प्रेमी थे उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
यहां मामला गरियाबंद जिले का है
थाना सिटी कोतवाली के पास का गांव गुजरा का है जहां पति का दोस्त और उनके पत्नी ने ही अपने पति की हत्या कर दिया और लोगों को यह बताया कि किसी कारण गिरने से उनकी मौत हो गया और अंतिम संस्कार कर वह गांव की ही खेत में बॉडी को दफना दिए उनके पति का दोस्त था उसे जाते हुए गांव वालों ने देख लिया था इसके बाद गांव वालों ने उसे भागते हुए पकड़ा और उनके Husband को बताने के लिए अंदर गया तो उन लोग देखे कि उनके पति घर में नहीं था और यह रातों-रात पति का दोस्त और उनकी पत्नी लाश को गांव के ही खेत में दफना दिए थे दफनाने के बाद बच्चों को भी पता नहीं चला था.
वह रात में ही दफनाकर आ गए थे बच्चे को इस संबंध में जानकारी पूछा गया तो बच्चे कुछ बात नहीं पाए और इसी कारण गांव में मीटिंग रखा गया जिसमें लक्ष्मी ध्रुवऔर उसके प्रेमी उपस्थित थे विकम कुंजन गांव में समाज के सामने बताया कि उनका मेरे दोस्त की पत्नी लक्ष्मी ध्रुव के साथ कई सालों से अवैध संबंध था और रात्रि रोमन ध्रुव उन दोनों को अपने घर में अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था
इसके बाद रोमन ध्रुव 2 से 4 थप्पड़ मारा इसके बाद जो विक्रम कुंजाम और लक्ष्मी ध्रुव के बीच में संबंध कुछ छुपाने के लिए हमने पास रखे गमछा कपड़ा से रोमन ध्रुव के पीछे से उनके मुंह पर कपड़ा दबाते हुए जमीन में पटक दिया डंडे से उनके शरीर पर कई बार हमला किया हमला करने के बाद उसके सिर पर हमला किया जिसके कारण वह मौके पर ही गिर गया और गिरने के बाद उसके शरीर पर बैठकर उनके गले को दबाया गला दबाने के बाद उसकी कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई.
शरीर को पीछे के खेत ले जाकर वहीं गड्ढा कर दफना दिए
जिसके बाद उसके शरीर को पीछे के खेत ले जाकर वहीं गड्ढा कर दफना दिए दफनाने के बाद वह सुबह मौके से भगाने के प्लान किया तो गांव वालों ने देख लिया देखने के बाद गांव वालों ने पकड़कर नजदीक थाने में जानकारी दिया जानकारी देने के बाद उनसे पूछताछ किया पूछताछ करने पर वह अपना जुर्म कबूल कर लिया
कबूल करने के बाद पुलिस की टीम दलबल के साथ पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी जुटाए जानकारी मिलने के बाद लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे रिपोर्ट आने के बाद पुष्टि हुआ कि उसे पर भारी वस्तु से प्रहार करने और गमछा से गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई और अपराधियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया जुर्म कबूल करने पर न्यायिक विमान में लेकर उन्हें जेल भेज दिया गया.
दो बच्चे की मां ने अपने बच्चों के बारे में कुछ नहीं सोचा बल्कि अपने हुस्न के चक्कर में अपना घर तबाह कर दी और बच्चों के जीवन को भी अंधकार कर दिया आखिरकार अब जेल की सलाखों में जिंदगी भर के लिए रहना पड़ेगा लेकिन हुआ क्या बच्चा के साए से पिता चला गया अब पूरा जिंदगी भर जेल में रहेंगे गांव में पंचायत करने के बाद इन्हें पुलिस को सौंप दिया गया और उनके बारे में Husband को पहले से ही बताया गया था लेकिन पति गांव वालों के बाद को दर किनार कर रहा था
अगर यही पहले ही समझ जाता तो इतनी बड़ी घटना होने से बच जाता किसी का घर उजड़ने से पहले बच जाता लेकिन काफी देर हो चुका था और जो पति का दोस्त था वह अपने दोस्ती का भी बारे में नहीं सोचा और उल्टा घर को तबाह करने के लिए के लिए रात हो या दिन हो या शाम हो घर के पीछे दरवाजा से होकर पर्दा से कूदकर घर में प्रवेश करता था और गांव वालों को भी वह बताया करता था कि मेरे दोस्त की पत्नी के साथ मेरा ऐसा संबंध है.
जो पत्नी और जो Husband का दोस्त था वह पूरे गांव में अपने दोस्त और उसकी पत्नी के बारे में बात कर पूरे गांव में बदनामी करवा दिया
यहां तक पंचायत भी बैठ गया था पंचायत में भी जो Husband का दोस्त था वह खुले तौर पर बताया था कुल मिलाकर गांव में पूरा बदनाम कर दिया उसकी पत्नी थी वह अपनी इज्जत के बारे में नहीं सोची और वह हमेशा अपने पति के चले जाने के बाद अपने दोस्त को फोन के माध्यम से जानकारी दिया करता था इसी कारण जो पति का दोस्त था
वह भी बिंदास होकर घर में प्रवेश कर जाता था बच्चे लोग स्कूल या कुछ पढ़ने वाले खेलने कूदने के लिए घर के बाहर रहा करते थे उसका फायदा दोस्त की पत्नी और उसका पति का दोस्त उठाया करता था दो बच्चे होने के बावजूद भी पत्नी को अपने इज्जत और घर समाज का कोई डर नहीं था मानो ऐसा प्रतीत होता था कि गांव में उन्हें शर्म की कोई चीज नहीं थी वह जब भी बुलाती थी.
लोग आसपास चल-पहल रहते थे लेकिन उसे किसी से कोई मतलब नहीं था उन्हें डर भी नहीं था कि आसपास के लोग क्या कहेंगे और मेरे Husband को मेरे बारे में क्या बताएंगे इस कारण तो जो कलयुगी जो पत्नी थी वह अपने दो बच्चों के बारे में ना सोचकर गैर मर्द के साथ संबंध बनाई और आखिर क्या हुआ अपने आप को बचाने के लिए अपने Husband की ही हत्या कर दी