Explore

Search

December 23, 2024 3:56 am

टीम के सदस्य
लेटेस्ट न्यूज़
सोना चांदी की कीमत

Korba मोबाईल के Earphone तार से बढ़े भाई का गला घोटकर छोटे भाई ने दफन कर दिया

Korba Case With Earphone

Korba Chhattisgarh

Korba जिले के बांगों Thana क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोनकोना के आश्रित मोहल्ला कोठाबार में दिनांक 6 सितम्बर दिन शुक्रवार को शराब के नशे में एक छोटे भाई ने बड़े भाई से ब्लूटूथ Earphone के मामूली विवाद पर मौत के घाट उतार दिया मामूली सी बात को लेकर नशे में इतना बढ़ा कदम उठा लिया.

और किसी को पता भी नहीं चला ख़ुद रात में चार से पाँच फिट गड्ढाकर लिया और अपने भाई के लाश को ले जाकर अकेले दफ़ना दिया रात के अंधेरे में बड़े भाई की मौत के बाद शव को बिना किसी को सूचना दिए गाव के बाहर एक स्थान पर दफन कर दिया कुछ अनहोनी की आशंका गाँव वालो को उनके हाव भाव से लगने लगा.

बढ़े भाई घर से नहीं निकला तो

Korba में बढ़े भाई घर से नहीं निकला तो आसपास वाले उनके भाई से बात किए तो गोलमोल जवाब देने लगा क्योंकि दोनों भाई को शाम रात में गाँव वाले देखें थे लेकिन सुबह के बाद से बढ़ें भाई का कुछ पता नहीं चल रहाँ था और उनका मोबाईल स्विच ऑफ बता रहाँ था.

अचानक सब सोचने लग गए क्याँ सुबह से कहाँ चले जाएगा छोटा भाई भी कुछ नहीं बता रहाँ था आसपास के लोगों ने इसकी शिकायत ग्राम सरपंच को दी और सरपंच ने police को इस घटना से कराया बांगों police ने मृतक के छोटे भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की उसने अपना गुनाह कबूल किया.

और पूरी बात police के सामने रख दिया बांगों पुलिस ने इस घटना की अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए police व तहसीलदार व फोरेंसिक टीम कि मौजूदगी में दफनाए गए स्थान पर आज रविवार को शव को कब्र से बाहर निकाला और आगे की जांच शुरू कर दी है

@kcgnews
Author: @kcgnews

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
मतदान सर्वेक्षण
2
Default choosing

Did you like our plugin?