Explore

Search

December 22, 2024 11:09 pm

टीम के सदस्य
लेटेस्ट न्यूज़
सोना चांदी की कीमत

मुक्तिधाम में स्वच्छता का अभाव, गंदगी के बीच पूरी होती है जीवन की अंतिम यात्रा: मनराखन देवांगन

खैरागढ़ – शहर के सबसे वीआईपी वार्ड राजफैमिली लालपुर में अंतिम संस्कार के लिए मुक्ति धाम बनाए गए हैं, जिनकी देखरेख की जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन खैरागढ़ पर है। अनदेखी के कारण ये मुक्ति धाम झाड़ियों से घिरकर गंदगी से पट चुके हैं। ऐसे में अंतिम संस्कार करने के लिए आने वालों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मुक्ति धाम के आसपास काफी गंदगी व्याप्त है, जिससे उठने वाली तीव्र दुर्गध से अंतिम संस्कार करने आने वाले लोगों को परेशानी होती है। धूप में लोग खड़े रहते हैं। बरामदे बने है पर गंदगी के कारण वहीं कोई नहीं जाता है. व्याप्त गंदगी व लचर सफाई व्यवस्था की वार्डवासियो की लगातार शिकायत के बाद रविवार सुबह कांग्रेस विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन की नेतृत्व मे प्रतिनिधि मंडल ने लालपुर स्थित राजपरिवार की मुक्तिधाम का अवचक निरीक्षण किया जहां पूरे मुक्तिधाम को घूमने बाद नगर पालिका के स्वच्छता निरीक्षक टोडर सिंह को मौके पर बुलाकर लचर सफाई व्यवस्था पर जमकर फटकार लगाया और सफाई सहित कटीले झाड़ियों को काटने का निर्देश दिया गया. मुक्ति धाम मे अंतिम संस्कार करने जाते है तो बैठने को छोड़ो खड़ा होने के लिए जगह नहीं है. मुक्ति धाम मे पहुचे लोगो को भारी परेशानी का सामना पड़ता है. मुक्तिधाम में लगे कुर्सियों में झाड़ी, गंदगी है जिसमें बैठने की कहीं जगह ही नहीं वही प्रतीक्षालय बना है वहां भी धूल जमा है जिसमे लोग बैठ नहीं सकते हैं. विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने कहा कि पहले निर्मल त्रिवेणी अभियान के साथी जब तक श्रमदान कर सफाई करते थे तब तक सफाई व्यवस्था बढ़िया था लेकिन नगर पालिका द्वारा कोई साफ-सफाई नहीं किया जा रहा है.
नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन ने कहा की नगर मे सड़क, नाली की सफाई नहीं हो रही है जगह जगह कचरे का ढेर लगा हुआ है यही हाल मुक्ति धाम का है नगर पालिका भ्रष्टाचारी करने में व्यस्त है.
निरीक्षण के दौरान विधायक प्रतिनिधि में मनराखन देवांगन, नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, अरुण भारद्वाज, पूरन सारथी, भारत चंद्राकर, रविंद्र सिंह गहरवार, हरि दर्शन महेश यादव सहित अन्य कांग्रेसी शामिल थे.
स्वच्छता निरीक्षक टोडर सिंह ने बताया की कर्मचारी अभी हड़ताल पर बैठे हैं जैसे ही हड़ताल से वापसी होगी सफाई करवा देंगे.

@kcgnews
Author: @kcgnews

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
मतदान सर्वेक्षण
2
Default choosing

Did you like our plugin?