School के कुछ ही दूरी पर पान ठेला संचालित है जहां School ड्रेस में नाबालिग बच्चे धुवे का कश उड़ाते हुए हाथ में बीड़ी सिगरेट लिए बैठे थे आपको बता दे की छत्तीसगढ़ शासन ने सीधे तौर पर कहां है कि जहां भी School ,कॉलेज खुला है उसके आसपास कोई भी नशा सामग्री वितरण करने वाला दुकान नहीं खोले जाएंगे और इसके साथ-साथ आसपास के कुछ दूरी पर कुछ भी मांस मटन एग रोल अंडा बैचने जैसे दुकान नहीं खोले जाएंगे.
छुट्टी होने के बाद कुछ खाने पीने के नाम से School से बाहर निकलते हैं
यह सीधे तौर पर सरकार ने अपना बात रखा है लेकिन इसके बावजूद भी आसपास के ग्रामीण दूकान संचालित कर सीधे तौर पर सरकार को आइना दिखा रहा है कई ऐसी खबरें आते रहते हैं जहां School के बच्चे लंच टाईम में या School की छुट्टी होने के बाद कुछ खाने पीने के नाम से School से बाहर निकलते हैं और इसमें पूरी तरीके से लापरवाही School प्रशासन का नजर आ रहा है जो बच्चे कहां जा रहे हैं उसके बारे में जानकारी नहीं ले रहे हैं.
जिसके कारण बच्चों में डर का कोई खौफ नहीं रहता है और वह School से लंच के नाम से खेलने कूदने के लिए यह बाहर निकलते हैं तो वह आसपास के ठेले खोमेचे में पहुंच जाते हैं आपको बता दे की दुर्ग निवासी प्रिंस जो की जेवरा सिरसा में गैरेज के लिए कुछ काम से जा रहा था जैसे ही वह जा रहा था तो देखा कि School के पास ही पान ठेला है जहां नाबालिग बच्चे School के ड्रेस में थे और ग्रुप में 5 से 6 लोग बैठे हुए थे.
बीड़ी सिगरेट पीकर धुएं का छल्ला उड़ा रहे थे
और प्रिंस कैसे ने जैसे ही ऐसा नजारा देखा तो वह गैरेज ना जाकर उस पान ठेला में गया और जाकर बच्चों से सवाल जवाब पूछा कि तुम लोगों का उम्र क्या हो रहा है और यहां पर तुम लोग School ड्रेस में बीड़ी सिगरेट पी रहे हो तो बच्चे लोग ने उल्टा ही प्रिंस कसेर को जवाब दिया जिसका वीडियो फुटेज हमें मिला है नाबालिग होने के कारण हम उनका वीडियो फुटेज नहीं दिखा सकते हैं.
जैसे ही यह जानकारी मुझे दिया गया तो मैं तुरंत पास ही नजदीकी थाने में मौखिक तौर पर जाकर शिकायत करने कहा कि आप सीधा वहां जाकर शिकायत कीजिए और पास में जो दुकान है उसे जाकर उसे बात रखें तो जैसे ही वह प्रिंस कसेर जो पान ठेला संचालित किया जा रहे हैं वहां गया
और अपना बात रखा कि यहां School संचालित है और पास में पान ठेला खोले हो और School ड्रेस में ही बच्चे को बीड़ी सिगरेट दे रहे हो आपको समझ नहीं आता क्या की छोटे-छोटे बच्चे हैं तुम बच्चों को सिगरेट बीड़ी कैसे दे रहे हो और यहां पर बेच कैसे रहे हो वह भी School के सामने क्या तुम्हें पता नहीं की School के आसपास क्षेत्र मे यह बीड़ी सिगरेट पान ठेला खोलना अपराध है तो पान ठेला वाले ने भी जो प्रिंस कसेर था.
उसे धमकाते हुए कहा कि तुम कौन होते हो मुझे ठोकने वाले बच्चे लोग ने खुद आकर मुझे बीड़ी सिगरेट का मांग किया था मैं तो यहां बचने के लिए बैठा हूं कौन मांग रहा है क्या है मैं कैसे मना करूंगा बच्चे लोग तो हमेशा आते हैं और कोई कुछ नहीं बोलता है तो आपके यहां पर आकर मुझे धमकी दे रहे हो विवाद करने पर प्रिंस कसेर ने थाना जाकर मौखिक तौर पर शिकायत दर्ज कराया है.
आपको बता दे की सरकार ने सीधे तौर पर कहा है कि
जो भी School कॉलेज है उसके आसपास ऐसे ठेले टपरी खोमचे नहीं होना चाहिए अगर ऐसा होता है तो उन्हें तुरंत ही बंद कराया जाए लेकिन पुलिस प्रशासन और आसपास के School कॉलेज के सर प्रोफेसर शांत रहते हैं कोई कार्रवाई करने के लिए सवाल नहीं उठाते हैं इस कारण यह पान ठेला वालों को कोई फर्क नहीं पड़ता है और खुले तौर पर शासन की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
अगर ऐसा ही रहा तो School कॉलेज के ऊपर ही सरकार को कार्रवाई करना चाहिए School कॉलेज के सर प्रोफेसर लोग भी बच्चे पर ध्यान नहीं देते हैं और सीधे तौर पर क्या बच्चे बिना डर खौफ के School ड्रेस में ही ग्रुप में बैठकर सिगरेट का धुआं उड़ा रहे हैं ख़बर के माध्यम से निवेदन करते हैं कि जो भी School कॉलेज है वह अपने आसपास के एरिया पर जरूर सवाल खड़े कर सकते हैं और अपने नजदीकी थाने में कार्रवाई करने के लिए आवेदन दे सकते हैं
क्योंकि अगर ऐसा आवेदन करते हैं तो बच्चे यह आसपास में नहीं भटकेंगे और इसके साथ-साथ जो बच्चे के पेरेंट्स हैं उन्हें भी ध्यान देना चाहिए कि बच्चे क्या कर रहे हैं क्या नहीं कर रहे हैं इसके साथ-साथ School प्रशासन को कार्यवाही से नियम का पालन करना चाहिए कि बच्चे लंच में या School से छूटने के बाद कहां जा रहे हैं.
बच्चों को क्लास में यह जानकारी जरूर देना चाहिए
School से छूटने के बाद सीधा अपना घर जाए कहीं आसपास पान ठेले में खड़े होते नजर ना आए अगर ऐसा दिखते हैं तो उस पर सीधे तौर पर कार्रवाई किया जाएगा और उनके पेरेंट्स को सूचना दिया जाएगा अगर ऐसा करते हैं तो बच्चे में डर रहेगा और एक बच्चे के कारण पूरा School का नाम खराब हो रहा है School के साथ-साथ जो वहां के जो टीचर है
उनका भी नाम खराब हो रहा है इस पर School पर सवाल तो उठाता ही है कि कैसे बच्चे बिना डर खौफ के वह नजदीकी पान ठेले में जाकर कश मारते हुए धुएं उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं अगर जेवरा सिरसा थाना उस पान ठेले पर कार्रवाई नहीं करता है तो पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया जाएगा हम यही चाहते हैं कि जल्द से जल्द जो ठेला खुला है.
School कॉलेज में कुछ नियम कड़ाई का पालन करने के लिए
उस पर कार्रवाई किया जाए और उस School के आसपास के क्षेत्र से हटाया जाए ऐसे कई School कॉलेज है इसके आसपास में ऐसे टपरी ठेले पाया जाता है और वहां School कॉलेज के बच्चे पहुंच कर बीड़ी सिगरेट पीते पाए जाते हैं अभी कुछ ही दिन पहले ही छत्तीसगढ़ के कुछ School में लड़कियां जन्मदिन पर School में बीयर पीते सोशल मीडिया में वीडियो वायरल किए थे जिसके बाद से वह वीडियो तेजी से वायरल हुआ और वायरल होने के बाद छत्तीसगढ़ में उस School के नाम से पूरा बदनामी सोशल मीडिया पर लोग कमेंट करना शुरू कर दिए यह बदनामी नहीं होता.
जब School में School कॉलेज में कुछ नियम कड़ाई का पालन करने के लिए बच्चों को बोला जाता आखिर School ड्रेस में बच्चे ऐसा कैसे बीयर ,शराब के बोतल लेकर चले गए और बर्थडे पार्टी मनाते हुए लड़कियां उस बोतल के साथ सेल्फी लिए और सेल्फी लेते हुए वह वीडियो भी वायरल कर दिए देखते ही देखते यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ और उसके बाद लोग तरह-तरह के भद्दी कमेंट करना शुरू कर दिए.
क्या आजकल School कॉलेज प्रशासन को किसी से कोई मतलब नहीं है कई ऐसे School ड्रेस में बच्चे घूमते रहते हैं School ना जाकर और वह School का नाम खराब करते हैं नाम खराब करने के साथ-साथ गांव मोहल्ले का भी नाम खराब होता है जिस कारण आसपास के School कॉलेज के प्रोफेसर और जो भी थाना पड़ता है उसे निवेदन करते हैं कि थोड़ा आसपास के क्षेत्र पर कार्रवाई जरूर करें और उसे हिदायत जरूर दे कि आसपास के क्षेत्र में ऐसे पान ठेले टपरी का संचालन ना करें अगर ऐसा करते हैं तो उस पर कार्रवाई करें और जल्द से जल्द School के आसपास से हटाया जाए