Explore

Search

December 23, 2024 4:20 am

टीम के सदस्य
लेटेस्ट न्यूज़
सोना चांदी की कीमत

संगीत की नगरी Khairagarh बना प्रेमीजोड़े के अय्याशी करने का अड्डा।

Khairagarh A R hotel red chilli

संगीत की नगरी Khairagarh

खुलेआम प्रशासन को दे रहें हैं चुनौती आपकों बता दे कि Khairagarh ज़िले बनने के बाद विकास की नदी बहाने की बात कही जा रहे है।खैरागढ़ ज़िला एक प्रकार से पूरे भारत देश में अपनी एक अलग ही संस्कृति, संगीत के नाम से प्रसिद्ध हैं।

संगीत की नगरी Khairagarh को प्रेमी जोड़े ने बनया अय्याशी का अड्डा

पूरे भारत देश के साथ साथ देश विदेश से लोग यहाँ पढ़ने आते हैं लेकिन इसके साथ-साथ आपकों बता दे कि संगीत की नगरी को प्रेमी जोड़े अपने अय्याशी का अड्डा बना कर रखें हैं।जीतने भी लॉज/होटल हैं खुलेआम प्रशासन की धज्जियाँ उड़ा रहें हैं आसपास के वातावरण को प्रदूषित कर रहें हैं।

सुबह से रात तक ये प्रेमी जोड़े अपने परिवार अपने माँ बाप को कॉलेज ,कोचिंग ,घूमने के बहाने गुमराह कर अपनी हवस की भूख मिटाने लॉज में पहुँच रहें हैं।

होटल लॉज वाले बिना किसी कारण के पूछकर आधार कार्ड जमा कर रूम दे देते हैं प्रशासन को कई महीनों से शिकायत किया गयाँ था की खैरागढ़ के चुनिंदा लॉज A.R होटल (रेड चिल्ली), गुप्ता लॉज, आदित्य लॉज जहाँ आसपास पूरे व्यापारी लोग अपना जीवन यापन करते हैं।

सुबह से रात तक इन लॉज में प्रेमी जोड़े के पहुँचने का सिलसिला शुरू हों जाता हैं प्रेमी जोड़े को कोई शर्मिंदगी महसूस नहीं होता।

Khairagarh पुलिस की रेड

इन लोगों के चक्कर में फ़ेमली वालो को अपने बच्चे लोगों को शॉप बुलाने में डर लगा रहता हैं ऐसे प्रेमी जोड़े के अय्याशी हद को अगर बच्चे लोग आते जाते देखेंगे तो बुरा असर पड़ेगा।

ऐसे अनेकों शिकायत मिलने के बाद खैरागढ़ के एसपी त्रिलोक बंसल से कार्यवाही के लिए बात रखें थे जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और कांग्रेस पार्टी के विधायक प्रतिनिधि नदीम मेमन के ए आर लॉज(रेड चिल्ली) में दल बल के साथ दबिश दी जिसके बाद अलग अलग रूम से पाँच प्रेमी जोड़े पाए गए।

Khairagarh A R hotel red chilli

जिसे महिला सेल में महिला अधिकारी ने बयान लिए और फिर लॉज आने का सही कारण नहीं बताए संदिग्ध पाए जाने पर अपराध दर्ज किया गयाँ।होटल संचालक को भी नोटिस दिया गयाँ हैं होटल संचालक के द्वारा एंट्री निर्धारित तरीक़े से करने से संबधित दस्तावेज नहीं पाया गया।

लॉज में आए हुवें प्रेमी जोड़े अपने आने का कारण स्पष्ट नहीं बता पाए जिसके कारण इन प्रेमी जोड़े की गतिविधि संदिग्ध प्रतीत होने से एवं किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने पर लाज के मैनेजर और पाँच लड़कों के विरुद्ध कार्यवाही किए गए।अब भविष्य में ये देखना हैं बाक़ी लॉज पर प्रशासन क्याँ कार्यवाही करते हैं क्योंकि ऐसे प्रेमी जोड़े पर अगर कार्यवाही नहीं किए जाएँगे तो ये आगे चलकर अय्याशी का अड्डा बना देंगे।

@kcgnews
Author: @kcgnews

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
मतदान सर्वेक्षण
2
Default choosing

Did you like our plugin?