आज 6 दिसंबर के दिन वीर बजरंगियों ने अयोध्या में अपने प्राणो का बलिदान देकर बाबरी ढाँचा रूपी अधर्म का विध्वंश किया था जिसके उपलक्ष्य में आज बजरंगियों ने हिंदू समाज का मुँह मीठा कराकर तिलक लगाकर बधाई देते हुए वीर बजरंगियों ने हिंदुत्व के पराक्रम को याद दिलाया।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से बजरंग दल विभाग सह संयोजक राकेश रामलोचन तिवारी, बजरंग दल दुर्ग जिला संयोजक सौरभ देवांगन, विश्व हिंदू परिषद दुर्ग नगर अध्यक्ष सुनील वैष्णव, बजरंग दल नगर संयोजक बलदाऊ साहू, नगर सह संयोजक राकेश राज, नगर सह संयोजक मिलाप निषाद, नगर बलोपाशना प्रमुख आशुतोष तिवारी, नगर गौरक्षा प्रमुख नरसिंग सिन्हा, नगर सुरक्षा प्रमुख नीतेश यादव, युवराज शर्मा, आलोक राय, वंश राजपूत, देव पटेल, आयुष राजपूत, राहुल सिन्हा, प्रकाश बिंद, अरुण बिंद, किशन साहू, अमित सिन्हा, यशवंत, लक्की, कमलेश, पप्पू, रोशन गुप्ता, टोमन साहू, रामकुमार ठाकुर, खूबलाल यदु, गोविंद कसेर, अरुण निषाद, जीतू, जितेंद्र, वासु यादव, प्रदीप देवांगन, राजा यादव, ऋषि निषाद के साथ सभी बजरंगी भाई उपस्थित रहे।
टीम के सदस्य
लेटेस्ट न्यूज़
मुक्तिधाम में स्वच्छता का अभाव, गंदगी के बीच पूरी होती है जीवन की अंतिम यात्रा: मनराखन देवांगन
December 15, 2024
10:27 pm
शौर्य दिवस पर बजरंगियों ने हिंदू समाज का कराया मुँह मीठा और तिलक लगाकर दिया बधाई
December 6, 2024
8:40 pm
आज भिलाई सेक्टर 4 में हिन्दू रक्षा मंच सर्व समाज, जिला दुर्ग के तत्वावधान में बैठक आयोजित की गई
December 2, 2024
6:24 pm
आबकारी अधिकारी एवं सिपाही की अवैध वसूली से परेशान है आम जन मानस
November 18, 2024
10:46 pm
सोना चांदी की कीमत