Explore

Search

April 26, 2025 9:20 pm

Hospital से बेटे के अर्थी के साथ-साथ जहरीले सांप को भी मुक्तिधाम ले गए

Hospital snake

Hospital से बेटे के जलते चीता में जिंदा सांप को भी जला दिए आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ कोरबा जिले में सांप के काटने से जवान बेटे की मौत हो गया घटना कोरबा जिले के पास की गांव में एक युवक का जहरीले सांप काटने से उनका मौत हो गया जो लड़का था वह अपने परिवार का इकलौता बेटा था.

वह पढ़ाई के साथ -साथ खेती भी किया करता था

दिगेशवर राठिया उम्र 22 साल जो रात होने के बाद सोने के लिए अपने बिस्तर में गया मच्छर दानी लगा कर सो रहा था जैसे ही सोने वाला था उससे उसे कुछ काटने का एहसास हुआ तो उठकर देखा कि मछरदानी में जहरीला सांप कोने में लिपटा हुवा हुआ था.

उठा और अपने मम्मी पापा को जोर जोर से चिलाने लगा आवाज सुनकर सब डर गए और अपने बेटे को और भागे लाइट को चालू किए तो बेटा बताया की मुझे सांप काट लिया हैं जल्दी Hospital लेकर चलो तुरंत ही नजदीक Hospital लेकर गए और Hospital मे उसे एडमिट किया गया और सुबह लड़के की मौत हो गया.

आपको बता दें कि यह घटना कोरबा जिले के बेगामार गांव का है

जहां मनसा राम के परिवार में में पत्नी और बेटे थे रात खाना खाकर सभी बातचीत कर रहे थे और रात हो जाने के बाद सभी अपने-अपने बिस्तर में सोने चले गए दिलेश्वर राठिया उम्र 22 सभी अपने कमरे में सोने चला गया था अपने बिस्तर मे सो रहा था तभी सांप मौका देखते हुए अंदर घुस गया.

पर जैसे ही बेटा सोने के लिए किया तो सांप ने मौका देखकर उसे काट लिया काटने के बाद लड़के को कुछ एहसास हुआ तो उठा और देखा कि मछरदानी में एक कोने में लिपटा हुआ सांप था बच्चे उठ कर जोर जोर से अपने मम्मी पापा को चिल्लाने लगा आवाज सुनकर सभी उनकी और दौड़े और लड़के ने बताया की मुझे जहरीले सांप ने काट लिया है और सांप देखो मछरदानी में लिपटा हुआ है.

उसके बाद घर वाले तुरन्त ही अपने बच्चे को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे

सुबह इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गया पिता मनसा राम ने बताया कि बड़ा बेटा था और वह खेती के साथ पढ़ाई भी करता था और बड़ा ही होनहार बेटा था डॉ ने बताया की Hospital लाने मे लेट कर दिए अगर जल्दी लाते तो शायद आपके लड़के का जान बच जाता आप लोगों से Hospital आने में देरी हो गया और उसके बाद परिजन के लोग सांप को एक टोकरी में डाल दिए और उसे धक दिए जब तक उसे बेटा घर नहीं आ जाता लेकिन बेटा घर नहीं आया बल्कि उसका लाश घर आया.

गुस्से में घरवालों ने सांप को रस्सी से बांध दिया और जब बेटे की लाश को मुक्तिधाम ले गए तो उसके साथ साथ करेत सांप रस्सी से बांधकर मुक्तिधाम ले गए और जहां बेटे की चीता जल रहा था उसी चीता में उस जहरीले सांप को भी जिंदा चीता में फेक दिए जिला अस्पताल के प्रभारी दाऊ कुजूर ने कहा परिवार वालो का बयान दर्ज कल लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जाएगी जब ग्रामीणों से सवाल जवाब किए तो उन्हें डर सता रहा था.

यह सांप बहुत ही जहरीला सांप है

इसके काटने से कोई बच नहीं सकता है और अन्य को भी अपना शिकार बना ले पता नहीं कल किसके घर का चिराग बुझ जाता इस कारण हम सभी ने जलते चीता में जिंदा सांप को भी जला दिए जवान बेटे के चले जाने के कारण घरवालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है.

आप सभी अपने घर में ऐसे देखकर रहे और सावधानी बरते छत्तीसगढ़ के साथ साथ अन्य राज्यों मे सांप के नाम से हजारों लोगों की जान चला जाता हैं लोग ज्यादातर आज भी फूक झाड़ के चक्कर मे जान गवा देते हैं Hospital न जाकर पहले बैगा लोगों को ढूढते रहते हैं उसके घर जाने में देरी नहीं करते लेकिन Hospital जहा जान बच सकता हैं वहा जाने में देरी करते हैं.

अपने छत्तीसगढ मे कई प्रकार के जहरीले सांप पाए जाते हैं समय रहते अगर Hospital पहुंच जाए तो जान बच जाता हैं आज भी कई जिले ऐसे है जहां आए दिन सांप के काटने से मौत हो जाता हैं लेकीन सुनने को यह मिलता हैं की Hospital जाने में देरी हो गया घर वाले पहले Hospital न ले जाकर बैगा लोगों के घर लेकर गए.

इसके साथ साथ ये भी सुनने मिलता हैं की

कोई आने जाने का साधन उपलब्ध नहीं हो पाता खराब सड़क हो जाने के कारण Hospital जाने में देरी जो हो जाता हैं कई जहरीले सांप ऐसे होते हैं जिसमे इंसान को मौका ही नहीं मिलता Hospital जाने का कुछ मिनट में ही सामने वाले का मौत हो जाता हैं.

लेकीन करे तो करे Hospital ही जानें का एक साधन हैं जहा जान बचाने का एक साधन उपलब्ध कराया जा सकता हैं न की झाड़ फूक से कई ऐसे केस देखने को मिलता हैं की अंधेरे होने के कारण सांप के काटने से पता नहीं चलता और मौके में ही सामने वाले इंसान दम तोड़ देता हैं.

आपको बता दे की अपने घर के आसपास ध्यान जरूर रखें की खुले जगहों पर ज्यादा फालतू समान न रखें बीच बीच में साफ सफाई करते रहे जिसके कारण साफ सफाई व्यवस्था रहने से कीड़े मकोड़े सांप नहीं आएगा और छिप नहीं पाएगा घरों में नाली का ध्यान जरूर रखें जाली लगाकर रखें जिससे सांप न आए अगर सावधानी बरते जाने लगेंगे तो जान बच सकता हैं और भी लोगों को जागरूक करे की अपने घर का साफ सफाई करते रहे.

@kcgnews
Author: @kcgnews

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
मतदान सर्वेक्षण
2
Default choosing

Did you like our plugin?