Explore

Search

December 22, 2024 10:42 pm

टीम के सदस्य
लेटेस्ट न्यूज़
सोना चांदी की कीमत

एक Police अधिकारी का Social Media में वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने मची खलबली

Police

जांजगीर Police में शिकायत की जानकारी होने के बाद Police अधिकारी बंद करवाने पहुंचे और वहां पहुंचकर Police अधिकारी खुद ठुमके लगाने लगे Police अधिकारी यह नहीं सोचें की जो इमेज है वह जनता के सामने क्या इमेज रहेगा जहां खुलेआम ऐसे ठुमके लगाने वाले नचनिया लोग पब्लिक को आनंद देने के लिए ऐसे नाच गाने करते हैं और अश्लील गाने में डांस करते हैं

जिससे गांव का माहौल खराब होता है और उसे जब बंद करने पहुंचते हैं तो अपने वर्दी का इज्जत नहीं करते और खुद ही डांस करने के लिए नाचने लग जाते हैं आपको बता दे कि यह घटना छत्तीसगढ़ के ही जांजगीर चांपा जिले का है वीडियो अभी खूब वायरल हो रहा है जिसके कारण पूरे Police प्रशासन की छवि खराब हो रही है

जांजगीर जिले में

यह जांजगीर जिले में तैनात है जिसका नाम फुलेश्वर सिंह सिदार जो वर्दी पहनकर आर्केस्ट्रा में डांस करने वाले नचनिया लोगों के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं जिसका वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने तुरंत ही उसे निलंबित कर दिया है और निलंबित करना भी जरूरी है क्योंकि अगर ऐसी कार्रवाई नहीं किया जाता तो और भी लोग है

जो ऐसे डांसर डीजे में जाकर डांस करने लग जाते हैं वह अपने नौकरी अपनी छवि और अपने वर्दी का इज्जत के बारे में 10 बार भी नहीं सोचते आपको बता दे की फुलेश्वर सीदार थाने बिर्रा में पदस्थ है की उम्र 50 साल है 30 सितंबर को रात में वह ड्यूटी पर थे और सूचना मिला कि कुछ गांव में तेज साउंड में ग्राम सोना दहा में आर्केस्ट्रा का आयोजन किया जा रहा है और खुले आम तेज आवाज में साउंड बजाया जा रहा है

शासन प्रशासन की नियम का मजाक उड़ा रहे हैं

शिकायत मिलने के बाद ASI अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे जहां एएसआई फुलेश्वर सीदार और आरक्षक को लेकर गांव में पहुंचे लेकिन यह आर्केस्ट्रा को बंद करने के बजाए वर्दी में खुद उन लड़कियों के साथ उनके साथ-साथ खुद ठुमके लगाने लगे इस दौरान आसपास के जो लोग बैठे थे वह ताली बजाने लगे आखिर वहां जो अधिकारी पहुंचे उनका इज्जत क्या रह गया

यह भी सोचो कि गांव के कुछ लोगों ने शिकायत किया था कि वहां आर्केस्ट्रा के नाम पर जोरदार साउंड में डीजे बजा रहे हैं जिसे बंद करने के लिए उन्होंने प्रशासन का उपयोग लिया लेकिन बाकायदा जो Police जवान थे वहां पहुंचे बंद ना कराने के बदले वही जाकर ठुमके लगाने लगे सोशल मीडिया में यह वीडियो किसी ने वायरल कर दिया वायरल होने के बाद लोग सवाल जवाब करने लगे सोशल मीडिया में की ऐसे Police अधिकारियों से क्या उम्मीद करेंगे

आप वीडियो में देख सकते हैं

आप वीडियो में देख सकते हैं की कैसे जो एएसआई है वह अपने जवानों के साथ बाजू कुर्सी में बैठे हैं और जब लड़की ठुमके लगा रहे हैं तो एएसआई खुद खड़े होकर एक के बाद ठुमके लगा रहे हैं और लड़कियों के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं वहां कुछ लोग जो मौजूद थे वह एएसआई का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया जिसके बाद यह विडियो वायरल होने के बाद एसपी ने तुरंत एएसआई को सस्पेंड कर दिया है

जहां Police अधीक्षक विवेक शुक्ला ने यह अनुशासनहीनता के तहत कार्रवाई किए हैं और लिखा है कि एएसआई व Police को लड़कियों के साथ डांस करने का जो वीडियो वायरल हुआ है एएसआई जो कि अपने कर्तव्य स्थल से बाहर जाकर सार्वजनिक जगह में वह खुद वर्दी पहने हुए हैं और लड़कियों के साथ वह डांस के करते हुए ठुमके लगा रहे हैं

इसलिए कार्रवाई करना जरूरी है और उन्हें निलंबित कर रक्षित केंद्र जांजगीर चांपा अटैच कर दिया गया है आखिर एक Police के अनुशासन न होने के कारण अभी सोशल मीडिया में यह खूब तेजी से वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं आखिर वही होता है ना एक मछली पूरे तालाब को खराब कर देता है वैसे ही यह वर्दी धारी ठुमके लगाने वाले Police ने आज तो पूरा Police प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिया है

@kcgnews
Author: @kcgnews

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
मतदान सर्वेक्षण
2
Default choosing

Did you like our plugin?