Explore

Search

December 22, 2024 11:05 pm

टीम के सदस्य
लेटेस्ट न्यूज़
सोना चांदी की कीमत

Ratan Tata आखिरकार शादी क्यों नहीं किए इसके पिछे कीमती समय जो था इंपॉर्टेंट

why-did-ratan-tata-not-get-married-after-all-precious-time-was-important

पूरे भारत देश के उद्योग जगत में Ratan Tata एक मशहूर नाम बनकर उभरा हुआ था और उभरता जा रहा था वह व्यावसायिक क्षेत्र और समाज के प्रति एक नई दिशा को मजबूत करने वालों में से एक अलग उद्योगपति के नाम से लोग जानने लगे थे यहां तक की उनकी निजी जिंदगी के बाद भी एक अलग ही विषय रहा और वह उसे अपने उद्योग जैसा लोगों के बीच लेकर पहुंचा था

Ratan Tata हर समय समाज को एक उद्योग के रूप में जोड़ने की कोशिश करता था

वह बाकी उद्योगपति में से काफी अलग व्यक्ति थे जिसके कारण वह पूरे भारत देश में एक उद्योगपति का अलग ही छाप छोड़कर रखा था आपको बता दे की 1987 में 28 दिसंबर को इस महान उद्योगपति Ratan Tata का जन्म एक पारसी परिवार में हुआ था और उनके दादा जमशेदजी टाटा ने ही इस टाटा ग्रुप का न्यू रखा था जिसे Ratan Tata ने ही आगे बढ़ाने का एक संकल्प जो लिया था और Ratan Tata ने ही इसे एक नई के रूप में मजबूत कर एक पूरे भारत देश में इतिहास रच जो दिया था

आपको बता दे की Ratan Tata की जो शुरुआती शिक्षा प्राप्त हुई वह मुंबई से शुरू हुआ था और इसके बाद वह अमेरिका चले गए और उन्होंने आर्किटेक्चर की पढ़ाई को पूरी की और वह शुरू से आर्किटेक्चर में ही रुचि लिया करते थे फिर वह यहां से मेनेजमेंट की पढ़ाई के लिए हावर्ड बिजनेस स्कूल की ओर अपना रुख शुरू किया

और उनके इस करियर में कई ऐसे उनके हौसले झलकने लगे 1962 में खुद Ratan Tata ने इस टाटा समूह में काम करने की भूमिका के बारे में अपने दादा से अपनी राय रखा और अपने दादा से राय रखने के बाद उनकी दादा ने भी यही बात कहा कि जब तुम राय रखना चाहते हो तो शुरुआत क्यों नहीं कर देते हैं.

1991 में Ratan Tata समूह के वह अपने दादाजी के कहने पर अध्यक्ष का पद हासिल किया

अपने अध्यक्ष पद संभालते हुए कई ऐसे महत्वपूर्ण फैसले लिए और फैसले लेने के बाद Ratan Tata का नाम को सचमुच पूरे भारत देश में एक अलग ही अंदाज में प्रदर्शित करना शुरू कर दिया और वह एक देश के जाने वाले मशहूर शख्सियत नामी परिवार के रूप में उभरने लगे पैसे की कोई कमी नहीं थी नामी इंसान थे फिर भी Ratan Tata अविवाहित थे

इसको लेकर लोगों ने अपनी कई प्रकार के प्रति किया बात रखी थी और उनसे कई बार सोशल मीडिया में इस बात को लेकर चर्चा भी किया गया था जिसके बारे में Ratan Tata ने खुद ही मीडिया के सामने अपनी बात रखा था कि मुझे भी प्यार हुआ था वह भी एक नहीं तीन से चार बार प्यार हुआ था लेकिन वह प्यार के बीच में किसी न किसी तरह से रुकावटें आ रही थी.

जिसके कारण मैं अविवाहित रहा वह बताया कि आर्किटेक्चर फॉर्म में काम करते समय मुझे एक खूबसूरत लड़की से मिलना हुआ था और मिलने के बाद अचानक कि उसे लड़की एक अलग अंदाज उसकी बातों उसकी छवि को देखकर मुझे प्यार होने लगा था

और उस लड़की के साथ ही मैं शादी कर पूरी तरीके से सेटल होने का सोच लिया था लेकिन अचानक ही पता चला कि उसकी जो दादी थी जो बीमार हो गई थी उसकी देखभाल करने के लिए भारत से जाना पड़ा और फिर भारत वापस कभी नहीं आ सके इसी दौरान और बीच में जब उन्हें पता चला कि जिस लड़की से वह अपनी लाइफ सेटलमेंट करना चाहते हैं वह लड़की अब अपनी दादी के सेवा में लग गई है

इस कारण वह आगे यह रिलेशनशिप को नहीं रख सकता यह लड़की ने कह दिया था कि मुझे तो मेरी दादी ने ही पाल पोसकर बड़ा किया है इस कारण मैं अपनी दादी की सेवा करनी चाहती हूं इसी बीच टाटा ने सोचे कि वह लड़की भारत आ जाए लेकिन हुआ यू की किस्मत में ही ऐसा लिखा नहीं था

इसी बीच भारत और चीन के बीच में जंग छिड़ गया था और उसकी जो प्रेमिका थी उसके दादी और उसके माता-पिता ने उसे भारत भेजने से मना कर दिया इस प्रकार रिश्ता टूटा और वह रिश्ता कभी जुड़ नहीं पाया इसी बीच Ratan Tata का नाम एक और जो खूबसूरत लड़की थी सिमी ग्रेवाल सॉन्ग से भी जोड़ने लगा था सिमी के टॉक शो में जो Ratan Tata थे

उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि सिम्मी अग्रवाल के साथ जब वह कहीं टहल रहे थे उस पल को लेकर उन दोनों के बीच में ऐसा एक बातचीत शुरू हुआ कि दोनों देखते ही देखते एक अलग ही अंदाज में रहने लगे थे और देखते ही देखते हैं वह दोनों एक गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड की तरह रहने लगे थे

लेकिन बात आगे नहीं बड़ी थी और शादी के सिलसिले में बात शुरू हुआ तो किसी कारण से ब्रेकअप हो गया जिसके बाद से Ratan Tata एक अलग ही अंदाज में शांत शांत से रहने लगे और उसे ब्रेकअप के बाद Ratan Tata अब सोचना बंद कर दिए कि मुझे अब इन बाते में आगे लाइफ के बारे में नहीं सोचना है

और मुझे अपने उद्योग को आगे बढ़ाने के बारे में ही सोचना है जिसके कारण ही Ratan Tata ने अपना उद्योग और समाज को आगे बढ़ाने की प्राथमिकता देना शुरू कर दिए और Ratan Tata ने इस ट्रस्ट के माध्यम से वह अपने गांव ,शहर में स्वास्थ्य शिक्षा,

गरीबी और ग्रामीणों का योगदान और अपने उद्योग के साथ-साथ देश में विकास को बढ़ाने के लिए एक न्यू रखना शुरू कर दिए और इसके साथ-साथ Ratan Tata ने अपने शुरुआती करियर से ही समाज एक विकसित भारत के साथ-साथ देश दुनिया में हो रही एक अलग अंदाज में कुछ कमी जो सरकार के द्वारा की जा रही है

सरकार द्वारा जो विकास में कमी की जा रहे हैं उसे आईना दिखाने के लिए वह कार्य करते थे


इसी अंदाज को वह अपने समाज ,उद्योग, शिक्षा को ही एक रूप में प्राथमिकता देना शुरू कर दिए यही एक मेरा एक महत्वपूर्ण हिस्सा जो बन गया ऐसे ही अंदाज में वह रहने लगे वह कभी भी किसी से इमोशनल बात नहीं किया करते थे और अपनी टाइम की कीमत को हमेशा यूज किया करते थे

वह अपने जॉब में कभी 5 मिनट भी लेट आने को नहीं समझते थे क्योंकि अगर मैं लेट से पहुंचूंगा तो मेरे कर्मचारी भी क्या सोचेंगे इसी कारण उनके कर्मचारी भी अपने Ratan Tata के बर्ताव को देखकर वैसे ही रहने लगे और वह टाइम से पहले ही अपने ऑफिस पहुंच जाते थे

और उसके बाद वह जो बचा हुआ समय था वह अपने ग्रामीण अपने समाज को दिया करते थे सीधे तौर पर कहां करते थे कि रिश्तो में अपना अंदाज अपना प्यार अपना पन का रूप दिया करते थे और वह अपना उद्योग के साथ-साथ अपने समाज को भी बढ़ने का संकल्प लिया करते थे

Ratan Tata एक महान उद्योगपति के साथ-साथ वह अपनी ऊर्जा और समय को एक नए प्रोजेक्ट के रूप में एक नए अंदाज में एक दिन को शुरुआत करते थे और वहां अपने इस दिन की शुरुआत को हर एक नए अंदाज में देखा करते थे

ताकि एक नया अंदाज के साथ में दूसरे दिन का शुरुआत करूं हर नए दिन में वह एक नई खोज की ओर पूरा समय देते थे और अपने आसपास के जो भी समाज जो नए उद्योग और जो भी उनके आसपास में जो कमजोरी सरकार के द्वारा नजर आती थी वह बखूबी से अपनी बात रखते थे

और जब तक कोई सुधार नहीं किया जाता वह कोई भी सरकार हो उसके पीछे अपनी आवाज को डायरेक्ट फोन कर सीधा मंत्री लेवल से मिलने पहुंच जाते थे उसके कारण तो आसपास के जो भी उसे एरिया के थाना पुलिस प्रशासन भी रहते थे

वह भी 10 बार सोचने लग जाते थे कि यदि कुछ थोड़ा सा भी गलती हुआ तो Ratan Tata जरूर पहुंच जाएंगे इस कारण उसके आसपास के जो भी समाज शिक्षा स्वास्थ्य कोई कमी नहीं छोड़ते थे इस प्रकार Ratan Tata ने कभी दोबारा इस प्यार को लेकर नजर नहीं आए

और इसी कारण वह इस लफड़े में ना पड़े जिसके कारण दिल को बाद में एक धोखा मिले जिनको लेकर वह इस प्यार से छुटकारा पाने के लिए वह सोच लिए थे और वह कभी किसी लड़की के बारे में नहीं सोचे क्योंकि उन्हें ऐसा महसूस हो गया था कि जो मंजिल दे दिया हू वह क्या पता चल फिर उसे ब्रेकअप हो जाए इसके कारण वह अपना कीमती समय जो था वह अपना उद्योग समाज शिक्षा और स्वास्थ्य में देना जरूरी समझे

@kcgnews
Author: @kcgnews

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
मतदान सर्वेक्षण
2
Default choosing

Did you like our plugin?