Explore

Search

April 26, 2025 9:05 pm

आबकारी अधिकारी एवं सिपाही की अवैध वसूली से परेशान है आम जन मानस

धमधा- नगर में संचालित एक ढाबे पर आबकारी विभाग द्वारा बीते 8 नवंबर को दबिस देकर छापा मार कार्यवाही किया गया

वही विभाग के कर्मचारी द्वारा जानकारी दी गई कि ढाबा संचालक के ऊपर 36 (सी) व दो आम नागरिक ग्राहक के ऊपर 36(च) की कार्यवाही का हवाला देते हुए दो-दो हजार रुपये की अवैध उगाही इन दिनों आबकारी विभाग के कर्मचारी कर रहे है

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिरना भाठा जंगल मोतिमपुर रोड प्रतिक्षा बस स्टैंड सहित आसपास के ग्रामीण अंचल के सार्वजनिक स्थानों पर आबकारी विभाग के कर्मचारियों की अवैध वसूली खुले आम करते देखा जा सकता है

वही इस मामले पर एक आबकारी कर्मचारी द्वारा दूरभाष के नंबर 7000571877 में जानकारी दी गई कि कातूल बोर्ड के पास एक कांग्रेस नेता के मकान के सामने हमारे ऑफिस का संचालन होता है वहाँ आकर मिलिए आपको जानकारी उपलब्ध वही देने का हवाला देकर बात किया गया लेकिन आज धमधा नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है

इस अधिकारी कर्मचारी द्वारा धमधा के स्थानीय रेस्टोरेंट के पास पीड़ितों को बुलाकर दूरभाष नंबर 7000571877 से संपर्क कर दो-दो हजार रुपये ले लिया गया है ना ही उसका जुर्माना राशिद उनको दिया गया है जिसमे आमलोगों द्वारा आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि धमधा सहित ग्रामीण अंचलों में लगातार अवैध शराब बिक्री का मामला सामने है

लेकिन विभाग के आला अधिकारी के निर्देश के बावजूद साल में एक-दो प्रकरण दर्ज किया जाते है वही अधिकारी की मिलीभगत से स्थानीय दुकान से शराब की परिवाहन लगातार कोचियों द्वारा किया जा रहा है बावजूद कार्यवाही न करना समझ से परे है स्थानीय आबकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को चाहिए कि क्षेत्र में चल रहे अवैध चखना सेंटरों में शराब पीने की अनुमति है और यदि कोई पर्दे के पीछे बैठ कर पी रहे है

वैसे आम लोगो के खिलाफ 36(च) व 36(सी) के नाम पर डरा धमका कर अवैध वसूली रकम वसूली कर अपना जेब गर्म कर रहे है ऐसे कर्मचारी अधिकारी के ऊपर धमधा युवा मंडल ने पुलिस अधीक्षक के पास एफआईआर दर्ज करने की मांग करेंगे।

@kcgnews
Author: @kcgnews

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
मतदान सर्वेक्षण
2
Default choosing

Did you like our plugin?