खैरागढ़। गणेश विसर्जन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में जुटी पुलिस ने सोमवार को त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को चाकू लहराते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान शुभम यादव (24 वर्ष), पिता जग्गू यादव, निवासी वार्ड नं. 05, ठाकुरपारा, खैरागढ़ के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक राहगीरों को डराने की नीयत से हाथ में चाकू लहरा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से स्टील का चाकू (प्लास्टिक मुठ सहित) बरामद किया गया।
जब उससे हथियार के वैध कागजात मांगे गए तो वह प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने तुरंत उसके खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया और न्यायालय में पेश कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।





