Explore

Search

August 30, 2025 12:13 pm

मंडीप खोल गुफा में प्रशासन की सक्रियता: कलेक्टर ने किया ऐतिहासिक स्थल का निरीक्षण, दिए अहम निर्देश

खैरागढ़ :अक्षय तृतीया के बाद प्रथम सोमवार को खुलने वाली ऐतिहासिक मंडीप खोल गुफा को लेकर प्रशासनिक तैयारियाँ जोरों पर हैं। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने गुरुवार को छुईखदान विकासखंड के ग्राम ठाकुरटोला के दुर्गम जंगलों में स्थित इस धार्मिक स्थल का स्थल निरीक्षण किया।

गुफा के भीतर जाकर कलेक्टर ने साफ-सफाई, सुरक्षा, जल व्यवस्था और मार्ग प्रबंधन की स्थिति का जायज़ा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

इन प्रमुख बिंदुओं पर दिए गए निर्देश:

  • सड़क और मार्गों की साफ-सफाई: जनपद सीईओ श्री रवि को जिम्मेदारी सौंपी गई।
  • सुरक्षा प्रबंधन: एसडीओ श्री अविनाश ठाकुर को चेतावनी बोर्ड, गेट और प्रवेश नियंत्रण व्यवस्था लागू करने के निर्देश।
  • स्वास्थ्य सुविधा: मेला स्थल पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक चिकित्सा कैंप लगाने के आदेश।
  • गाइड सेवा: स्थानीय युवाओं को गाइड के रूप में प्रशिक्षित कर शामिल करने की योजना।
  • भीड़ नियंत्रण: पुलिस विभाग को संभालनी होगी भीड़ प्रबंधन की जिम्मेदारी।
  • गुफा में बैरिकेडिंग: वन विभाग को बांस-बल्लियों से दर्शन व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश।

निरीक्षण के दौरान ठाकुरटोला के जमींदार एवं पुजारी ने गुफा की ऐतिहासिक और धार्मिक महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि श्रद्धालु गुफा तक पहुँचने के लिए 16 बार नदी पार करते हैं। यह स्थल रियासतकालीन परंपराओं से जुड़ा है और हर वर्ष अक्षय तृतीया के बाद पहले सोमवार को खुलता है। पूजा का आरंभ आज भी जमींदार परिवार द्वारा ही किया जाता है।

गुफा के समीप स्थित सेतगंगा कुंड को गंगा के समान पवित्र माना जाता है, जिसकी जलधारा कभी दूषित नहीं होती। वहीं पास की चमगादड़ गुफा अपने रहस्यमयी अंधकार और हजारों चमगादड़ों के निवास के लिए प्रसिद्ध है।

कलेक्टर श्री चंद्रवाल ने कहा, “यह इलाका ऐतिहासिक धरोहरों और प्राकृतिक सौंदर्य का खजाना है। हम इसे छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री प्रेम कुमार पटेल, वन एवं पुलिस विभाग के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण जन भी उपस्थित रहे।

मंडीप खोल गुफा – अब सिर्फ आस्था नहीं, पर्यटन का नया केंद्र बनने की ओर अग्रसर।

@kcgnews
Author: @kcgnews

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
मतदान सर्वेक्षण
3
Default choosing

Did you like our plugin?