छुईखदान में संचालित छत्तीसगढ़ जन सेवा च्वाइस सेंटर में काम कर चुकी दो बहनों पर अवैध वसूली और सील (मोहर) के दुरुपयोग का गंभीर मामला सामने आया है।


सेंटर संचालक विनोद सिंह राजपूत ने पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि लालिमा मेश्राम और उसकी बहन दुर्गा मेश्राम ने सेंटर का कार्य संभालते हुए योजनाओं के नाम पर हितग्राहियों से राशि वसूली। संचालक का कहना है कि रजिस्टर में कई लाभार्थियों का नाम दर्ज ही नहीं किया गया और अवैध कमाई की गई।
शिकायत में यह भी उल्लेख है कि सेंटर के कंप्यूटर से डेटा निकालकर निजी मोबाइल और व्हाट्सऐप पर भेजा गया है, जिससे भविष्य में भी सेंटर और सील का गलत उपयोग हो सकता है।
संचालक ने मामले को गंभीर बताते हुए आरोपितों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की है। फिलहाल पुलिस स्तर पर शिकायत की जांच की जा रही है।





