कुछ दिनों से दुर्ग शहर के रायपुर नाका बस्ती में मधु टांडी(पटेल) के घर में पास्टर ममता दीक्षित के द्वारा आस पास के कमजोर लोग को बुलाकर चंगाई सभा की आड़ में धर्मांतरण का खेल खेला जा रहा था जिसकी सूचना आस पास के मोहल्लेवासीयो से विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल को मिलते ही तुरंत एक्शन मूड में आकर उस घर में चल रहे धर्मांतरण को बजरंग दल ने रंगे हाथो पकड़ा जिसमें मधु टांडी(पटेल) के घर में ममता दीक्षित (ईसाई पास्टर), रिबैरो विलियम्स (ईसाई पास्टर) के द्वारा सभी हिंदू परिवार सुमन दीप, नीला बघेल, देवंती बघेल, बिन्नी टांडी, सतना दीप, राजेश बघेल को चंगाई सभा लगाकर धर्म परिवर्तन करा रहे थे जिसे बजरंग दल के द्वारा पुलिस प्रशासन को सूचना देकर त्वरित कार्यवाही करवायी गई।
