छुईखदान, 07 जून 2025।
जिला केसीजी पुलिस ने नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को अवैध रूप से गांजा बेचते हुए गिरफ्तार किया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज दिनांक 07 जून 2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि छुईखदान के वार्ड नंबर 09 में अवैध गांजा बिक्री की जा रही है। सूचना के आधार पर थाना छुईखदान पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर दबिश दी।
रेड कार्रवाई के दौरान आरोपी राजेश चंद्राकर पिता नरसिंह (उम्र 55 वर्ष), निवासी वार्ड नंबर 09, कनक नगर, छुईखदान को 145 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया।
वहीं दूसरे मामले में आरोपी राजेश वैष्णव पिता लक्ष्मण वैष्णव (उम्र 30 वर्ष), निवासी वार्ड नंबर 09, कनक नगर, छुईखदान को 125 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना छुईखदान में धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपियों को आज दिनांक 07 जून 2025 को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
