खैरागढ़-भारतीय जनता युवा मोर्चा की संभाग स्तरीय बैठक पृथ्वी पैलेस, दुर्ग में आयोजित हुई। इस कार्यक्रम में खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले से युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।
बैठक में संगठन महामंत्री पवन साय, सांसद संतोष पाण्डेय, संभाग प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी, विधायक डोमन लाल कोरसेवाडा, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिहा, युवा आयोग अध्यक्ष विश्व विजय तोमर, प्रदेश महामंत्री उपकार चंद्राकर सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने युवाओं को संगठनात्मक दिशा-निर्देश दिए और प्रेरित किया।
इस अवसर पर खैरागढ़ से जिला अध्यक्ष आयश सिंह (बोनी) के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की मजबूत उपस्थिति रही। कार्यकर्ताओं ने पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने और आगामी संगठनात्मक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।




