भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिहा का प्रदेश अध्यक्ष बनने के पश्चात धर्मधाम धमधा नगरी में प्रथम आगमन पर ऐतिहासिक स्वागत भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आरुणी दानी के नेतृत्व में गजमाला पहनाकर किया गया इस अवसर पर महामंत्री बनाऊ वर्मा कोमल जंघेल पूर्व भाजयुमो मंडल अध्यक्ष राजा स्वर्णकार मंडल अध्यक्ष आदर्श शर्मा महामंत्री जितेन्द्र साहू महामंत्री तुषार राजपूत उपाध्यक्षगण तुकेश सोनवानी दिशान सिन्ह योगेश बंजारे सूरज चौहान गिरधारी साहू वोमेश जंघेल नानू साहू दिनेश यादव महेश वर्मा शैलेंद्र निर्मलकर संजू ढीमर पीयूष जैन उज्जवल ताम्रकार अक्षत राजपूत रामसिंह साहू पुनेन्द्र सोनकर दिलेश्वर साहू देवेंद्र ढीमर प्रणव साहू सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे । प्रदेश अध्यक्ष राहुल ने बताया कि सारे जिले में मुलाकात का कार्यक्रम चल रहा है इसी के तहत आज धमधा नगर होते खैरागढ़ कवर्धा का प्रवास पर आज धमधा नगर के ऐतिहासिक स्वागत से अभिभूत हूँ एस प्यार डुलार आशीर्वाद मिला जो जीवन का अमूल्य धरोहर है सारे कार्यकर्ताओं से वन टू वन मुलाकात कर संगठन को मजबूती की बात कही|
टीम के सदस्य



लेटेस्ट न्यूज़
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष का धमधा नगर प्रथम आगमन पर एतिहासिक स्वागत
October 9, 2025
7:52 pm
तितुरडीह बस्ती में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन
October 1, 2025
12:19 pm
जन सेवा सेंटर में अवैध वसूली का आरोप, संचालक ने दी शिकायत
September 30, 2025
9:11 pm
मिशन संडे टीम ने भूपेश बघेल से की मुलाकात
September 30, 2025
1:09 pm

सोना चांदी की कीमत

