बोले कि हम शॉर्ट नोटिस को लेकर हम सब बंद का समर्थन नहीं कर सकते आपको बता दे कि Chhattisgarh के कवर्धा जिला में हिंसा मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने Chhattisgarh को बंद करने के लिए समर्थन मांगा है 21 सितंबर शनिवार को पूरा Chhattisgarh को बंद रखने की बात कांग्रेस पार्टी ने कहा है.
शुक्रवार को Chhattisgarh के चेंबर ऑफ कॉमर्स ने बैठक में
शुक्रवार को Chhattisgarh के चेंबर ऑफ कॉमर्स ने बैठक में यह अपनी बात रखे है की बंद को चेंबर ऑफ कॉमर्स समर्थन नहीं करेंगे बंद का आपको बता दे कि चेंबर ऑफ कॉमर्स ने खुले तौर पर कहा है कि हम शॉर्ट नोटिस पर Chhattisgarh में दुकानों को बंद करने के लिए नहीं कह सकते और शॉर्ट नोटिस को देखते हुए दुकानों को बंद करना यह पूरी तरीके से मुमकिन नहीं है.
इसके बाद कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ने Chhattisgarh प्रदेश में बिगड़ते कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए 21 सितंबर को Chhattisgarh को पूरी तरीके से बंद रखना की बात कही है चेंबर ऑफ कॉमर्स ने कहा है की प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने खुले तौर पर बताया कि Chhattisgarh प्रदेश कांग्रेस कमेटी का यह पत्र हमें 20 सितंबर शुक्रवार को मिला मिला है जिसमें Chhattisgarh प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से करने वाले बंद को समर्थन देने की बात रखी है.
बंद का समर्थन करना यह केवल कार्यकारिणी का क्षेत्र अधिकार है
बंद का समर्थन करना यह केवल कार्यकारिणी का क्षेत्र अधिकार है लेकिन इतने अल्प समय में कार्य करने की बैठक करना यह पूरी तरह से संभव नहीं है आपको बता दे कि चेंबर ऑफ कॉमर्स ने कहा है कि पूरे Chhattisgarh में व्यापारी के साथ-साथ छोटे-छोटे व्यापारी, रोजी मजदूरी करने वाले एवं कई व्यापारी संगठन पूरी तरीके से जुड़े हुए हैं इसके साथ-साथ सब्जी फल दूध और इसके साथ-साथ अन्य कच्चे सामान के व्यवसाय करने वाले को भी आकस्मिक बंद से आर्थिक तौर पर नुकसान उठाना पड़ सकता है
इसलिए Chhattisgarh के बंद का समर्थन चेंबर ऑफ कॉमर्स करने में असमर्थ है और बंद को लेकर हुई बैठक में चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी कोषाध्यक्ष उत्तम चंद गोलचा सागित्र समिति सभी बड़े पदाधिकारी मौजूद थे कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरीके से चरमराई हुई है जिसको लेकर उन्हें Chhattisgarh की जनता अपनी नाराजगी जाहिर कर रही है.
इस कारण हम सड़कों पर उतरेंगे
इस कारण हम सड़कों पर उतरेंगे आपको बता दे कि Chhattisgarh प्रदेश के गृह मंत्री और इसके साथ-साथ उपमुख्यमंत्री जिस तरीके से क्षेत्र में आते हैं वहां पुलिस टार्चर के कारण ही प्रशांत साहू की मौत हुई है और इसी हत्या के कारण ही हम सभी Chhattisgarh के जनता और नागरिक इस बंद को सफल बनाने के लिए आप लोगों का सपोर्ट और पूरे Chhattisgarh वासियों का सपोर्ट मांग रहे हैं हम इस हत्या के विरोध में समस्त जिला प्रभारी, जिला सचिव, जिला अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष, कांग्रेस कमेटी सभी मिलकर Chhattisgarh को बंद कराएंगे और हम सभी कॉलेज स्कूल व्यापारिक संस्थान कोचिंग सेंटर शॉपिंग मॉल सिनेमा हॉल मार्केट सभी को बंद करने की अपील करेंगे.
यहां तक की गवर्नमेंट स्कूल प्राइवेट स्कूल को भी बंद करने के लिए समर्थन मांगे हैं और यह स्कूल वालों के ऊपर छोड़े हैं हम छात्रों की छात्र की सुरक्षा को देखते हुए स्कूल बंद करने की बात तय नहीं किए हैं जैसे ही चेंबर ऑफ कॉमर्स ने जहर समर्थन को ठुकराया है उसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने इस फैसले का स्वागत किया है क्योंकि व्यापारी को बंद करने से काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
जिससे आने वाले दिन में व्यापार खराब हो सकता है
जिससे आने वाले दिन में व्यापार खराब हो सकता है आपको बता दे की 15 सितंबर रविवार को कवर्धा के लोहड़ीदीह का निवासी शिव प्रकाश उर्फ कचरू साहू की हत्या के शक में वहां के गांव वालों ने यहां के उप सरपंच रघुनाथ साहू के घर पर सभी मिलकर आग लगाकर उसे जिंदा जला दिया था जिसके बाद पुलिस को घुसने तक नहीं दिया था गांव मे और वहां पथराव किए.
तत्कालीन एसपी अभिषेक पल्लव समेत कई पुलिस कर्मी को चोट आया था इसके बाद से वहां का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ था कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज सीधे तौर पर कहां है कि कवर्धा में ही पुलिस की बर्बरता के कारण प्रशांत साहू की हत्या हुई है और हम हत्या की जांच की मांग को लेकर ही 21 सितंबर को कांग्रेस ने Chhattisgarh बंद करने का ऐलान हमने किया है.
और राज्य में भारतीय जनता की सरकार जब से बनी है पूरे कानून व्यवस्था चरमराई हुई है Chhattisgarh की जनता असुरक्षित है माता बहने घर से निकालने को डर रहे हैं अपराध इतना बढ़ गया है कि लोग कहने को डर रहे हैं आम आदमी सभी बिगड़ती कानून व्यवस्था से परेशान है इस कारण आप सभी से हम Chhattisgarh को बंद करने के लिए समर्थन मांग रहे है.