Explore

Search

December 23, 2024 3:38 am

टीम के सदस्य
लेटेस्ट न्यूज़
सोना चांदी की कीमत

Chhattisgarh प्रेमिका ने प्रेमी को दिया धोखा प्रेमी ने किया आत्महत्या

Chhattisgarh

आपको बता दे की यह घटना Chhattisgarh के कोरबा जिले से सामने आ रहा है की प्रेमिका के धोखा देने और बात न करने के कारण प्रेमी ने कर लिया सुसाइड और प्रेमिका ने कई महीनो से बात करना बंद कर दिया था व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया था और तो और किसी अन्य युवक से बात कर रही थीं ऐसा जानकारी प्रेमी को मिला था प्रेमी को जानकारी मिलने के बाद वह कई महीनो से गुमसुम रहने लगा और उसके बाद ऐसा कदम उठाया.

Chhattisgarh :वह आत्महत्या करने से पहले कुछ फुटेज लिया

Chhattisgarh :अपने दोस्तों को लिखा कि गुड बाय दोस्तों अब मैं हमेशा हमेशा के लिए यह दुनिया छोड़कर जा रहा हूं ऐसा मैसेज कर अपने दोस्तों को massage छोड़ दिया उसके बाद उसके दोस्तों ने कुछ ही समय में उनके घर उनके रूम पहुंचे और उन्हें समझाने की कोशिश किया तो वह शांत हो गया और उनके दोस्त भी उनके साथ सो गए लेकिन वह मौका देखकर आत्महत्या कर लिया.

जब उनके दोस्त का नींद खुल तो देखा कि उनका दोस्त आत्महत्या कर लिया था तब वह डर के कारण वहां से भाग गया और अपने दोस्तों को फोन कर बुलाया और सुसाइड करने से पहले वह लाइव वीडियो भी बनाया था जिसे अपने दोस्तों को सेंड किया था जानकारी मिल रहा है की परिजनों ने ही लड़की और लड़की के परिवार वालों पर उसे उकसाने का और आत्महत्या करने पर विवश करने का आरोप लगाया है इसके साथ-साथ जानकारी मिल रही है कि प्रेमी प्रेमिका कुछ महीने पहले ही चोरी चुपके से शादी भी कर लिए थे.

यह मामला पाली थाना के पास का परसदा गांव का है

जहां 27 साल के युवक शिवम जायसवाल जो की एमपी के अनूपपुर जिले के मोहनी पास गांव का रहने वाला था और यह Chhattisgarh में अपने मामा के घर में रहता था जिसने 5 सितंबर को अपने दोस्तों के साथ जाकर किसी बहाने रस्सी लिया था और उसे घर लेकर आया था इसके बाद वह घर जाकर फांसी का फंदा बनाया और अपने चाहने वाले मित्रों को फोटो भेज दिया फोटो भेजने के बाद दोस्तों ने उन्हें समझाया फोन पर जब वह नहीं माना तो उनके दोस्त भी घर आ गए और उनके साथ ही सो गया.

लेकिन वह रात में ही मौका देखकर फांसी लगा लिया और जब दोस्त की नींद खुला तो वह देखा कि वह फांसी के फंदे में झूल रहा था तो उसका दोस्त वहां से भाग गया और अपने दोस्तों को फोन किया उनके दोस्तों की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रहा है आगे की जांच की जा रही है यह भी जानकारी मिला है कि Chhattisgarh के कोरबा जिले वह लड़की पास के गांव का ही था जिनके साथ उनके कई सालों से रिलेशनशिप था जानकारी भी मिली है कि शिवम जो था वह पर्सदा गांव में अपने मामा के ही हार्डवेयर दुकान में काम करता था और वही दुकान चलाता था.

किसी जायसवाल लड़की के साथ उनका प्रेम प्रसंग कई सालों से चल रहा था

इसके बाद धीरे-धीरे इन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगा और वह एक दूसरे से चोरी चुपके मिला किया करते थे जानकारी मिली है कि वह दो-तीन साल से ही रिलेशनशिप में दोनों थे और दोनों के ही परिवार को इसका जानकारी हो गया था प्रेमी ने अपने परिजन से लड़की से शादी करने की बात रखा था.

लेकिन लड़के के परिवार के बड़े भाई ने बहन होने का हवाला दिया था की बहन की शादी अभी करना है इस कारण शादी अभी नहीं करना है जब बहन की शादी हो जाएगा उसके बाद देखते हैं यह बात घर वालों ने रखा था और लड़के के मोबाइल से लड़की के साथ उसे तस्वीर मिली है जिसमें लड़की अपने मांग में सिंदूर भरी तस्वीर लड़के के साथ सेल्फी ली है प्रेमी के परिजनों का आरोप है सीधे तौर पर की लड़की के घर वालों ने ही शिवम को हमेशा धमकी दिया करते थे और उसे मारने पीटने की बात किया करते थे जिस कारण वह डिप्रेशन में रहता था और कई महीनो से गुमसुम रहा करता था.

लड़की भी अपने प्रेमी से पीछे छुड़ाने को सोच लिए थे

धोखा भी दे रही थी और कई महीनो से उनसे बात नहीं कर रही थीं जिसके कारण वह और डिप्रेशन में रहने लगा था यह भी पता चला है कि वह चोरी छुपे किसी अन्य लड़के से बात किया करते थे लेकिन यह दोनों कब शादी किया और यह मांग वाली तस्वीर कब लिए उनके बारे में लड़की के घर वाले को जानकारी नहीं है खुलेर तौर पर कह रहे हैं की लड़की के घर वाले उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे और उसे आत्महत्या करने को मजबूर किया उन्होंने ही उकसाया है यह कैसे आत्महत्या कर लेगा.

वह बहुत ही निडर और हिम्मतवाला लड़का था वह ऐसे कैसे कर सकता है वह उन्हें मासिक रूप से प्रताड़ित किया जिसके कारण वह प्रताड़ित होने के कारण ही वह फांसी लगा लिया लड़के और लड़की के फोन के जांच किया जाना चाहिए और लड़के के भी फोन की जांच किया जाना चाहिए जिससे बहुत कुछ जानकारी मिल जाएगा परिजनों ने यहां तक कहा है कि हम बहुत जल्द ही लड़की और उनके परिवार के खिलाफ एफआईआर है.

फांसी से पहले लड़के का सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या किया

दर्ज कराएंगे और उस पर कार्रवाई करने की बात करेंगे, लड़के ने सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं अपने मर्जी से ही सुसाइड कर रहा हूं और मेरे मरने के बाद किसी को परेशान ना किया जाए परिजन कह रहे है वह किसी के दबाव पर ही यह सुसाइड नोट लिखा है मेरा लड़का था वह काफी निडर और होनहार लड़का था.

वह किसी के दबाव में ही ऐसा कार्य किया है पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने भी कहा है कि यह प्रेम प्रसंग में ही युवक ने सुसाइड किया है और उसके जो दोस्त मौजूद थे उनसे पूछताछ की जा रही है उनके परिजन अभी अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में अभी व्यस्त है इस कारण आगे की जो कार्रवाई करना है वह कार्रवाई करेंगे और जो लड़की है उनसे पूछताछ करेंगे.

उसका जो मोबाइल डिटेल है उनकी जांच करेंगे अभी फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और जितना हो सके हम जल्द से जल्द कार्रवाई करेंगे और आरोपियों को जेल की सलाखों में भेजेंगे

@kcgnews
Author: @kcgnews

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
मतदान सर्वेक्षण
2
Default choosing

Did you like our plugin?