खैरागढ़, 27 अगस्त। जिला पुलिस केसीजी की साइबर सेल टीम ने बुधवार को शासकीय पालिटेक्निक महाविद्यालय खैरागढ़ में साइबर अपराधों से बचाव को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और शिक्षक शामिल हुए।
साइबर सेल अधिकारियों ने बताया कि आजकल ठग सोशल मीडिया प्रोफाइल की क्लोनिंग, संदिग्ध लिंक, फर्जी ईमेल और पेमेंट ऐप्स के जरिए धोखाधड़ी कर रहे हैं। विद्यार्थियों को अनजान व्यक्तियों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करने, निजी फोटो-वीडियो साझा न करने और टू-स्टेप वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से एक्टिव रखने की सलाह दी गई।
टीम ने गेमिंग ऐप्स से होने वाले मानसिक शोषण और आर्थिक ठगी पर भी चेतावनी दी। फ्री रिवॉर्ड या लेवल पास करने के नाम पर कार्ड की जानकारी मांगने वाले गेम्स से दूर रहने की हिदायत दी गई।
महाविद्यालय प्राचार्य व शिक्षकों ने इस पहल को समय की आवश्यकता बताते हुए सराहना की और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की मांग की। छात्रों ने भी साइबर अपराधों से जुड़े सवाल पूछकर विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
