खैरागढ़। किल्ला पारा स्टेट हाइवे रोड पर एक बड़ा हादसा हो गया। नशे में धुत ई-रिक्शा चालक ने तेज रफ्तार में बाइक सवार युवक को जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके पैर के घुटने के नीचे का हिस्सा बुरी तरह खून से लथपथ हो गया।
युवक अपनी बहन के साथ बाइक से जा रहा था। बहन को भी इस दुर्घटना में गंभीर चोटें आईं।
घटना के बाद ई-रिक्शा चालक मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे रोक लिया। मोहल्लेवासी बड़ी संख्या में जुट गए और गुस्से में शराबी चालक की पिटाई भी कर दी।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए खून रोकने के लिए कपड़े से घाव को दबाकर प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक व उसकी बहन को सिविल अस्पताल खैरागढ़ ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर दोनों को राजनांदगांव के पेंड्री अस्पताल रेफर कर दिया गया।
अब सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि इतना गंभीर हादसा कराने वाले शराबी ई-रिक्शा चालक को पुलिस ने कैसे छोड़ दिया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि आरोपी को शाम तक थाने से रिहा कर दिया गया और वह फिर से मोहल्ले में शराब पीकर घूमता नजर आया।
मोहल्लेवासियों ने पुलिस प्रशासन पर ढिलाई बरतने का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसे लापरवाह और नशे में धुत वाहन चालकों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं।
यह मामला अब पूरे खैरागढ़ में चर्चा का विषय बन गया है और पुलिस प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं।




