Explore

Search

October 29, 2025 5:54 am

वार्ड नंबर 12 में गजेंद्र यादव का भव्य स्वागत, तीन क्विंटल फूलों की माला से किया गया अभिनंदन

दुर्ग: वार्ड नंबर 12 मोहन नगर पश्चिम के निवासियों ने गजेंद्र यादव को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर हर्षोल्लास व्यक्त करते हुए भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर वार्ड के नागरिकों के साथ-साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

कार्यक्रम में वार्ड पार्षद श्री अजीत एवं उनकी पत्नी श्रीमती भूमिका ने भारी-भरकम मिठाई का ट्रे एवं विशाल गजमाला भेंट कर मंत्री जी का अभिनंदन किया। स्वागत समारोह में राजा साहू, लाला साहू, ओम साहू, राजेंद्र इंगले, प्रीतम साहू, राजू देवांगन, महेश साहू, विजय बोरकर, चेतन खरे, रवि वर्मा, देवेश शुक्ला, बीरेंद्र तन्ना, महेश, महेश देवांगन, दिनेश मिश्रा, संदीप भाटिया, संदीप कहार, रेखा चंद्राकर, गुंजा पींचा, श्रद्धा सोनी, काव्या सिंह, नीतू श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद रहे।

913ddd33-2b0a-41d2-a20d-529240692eda

इस अवसर पर मध्य मंडल अध्यक्ष श्री हरीश चौहान, कमल सोनी, सभी वार्ड के छाया पार्षद एवं मंडल पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। स्वागत समारोह का विशेष आकर्षण लगभग तीन क्विंटल फूलों से बनी गजमाला रही, जिसे क्रेन के माध्यम से गजेंद्र यादव को पहनाया गया।

भव्य स्वागत से उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में गजब का उत्साह दिखाई दिया और पूरे क्षेत्र में जश्न का माहौल छा गया।

@kcgnews
Author: @kcgnews

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
मतदान सर्वेक्षण
3
Default choosing

Did you like our plugin?