Explore

Search

October 28, 2025 9:54 am

निगम की लापरवाही के विरोध में हिन्दू युवा मंच का “हल्ला बोल” आंदोलन

रिसाली नगर निगम क्षेत्र में लगातार गंभीर समस्याओं की अनदेखी किए जाने के विरोध में आज हिन्दू युवा मंच ने नगर निगम का घेराव कर “हल्ला बोल” आंदोलन किया। मंच ने पूर्व में ही निगम प्रशासन को 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा था, जिसमें DPS रिसाली की बाउंड्रीवाल निर्माण, बड़े-बड़े यूनिपोलों की समस्या, PDS में चावल चोरी की शिकायत, आवारा मवेशियों की घरपकड़ कर गौठान भेजने, सरकारी ज़मीनों पर अवैध कब्ज़ा, सफ़ाई व्यवस्था तथा बिजली आपूर्ति जैसी प्रमुख समस्याएँ शामिल थीं। ज्ञापन सौंपे जाने के पश्चात् एक माह बीत जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की ठोस कार्यवाही नहीं की गई, इसी के विरोध में आज हिन्दू युवा मंच के कार्यकर्ताओं ने रिसाली नगर निगम का घेराव कर महापौर को चेतावनी दी। इस कार्यक्रम की अगुवाई प्रदेश संयोजक गोविंद राज नायडू जी की अनुशंसा पर अध्यक्ष कृष्णा चौहान एवं सुरेंद्र जैन ने की, जबकि कार्यक्रम प्रभारी की भूमिका रविकान्त साहू, संजय जाल एवं विशाल महानंद ने निभाई। अध्यक्ष कृष्णा चौहान ने कहा कि यदि एक महीने के भीतर निगम प्रशासन द्वारा माँगों पर ठोस कदम नहीं उठाए गए तो हिन्दू युवा मंच सड़कों पर प्रचंड प्रदर्शन करेगा।

आंदोलन में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष कुमार नायर, महामंत्री राजेश शर्मा, जिला मंत्री अमित पुरोहित, भिलाई महानगर अध्यक्ष कमल रणदीवे, वैशाली नगर अध्यक्ष अजय यादव, अमिताभ वर्मा, भूषण साहू, राहुल, रामा, प्रिंस तिवारी, प्रिंस साहू, दीपक, थामेष, समीर, रुद्र, नीरज, जय देवांगन, राज गुप्ता, बैजनाथ, रघु नायडू, धर्मेंद्र, भीम जैन, राहुल जैन, सावन श्रीवास्तव, राजा देवांगन, दीपक चंद्राकर, गजेन्द्र साहू, गोपाल यादव, राजकुमार चेलक, विक्की साहू, राघव वर्मा, विकास तांडी, शिवांश वैष्णव, अंकित दुबे, पंकज चौधरी, बैद्यनाथ ठाकुर, अमित सिंह, नोगेश साहू, शुभम चंद्राकर, सुमित भारती, किशन कुर्रे, बल्ला, भावेश अग्रवाल, निरंजन सिंह राजपूत, रोशन सिंह राजपूत, रवि देशमुख, अर्पित बरनवाल, सुमित निर्मलकर, इशांत डहरवाल, साईं सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस प्रदर्शन को लेकर रिसाली नगर निगम क्षेत्र में नागरिकों ने भी एकजुट होकर समर्थन व्यक्त किया और हिन्दू युवा मंच की माँगों को आम जनता की आवाज़ बताया

@kcgnews
Author: @kcgnews

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
मतदान सर्वेक्षण
3
Default choosing

Did you like our plugin?