महामहिम राज्यपाल रमेन डेका आज खैरागढ़ जिले के प्रवास पर
खैरागढ़, 24 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका सोमवार 25 अगस्त को खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के एक दिवसीय प्रवास पर पहुँचेंगे।
कार्यक्रम अनुसार राज्यपाल श्री डेका पूर्वान्ह 12 बजे राजभवन, रायपुर से प्रस्थान कर इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय (आईकेएसवी) खैरागढ़ स्थित नवीन अतिथि गृह पहुँचेंगे। दोपहर 12:30 बजे वे विश्वविद्यालय परिसर स्थित मूर्ति कला केंद्र का अवलोकन करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 1 बजे भोजन उपरांत ग्राम प्रवास हेतु रवाना होंगे।
राज्यपाल का काफिला दोपहर 2:30 बजे ग्राम सोनपुरी पहुँचेगा, जहाँ वे स्थानीय प्रमुख नागरिकों से भेंट करेंगे। इसके बाद 3:15 बजे ग्राम चंदैनी में स्व-सहायता समूहों एवं शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों से रूबरू होंगे।
दौरे के उपरांत राज्यपाल श्री रमेन डेका सायं 4:15 बजे रायपुर स्थित राजभवन के लिए प्रस्थान करेंगे।
