जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे पूरे भारत देश में यह गाना फेमस करने वाले, सनातन प्रेमी को जगाने वाले आज खुद ही कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने को लेकर उनके चाहने वाले सोशल मीडिया में तरह-तरह के कमेंट गाली गुपातार लिख रहे हैं.
कन्हैया मितल(Kanhaiya Mittal)
क्या सच में Kanhaiya Mittal कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करेंगे उन्होंने कहा है कि राम एक पार्टी के नहीं है आपको बता दे कि अभी कुछ ही महीने में हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने को है और इसी बीच भारतीय जनता पार्टी को जोरदार झटका लगा है आपको बता दे कि पूरे भारत देश में एक चर्चित कम समय में चर्चित होने वाले कन्हैया मित्तल खूब सुर्खियों में थे.
उनका जो गाना था जो राम को लाया है हम उनको लाएंगे यह लोगों को भारतीय जनता पार्टी विधानसभा और लोकसभा में खूब इस्तेमाल किया और सरकार भी बनाई लेकिन अब इसी गाना के जो रचयिता थे Kanhaiya Mittal वह भारतीय जनता पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने की ओर अग्रसर है.
BJP Vs Congress
आपको बता दे की भजन गायक Kanhaiya Mittal कांग्रेस में क्या शामिल होंगे पंचकूला सीट से भाजपा के टिकट पर वह चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन भाजपा ने यहां से अन्य ज्ञानचंद गुप्ता को दोबारा टिकट दिया है आपको बता दें कि Kanhaiya Mittal यह वही गायक है जिन्होंने 2022 में उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले ही जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे यह गाना गया था.
और लोकसभा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को कई राज्यों में डबल इंजन की सरकार बनाने को मजबूर कर दिया था और लोगों ने यह गाना को जोरदार चलाया अपना टाइटल अपना लोगों चला कर लोगों को सनातन की ओर आगे बढ़ाने के लिए जागृत किया कन्हैया कुमार लोगों का एक प्रेरणा स्रोत बना हुआ था.
हिंदू सनातन धर्मं
और यह हिंदू सनातन को बढ़ाने के लिए लोगों को एकजुट करने के लिए एक गाना का उपयोग किया था और यही से ही जब भारतीय जनता पार्टी ने टिकट देने की बात नहीं कि उसके बाद कांग्रेस पार्टी में ज्वाइन करने की अटकलें सामने आ रही है आपको बता दे की Kanhaiya Mittal ने कहा है कि मैं भाजपा से कभी भी टिकट की उम्मीद नहीं किया था.
हम सभी सनातनी के लिए काम करते हैं और सनातन के लिए काम करेंगे मैं कांग्रेस में शामिल होने जा रहा हूं और शामिल जब होऊंगा तब होऊंगा अभी मैं समय और तारीख तय नहीं किया है मैंने लोगों से गुजारिश किया हूं कि एक दल को सनातन का प्रतीक क्यों समझ रहे हैं सनातन तो हर दिल के जगह में है और राम किसी एक पार्टी का नहीं है कब शामिल होंगे यह अभी तय नहीं किया गया है.
अभी कुछ भी नहीं कह सकते हैं और दूसरी बात भाजपा भारतीय जनता पार्टी से मुझे कोई नाराजगी नहीं है हम सनातनी के लिए काम करते हैं और काम करते रहेंगे हमें किसी की सनातन की दिल की जरूरत नहीं है हम हमेशा हिंदू सनातन के लिए काम करेंगे आपको बता दें कि यह जो Kanhaiya Mittal ने 4 अगस्त को चंडीगढ़ के सेक्टर स्थित अग्रवाल भवन के में पदयात्रा शुरू की थी और इसी यात्रा में 278 किलोमीटर की थी और 12 दिनों में यह यात्रा जो थी वह अवरोही पहुंचे थे.
Kanhaiya Mittal ने भी कई बार ऐसे फेरी लगाकर सामान बेचा है
इस कार्यक्रम में कई महान अतिथि लोग शामिल हुए थे आपको बता दे इनके पिता आसपास के क्षेत्र में नमकीन बेचा किया करते थे वह 7 साल की उम्र में ही मित्तल ने भजन गाना शुरू कर दिया था और वह अपने घर के आसपास भीड़ वाले इलाके में मंदिरों में जाकर कीर्तन और जागरण किया करते थे महज उम्र 15 साल की उम्र तक फ्री में भजन गया और यह Kanhaiya Mittal दसवीं क्लास में जब वह अच्छे नंबर से पास हुए तो आईपीएस अफसर बनने का एक सपना देखा था.
लेकिन इसके बाद जब उनके भजनों को लोग पसंद करने लगे अपना टाइटल समझने लगे लोग सोशल मीडिया में गाना को शेयर करने लगे तो 2015 के पास उन्होंने भजन गाना शुरू किया और उसके बाद जब यह लोगों के बीच में टाइटल बने
प्रेरणाश्रोत बनने लगे तो वह पैसे लेकर भजन जगराता यह सिलसिला शुरू किया
कम समय पर ही यह पूरे भारत देश में एक टाइटल के रूप में उभरने लगे लेकिन जैसे ही सोशल मीडिया में बात पता चला कि Kanhaiya Mittal बीजेपी पार्टी छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन करने वाले हैं लोगों का सब्र फूटने लगा और लोग दोगले प्रवृत्ति के इंसान और राम का नहीं हुआ बीजेपी नहीं ऐसे कमेंट अपना विचार लिखकर लोग पर अपना फेसबुक सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में लिखकर शेयर कर रहे हैं.
जैसे ही Kanhaiya Mittal को इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने भी सोशल मीडिया में अपना बात रख रहे है कि राम किसी एक पार्टी का नहीं और सनातन किसी एक पार्टी का नहीं मुझे क्या करना चाहिए और क्या नहीं मैं किसी जनता और किसी के कहने पर नहीं करूंगा लेकिन जो पार्टी जॉइन करूंगा वह अभी उसका समय फिक्स नहीं हुआ है समय आने पर लोगों को जरूर पता चल जाएगा