चर्चित Kawardha कांड बड़ा एक्शन कवर्धा के तत्कालीन एसपी और कलेक्टर को हटाया गया इसके साथ-साथ रेंगाखार थाने के पूरे स्टाफ को किया गया लाइन अटैच इसके साथ एएसआई कुमार मंगलम और जो सोशल मीडिया में एक छात्रा को मारते हुए दिख रही आरक्षक अंकिता गुप्ता को भी किया गया सस्पेंड किया गया हैं आपको बता दे की बड़ी खबर सामने आ रही है कि कवर्धा कांड के बाद कबीरधाम जिले के तत्कालीन एसपी अभिषेक पल्लव और कलेक्टर जन्मेजय महोबे को हटा दिया गया है.
Kawardha : कांग्रेस पार्टी पहुंचकर अपनी मांगे रख रहे
कांग्रेस पार्टी के सभी नेता और पूर्व सीएम भूपेश बघेल के साथ कई विधायक मौके पर पहुंचकर अपनी मांगे रख रहे थे तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए और सरकार अपना बचाव रखते हुए कवर्धा के एसपी और कलेक्टर को हटा दिए आपको बता दे कि गोपाल वर्मा को अब कबीरधाम का कलेक्टर बनाया गया है इसके साथ वहां के एसपी राजेश कुमार अग्रवाल जो अब एसपी की कमान संभालेंगे.
कवर्धा के लोहड़ीडीह हत्याकांड के बाद राजनांदगांव आईजी ने शुक्रवार को बड़ा एक्शन लिया है इसके बाद एएसआई कुमार मंगलम और महिला आरक्षक अंकिता गुप्ता को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है और इसके साथ-साथ रेंगाखार थाने के निरीक्षक सहित वहां के पूरे स्टाफ 23 कर्मी जो थे सभी को लाइन अटैच कर दिया गया है विपक्ष की पार्टी के ऐसा विरोध और तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है.
Kawardha लाइन अटैच का आदेश
लाइन अटैच का आदेश सीधे तौर पर लिखा है और ग्रामीणों ने वैधानिक तरीके से गिरफ्तारी और इसके साथ-साथ विवेचना में लापरवाही का पूरी तरीके से पुलिस प्रशासन पर लगाया है और वहां के कलेक्टर ,अधिकारी पर भी आरोप लगाया गया है जिसके कारण इतना बड़ी तनावपूर्ण माहौल और इतनी बड़ी घटना जो सामने आया है आपको बता दे की जिसकी हत्या हुई है.
प्रशांत साहू उसकी मां अंतिम संस्कार में शामिल हुई है और वह खुले तौर पर अपनी बात रखी की पुलिस ने मुझे नंगा करके पीटा है और जेल से अपने बेटे की अंतिम संस्कार में पहुंची उसकी मां उन्होंने सीधे तौर पर अपनी बात रखी की पुलिस कस्टडी में ही मेरे बेटे की मौत हुई है और उसे पुलिस वालों ने बलपूर्वक उनके साथ रात भर मारपीट किए हैं आपको बता दे कि प्रशांत साहू के अंतिम संस्कार में उसकी मां ने खुले तौर पर गंभीर आरोप लगाया है.
Kawardha पुलिस वालों ने मुझे भी कपड़े उतार कर मारे
और यह भी कहा है कि पुलिस वालों ने मुझे भी कपड़े उतार कर मारे हैं प्रशांत साहू के साथ-साथ उनके परिवार को पुलिस ने पूरे अपने कस्टडी में लिया था और प्रशांत साहू की अंतिम संस्कार में उसकी मां को लेकर पुलिस की टीम पहुंची थी जहां भूपेश बघेल भी और अन्य जिले के विधायक, पूर्व मंत्री भी पहुंचे थे जमीन पर बैठकर प्रशांत साहू की मां रोती बिलखती रही और अपने बेटे को याद कर रोती रही उसकी मां ने कहा है कि खून की मुझे उल्टियां हुई है और मेरे शरीर के कई हिस्से में चोट के निशान है पूरे बदन शरीर में दर्द है.
मैंने अपने आंखों से देखा ऐसा मंजर की Kawardha पुलिस वाले सभी को दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहे थे और जो भी दिखते सभी को मार रहे थे कई गांव वालों के उंगलियां शरीर के कई हिस्से मे चोट है किसी के हाथ पैर टूटे हैं तो किसी के सर फूटे हैं लेकिन सभी को पुलिस वाले सामने आने नहीं दे रहे हैं और लोग डर के कारण सामने नहीं आ रहे हैं मेरे हाथ पैर सभी जगह चोंट के निशान है.
गले में पट्टे का निशान है
गले में पट्टे का निशान है मुझे बल पूर्वक Kawardha पुलिस वाले मारते ले गए हैं और मुझे कपड़े निकाल कर मारे हैं यहां तक आपको बता दे की जो प्रशांत साहू है उसकी मां सरस्वती बाई ने सीधे तौर पर कहा है कि मुझे मुआवजा नहीं चाहिए मुझे मेरे बेटे को सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए मैं पैसे को लेकर क्या करूंगी आपको बता दे की प्रशांत साहू के भाई दीपक साहू ने भी अपनी बात रखी है.
कि मेरे भाई को बेरहमी से पीटे हैं और ऐसा किसी के साथ नहीं होना चाहिए इसलिए मैं सभी समाज के लोगों से और Kawardha की जनता से मैं विनती करता हूं कि मुझे न्याय दिलाए इसके साथ-साथ Kawardha के तत्कालीन एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा है कि जो आरोपी था जिसकी हत्या हुवा है जो लोग कर रहे हैं उसे मिर्गी की बीमारी था और इसी कारण उसकी मौत हुई है.
वह पहले से ही बीमार से जूझ रहा था
वह पहले से ही बीमार से जूझ रहा था उसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल लेकर इलाज के लिए लेकर गए थे इसके बाद उसे जेल ले गए जहां ज्यादा तबियत बिगड़ने के कारण उसे तुरंत ही अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई है और सोशल मीडिया में कई वीडियो अब सामने आ रहे हैं लोग शेयर कर रहे हैं कि कैसे पुलिस वाले लोग दौड़ा-दौड़ा कर वहां की जनता को पीट रहे हैं.
और कई पीटने मारने पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है इसके बाद Kawardha पुलिसकर्मी एक लड़की एक लड़के और कुछ लोगों को जो दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहे हैं उसको अब वहां के लोग सोशल मीडिया में शेयर कर रहे हैं देख रहे हैं कि पुलिस वाले की पीटने के बाद वहां के जनता कैसे चिल्ला चिल्ला कर अपने बचने की की गुहार लगा रहे हैं रो रहे हैं.
पुलिस वाले डंडे बरसाए जा रहे
Kawardha पुलिस वाले डंडे बरसाए जा रहे हैं किसी पर रहम नहीं कर रहे हैं कुछ कुछ वीडियो में ग्रामीणों को तो भी मारते हुए दिख रहे हैं वायरल वीडियो के बाद लड़की पर जो पुलिस वाले ने डंडा बरसाई है उसे सस्पेंड कर दिया गया है और वीडियो में पुलिस वाले कह रहे हैं कि मारो मारो वीडियो यह तेजी से वायरल हो रहा है समाज के लोग वहां बैठे हैं और एक-एक करोड़ रुपये मुवाजे की मांग कर रहे हैं.
आपको बता दे की साहू समाज के जिला महामंत्री धर्म साहू ने बताया कि समाज में बैठक किए हैं और एसपी अभिषेक पल्लव को तुरंत ही सस्पेंड करने और थाना प्रभारी के खिलाफ एफआईआर की मांग करने की बात रखे हैं और यहां तक जो मृतक के परिवार है उसे एक-एक करोड़ रुपए मुआवजा देने की बात रखे हैं राज्यपाल और सरकार को हम लेटर लिखकर अपनी मांग रखे हैं अगर मांग पूरी नहीं होते तो हम सभी उग्र आंदोलन करेंगे.
भूपेश बघेल ने भी अपना पोस्ट में लिखे है की
Kawardha भूपेश बघेल ने भी अपना पोस्ट में लिखे है की रील बनाने वाले पुलिस कप्तान हीरो बन रहे हैं है और अपने रील बनाने के शोक में ही लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पिटवा रहे हैं और खुद ही हत्यारा है प्रशांत साहू का कांग्रेस पार्टी भी इस हत्या में कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते हैं कांग्रेस पार्टी के विरोध और तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए सरकार ने यह कार्रवाई किए हैं.
भूपेश बघेल ने सीधे तौर पर कहा है कि गांव में पहले 4 दिन में दो हत्या कैसे हूवा फिर पुलिस कस्टडी में ही प्रशांत साहू की मौत कैसे हुई उसके शरीर को खुले तौर पर हम दिखा सकते हैं कि इतने चोंट के निशान कैसे हैं उनके शरीर के ऐसे कोई जगह नहीं है कोई अंग नहीं है जहां चोट के निशान नहीं है ऐसी दर्दनाक मौत कैसे हुई है पूरे चौड़े चौड़े पट्टे के निशान है.
पूरे शरीर पर लाल निशान उपके हुए हैं पट्टे की निशान
पूरे शरीर पर लाल निशान उपके हुए हैं पट्टे की निशान, पाइप के निशान है यह निशान आखिर क्या दिखाता है भूपेश बघेल ने कहा कि इतना बेरहम पुलिस कैसे हो सकती है और इतना पुलिस कैसे मार सकते हैं उसके निशान ही बता रहे हैं कि पुलिस वालों ने इतना बलपूर्वक उसे मारा है कोई सुनने के लिए नहीं आ रहा है और भी जो जेल में बंद है कई ऐसे लोग हैं जिसकी हालत अभी बहुत खराब है.
Kawardha कई लोग वहां चल फिर नहीं पा रहे हैं उसका भाई अपना खुद निशान दिखा रहा है और जिसकी हत्या हुई उसकी मां अपने बेटे के अंतिम संस्कार में पहुंची उसकी मां भी ढंग से नहीं चल पा रही है यह बलपूर्वक हत्या मारपीट नहीं है तो और क्या है