जनता बेहाल अपराध का गढ़ बना खैरागढ़।
खैरागढ़ जिले में अब IPS अंकिता शर्मा जी के पोस्टिंग समय जो अपराध में कमी आई थी।उसे खैरागढ़ की जनता अब फिर से याद करने में मजबूर हो गए है।बीते कुछ महीनों से KCG जिले में अपराध बढ़ रहा हैं।ऐसा कोई गली मोहल्ले नहीं बचा हैं जहा अवैध शराब की तस्करी, सट्टा बाजी, जुवा, अवैध कबाड़ी की दुकान सुर्खियों में हैं।
https://youtu.be/aNQM5kexOcc?si=JyS1w2zSCK8nj7MD
खैरागढ़ के किल्ला पारा में अवैध तरीके से कबाड़ी के नाम से भी कई बार शिकायत किया गया हैं, बंद करवाने को लेकर लेकिन प्रशासन के द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया।खैरागढ़ के वर्तमान विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा के निवास स्थान के कुछ ही दूरी पर अम्लीपारा में खुले तौर पर अवैध तरीके से खुलेआम शराब बेचने की शिकायत आ रहा हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रहा हैं।
https://kcgnews.com/archives/6451
आपको बता दे की खैरागढ़ से कुछ ही दूरी पर बाजार अतरिया में खुलेआम प्रशासन की धज्जियां उड़ाते हुवे बीच मार्केट में शराब बेच रहे हैं।पुलिस प्रशासन का कोई डर नहीं हैं।KCG जिले में अवैध शराब की तस्करी शराब भट्टी से ही बढ़ी आसानी से कोचिया को उपलब्ध किया जाता हैं।
जबकि एक व्यक्ति को 4पव्वा ही देने की बात कही जाती हैं लेकिन ऐसे बोरी भरकर कोचियों को आसानी से दिया जा रहा हैं एक के बाद एक कोचिया लाईन से अपने समय का इंतजार करते हैं और उसे शराब भट्टी के द्वारा उपलब्ध कराई जाती हैं जिसे KCG जिले के आसपास गांव में अवैध तरीके से खपाया जाता हैं।
आपको बता दे की खैरागढ़ के वर्तमान विधायक के घर के नज़दीक चंद्राकर ऐंगरोल हैं जिसके कारण आसपास के नगर वाशी आए दिन ऐंगरोल के आड़ में अवैध चखना सेंटर चला रहा हैं नजदिक में ही सरकारी स्कूल और अतिरिक्त पुलिस केंद्र हैं।
सुबह से ही चखना सेंटर खुल जाता हैं जो रात तक चलता हैं भीड़ जमा रहता हैं शराब प्रेमियों का अड्डा बना हुवा रहता हैं।आसपास खुले मैदान के कारण लोग अपनी सुविधा को देखते हुवे पहुंचते हैं
शिकायत आने के बाद प्रशासन को अवगत कराए थे लेकिन जुर्माना लगाकर छोड़ दिए उसके बाद फिर से यही हाल पहले जैसे हो गया।
विधायक को भी कई बार अवगत करवा चुके हैं लेकिन कोई कार्यवाही नही खामयाजा जनता को भुगतना पड़ रहा हैं।खैरागढ़ जिले में आहता निर्माण नहीं हुआ हैं फिर भी दर्जन भर चखना सेंटर के आड़ में पुलिस प्रशासन, आबकारी विभाग ने नाक के नीचे खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुवे अवैध तरीके से शराब पिलाई जा रही हैं।
चखना सेंटर वालो से जब सवाल जवाब किया गया तो बोले की सभी लोग चला रहे हैं इसी कारण हम भी शराब पिला रहे हैं।सट्टेबाज भी मैदान में खुले तौर पर अपना हाथ मजबूत कर प्रशासन का धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं
अचानक खैरागढ़ में बढते हुवे अपराध को याद कर नगरवाशी IPS अंकिता शर्मा को याद करने लगे हैं।
मैडम के रहते खैरागढ़ जिले में अपराध में कमी आई थी लेकिन अब अवैध शराब, सट्टा खिलाने वाले, कबाड़ का धंधा करने वाले, चाकू बाजी करने वालों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं।अब आगे देखते हैं की प्रशासन के द्वारा क्या एक्शन लिया जाता हैं।