खैरागढ़। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार 3 सितंबर को बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला पटवारी संघ के अध्यक्ष पटवारी धर्मेंद्र कांडे को 9 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया।
ग्राम डोकराभांठा निवासी किसान से पर्चा और फौती उठाने के नाम पर 10 हजार की मांग की गई थी। किसान की शिकायत पर एसीबी ने जाल बिछाया और न्यायालय परिसर के सामने स्थित अस्थायी कार्यालय से पटवारी को पकड़ लिया।
एसीबी डीएसपी राजेश चौधरी ने बताया कि शिकायत मिलते ही त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
यह कार्रवाई जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की बड़ी सफलता मानी जा रही है।






