Explore

Search

May 3, 2025 9:25 am

खैरागढ़ : मीराबाई चौक मुद्दे पर भूपेश बघेल से हुई गंभीर चर्चा, मिशन संडे टीम ने किया भव्य स्वागत

खैरागढ़। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को ज़ोरदार स्वागत किया गया। यह आयोजन ‘मिशन संडे’ टीम के संयोजक एवं विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन के नेतृत्व में और क्षेत्रीय विधायक यशोदा वर्मा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

भूपेश बघेल मजदूर दिवस के अवसर पर ग्राम अवेली में आयोजित ‘बोरे-बासी महोत्सव’ एवं विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। उनके खैरागढ़ आगमन पर ग्राम सलोनी चौक में फूल-मालाओं और पटाखों के साथ भव्य स्वागत किया गया, जिसके पश्चात एक भव्य बाइक रैली के माध्यम से उन्हें कार्यक्रम स्थल स्कूल चौक, ग्राम अवेली लाया गया।

इस आयोजन में मिशन संडे टीम के साथ नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, डॉ. भरत द्वाज, भरत चंद्राकर, रविंद्र सिंह गहेरवार, महेश यादव, भूपेंद्र वर्मा, सूर्यकांत यादव, पूरन सारथी, शेखरदास, राहुल बंजारे, हिमांचल सिंह, भुखन बंजारे, कमलेश यादव, गेंदलाल कुरे, संतोष वर्मा, उमेश कोडले, नागेश्वर शाहू, कौशल शाहू, मोहित शाहू, टोमेन्द्र, परस राम, देवेंद्र शाहू, संदीप सिरमौर, कोमल वर्मा, दिनेश वर्मा, देवेंद्र तोड़े, हरजीत सिंह, गोलुपाल, सूरज देवांगन, यतेन्द्रजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे।

इस दौरान मीराबाई चौक में हुई तोड़फोड़ के मुद्दे को लेकर गंभीर चर्चा हुई। मिशन संडे टीम के संयोजक मनराखन देवांगन ने पूर्व मुख्यमंत्री के समक्ष इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाया और संबंधित दस्तावेजों की प्रतियां उन्हें सौंपीं। उन्होंने आग्रह किया कि यदि भविष्य में मीराबाई चौक में पुनः मूर्ति स्थापना को लेकर कोई आंदोलन होता है, तो उसमें भूपेश बघेल की भी सहभागिता सुनिश्चित की जाए।

कार्यक्रम के समापन पर भूपेश बघेल ने क्षेत्रीय जनता और कार्यकर्ताओं के उत्साह और समर्थन के लिए आभार जताया और मीराबाई चौक मामले पर जल्द ही उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

@kcgnews
Author: @kcgnews

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
मतदान सर्वेक्षण
2
Default choosing

Did you like our plugin?