खैरागढ़ थाना क्षेत्र में साईं मंदिर के पास आरक्षक से मारपीट कर फरार हुए आरोपियों को खैरागढ़ पुलिस ने दुर्ग से गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल (भा.पु.से.) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नितेश कुमार गौतम, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती आशा रानी और थाना प्रभारी/साइबर सेल प्रभारी श्री अनिल शर्मा के नेतृत्व में की गई।
घटना का विवरण:
दिनांक 18 मार्च 2025 को खैरागढ़ के साईं मंदिर के पास ड्यूटी पर तैनात आरक्षक मुकेश कुमार ध्रुव के साथ अश्लील गाली-गलौच व मारपीट की गई थी। घटना में दो केटीएम मोटरसाइकिलों और एक स्कूटी में सवार युवक-युवती शामिल थे। मारपीट के दौरान वीडियो भी बनाया गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल करने की कोशिश थी।
इस घटना पर खैरागढ़ थाना में अपराध क्रमांक 83/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धाराएं 296, 126(2), 121(1), तथा 3(5) BNS एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई थी।
मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी:
लगातार फरारी के बाद, 16 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी पदमनाभपुर (दुर्ग) में छिपे हुए हैं। तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया:
- शुभम मिश्रा, उम्र 29 वर्ष, निवासी आनंद विहार फेस-1, बोरसी, पदमनाभपुर, दुर्ग।
- आरती उर्फ दीपिका मिश्रा, उम्र 27 वर्ष, शुभम मिश्रा की पत्नी।
- विशाल राजपूत, उम्र 24 वर्ष, निवासी डिपरापारा, छुईखदान।
गिरफ्तार आरोपियों को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
