Explore

Search

August 30, 2025 12:29 pm

खैरागढ़ का बेटा, बक्सी स्कूल का सितारा — जापान ने भेजा आमंत्रण

खैरागढ़, 9 जून 2025। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ नगर के पीएम श्री डॉ. पदुमलाल पुन्नालाल बक्शी शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी/हिंदी माध्यम विद्यालय के छात्र खोमन (पिता: उभेराम) ने अपनी प्रतिभा के दम पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खैरागढ़ का नाम रोशन कर दिया है।

खोमन का चयन जापान सरकार के प्रतिष्ठित “सकुरा साइंस हाई स्कूल प्रोग्राम 2025” के लिए हुआ है। यह कार्यक्रम विश्व भर के मेधावी छात्रों को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नए अनुभवों और नवाचारों से परिचित कराने के लिए आयोजित किया जाता है।

वर्तमान में कक्षा 12वीं (बायोलॉजी संकाय) के छात्र खोमन की इस बड़ी उपलब्धि के पीछे इन्स्पायर-मानक कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी श्री संजय श्रीवास्तव (व्याख्याता, भौतिकी) एवं उनकी मार्गदर्शक शिक्षिका श्रीमती पायल मेशराम का विशेष योगदान रहा है।

खोमन का चयन भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (DST), नई दिल्ली द्वारा किया गया है। इससे पहले भी खोमन ने नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय इन्स्पायर मॉडल प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व कर अपनी वैज्ञानिक सोच का परिचय दिया था।

खोमन ग्राम भरधाकला का निवासी है, और उसकी इस सफलता पर जिला कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी व स्कूल प्राचार्य ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएँ दीं। जिले भर में इस समाचार से छात्रों और शिक्षकों में उत्साह का माहौल है।

अब खोमन जापान में आयोजित इस कार्यक्रम में विश्व के अन्य प्रतिभाशाली छात्रों के साथ मिलकर आधुनिक विज्ञान और तकनीकी शोध कार्यों को नजदीक से देखेगा और सीखने का अवसर प्राप्त करेगा।

बक्सी स्कूल के शिक्षकों का कहना है कि खोमन की यह सफलता पूरे विद्यालय और खैरागढ़ के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण है। यह साबित करता है कि सपने अगर बड़े हों और मेहनत सच्ची हो तो कोई भी मंच दूर नहीं।

@kcgnews
Author: @kcgnews

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
मतदान सर्वेक्षण
3
Default choosing

Did you like our plugin?