शिक्षा के क्षेत्र में समर्पण और संघर्ष की मिसाल बने खैरागढ़ निवासी मान बहादुर कार्की ने एक बार फिर यह सिद्ध किया है कि लगन और ईमानदारी से किए गए प्रयास कभी व्यर्थ नहीं जाते। सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने 12 विद्यार्थियों को UGC-NET में सफलता दिलाई, वहीं 10 छात्रों ने उनके मार्गदर्शन में Ph.D. की उपाधि प्राप्त की।
“व्हाइट हाउस” नामक छोटे से किराए के कमरे से शुरू हुआ उनका शिक्षण कार्य आज छात्रों के लिए प्रेरणा का केंद्र बन गया है। कार्की न केवल शिक्षक हैं, बल्कि मार्गदर्शक और जीवन मूल्यों के संप्रेषक भी हैं। उनकी शिक्षण शैली के कारण अनेक विद्यार्थी देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में प्राध्यापक एवं शोधार्थी के रूप में कार्यरत हैं।
मान बहादुर कार्की का यह योगदान खैरागढ़ को शिक्षा के मानचित्र पर नई पहचान दिलाने वाला है।




