Explore

Search

August 30, 2025 12:14 pm

केसीजी जिले में अवैध शराब परिवहन पर पुलिस की बड़ी कार्यवाहीतीन आरोपी गिरफ्तार, लाखों की शराब व स्कूटी जब्त

Khairagarh: जिले में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में दिनांक 28 अप्रैल को खैरागढ़ पुलिस ने नंदकट्ठी से जालबांधा की ओर अवैध शराब ले जा रहे दो व्यक्तियों को पकड़ने में सफलता हासिल की।

सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल (आईपीएस), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार गौतम तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ श्रीमती आशा रानी के मार्गदर्शन में पुलिस टीम व साइबर सेल ने शनि मंदिर चौक, शेरगढ़ में नाकाबंदी की। कुछ समय बाद एक स्कूटी जुपिटर में दो व्यक्ति आते दिखे, जिन्हें रोककर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम धनराज बंजारे (ग्राम पवनतरा) व अजय बंजारे (ग्राम जालबांधा) बताए।

तलाशी के दौरान स्कूटी की डिग्गी से 60 नग गोवा स्पेशल व्हिस्की (अंग्रेजी शराब), और बैग से 90 नग शोले देशी प्लेन शराब बरामद की गई। जब्त शराब की कुल मात्रा 27 लीटर (10.800 लीटर अंग्रेजी व 16.200 लीटर देशी) आंकी गई, जिसकी कुल कीमत लगभग ₹72,000 आंकी गई। इसके अलावा ₹1,00,000 की स्कूटी व ₹5,000 कीमत का मोबाइल भी जब्त किया गया। कुल जप्ती की राशि ₹1,19,400 बताई गई है।

पुलिस ने पूछताछ में पाया कि दोनों आरोपी संतोष सोनवान नामक व्यक्ति के कहने पर यह शराब बिक्री हेतु ले जा रहे थे। संतोष सोनवान पर पहले से निगरानी रखी जा रही थी। आरोपियों ने माना कि वे मजदूरी के रूप में शराब का परिवहन कर संतोष सोनवान को पैसा देते थे। किसी भी आरोपी के पास शराब परिवहन का वैध लाइसेंस नहीं था।

पुलिस ने तीनों आरोपियों—संतोष सोनवान, धनराज बंजारे और अजय बंजारे—को गिरफ्तार कर धारा 34(2), 42 छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम एवं धारा 111(2) बी.एन.एस. के तहत न्यायालय में पेश किया। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

@kcgnews
Author: @kcgnews

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
मतदान सर्वेक्षण
3
Default choosing

Did you like our plugin?